India England Test में टीम इंडिया ने बर्मिंघम में 336 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रचा, गिल के दोहरे शतक और आकाशदीप के 6 विकेट से शानदार जीत।

बर्मिंघम में टीम इंडिया को मिली पहली जीत, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया

India England Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में 336 रनों से हराते हुए बर्मिंघम के मैदान पर इतिहास में पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया पांच टेस्ट मैच की सीरीज में बराबरी पर पहुंच गया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 5 विकेट से हराया था।

271 पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पारी

टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 608 रनों के पहाड़ नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की दूसरी पारी लंबी नहीं चल सकीऔर 271 रन पर इंग्लैंड की दूसरी पारी सिमट गई। तीन विकेट पर 72 रन से अपनी पारी की पांचवें दिन शुरुआत करने वाली इंग्लैंड की टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इंग्लैंड को पांचवें दिन बारिश से उम्मीद थी। बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल 90 मिनट देरी से जरूर शुरू हुआ लेकिन इसके बाद खेल शुरू होने पर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। एक के बाद एक लगातार विकेट गंवाने के कारण इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने 336 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।

कभी वेटर का कार्य करते थे रणवीर सिंह, आज मनाएंगे रणवीर सिंह अपना 40 वा जन्मदिन

परमाणु परीक्षण रोकने को तैयार नहीं ईरान -अमेरिका

ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे ब्राज़ील

भारतीय प्रधानमंत्री ने की अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात, अर्जेंटीना के राष्ट्रपिता को भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

आकाशदीप को मिले 6 विकेट

दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में इंग्लैंड के सभी विकेट मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के खाते में गए थे। दूसरी पारी में भी तेज गेंदबाज आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के आधे से ज्यादा विकेट प्राप्त किये। दूसरी पारी में आकाशदीप ने 6 विकेट प्राप्त किये जबकि रवींद्र जडेजा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

कप्तान गिल रहे मैन ऑफ द मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान के द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच का अवार्ड दिया गया। भारतीय कप्तान गिल ने इस मैच में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में खूब रन बनाए थे। पहली पारी में भारतीय कप्तान की गिल ने दोहरा शतक जमाते हुए 269 रनो की बड़ी पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 161 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इस तरह भारतीय कप्तान ने इस मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर 430 रन बनाए।

India England Test में टीम इंडिया ने बर्मिंघम में 336 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रचा, गिल के दोहरे शतक और आकाशदीप के 6 विकेट से शानदार जीत।
India England Test में टीम इंडिया ने बर्मिंघम में 336 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रचा, गिल के दोहरे शतक और आकाशदीप के 6 विकेट से शानदार जीत।
भारत ने की सीरीज में बराबरी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है। दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैच की इस सीरीज में बराबरी कर ली है। इससे पहले खेले सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच होने वाला तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में बराबरी पर रहने के कारण दोनों ही टीम आने वाले मुकाबले को अपने पक्ष में करते हुए सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम के द्वारा बर्मिंघम के मैदान पर इतिहास की पहली जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं।

लॉर्ड्स पर होगी बुमराह की वापसी

दोनों टीमों के बीच 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होना तय बताया जा रहा है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया के द्वारा अब तक कुल 19 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 12 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है जबकि तीन मैच टीम इंडिया जीतने में सफल रही है। भारत के  द्वारा खेले गए कल मुकाबले में से चार मुकाबले अब तक इस मैदान पर ड्रॉ रहे हैं।

 

इंग्लैंड में भारत की सबसे बड़ी जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया के द्वारा इंग्लैंड पर दर्ज की गई यह बड़ी जीत अब तक की सबसे बड़ी जीत बन गई है। रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1986 में भारतीय टीम के द्वारा लीड्स के मैदान में 289 रन से जीत दर्ज की गई थी। इसी के साथ-साथ बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया के द्वारा अपने इतिहास में पहली जीत दर्ज की गई। इससे पहले कभी भी भारतीय टीम के द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में बर्मिंघम के मैदान पर जीत का स्वाद नहीं चखा गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *