India Pakistan Ceasefire : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर बयान दिया गया। जिसके बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने केंद्र सरकार के ऊपर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इसे लेकर भारतीय प्रधानमंत्री को संसद में जवाब देना चाहिए। विपक्षी पार्टी की यह भी मांग है कि संसद में भारतीय प्रधानमंत्री के अतिरिक्त दूसरे नेताओं के द्वारा जवाब दिया जाना उचित नहीं होगा। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने इसे लेकर केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे हैं और उनका कहना है कि इसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी को संसद में देना चाहिए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम उनकी कोशिश के कारण हुआ था। भारत और पाकिस्तान को व्यापार की धमकी देने के बाद दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे। दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पाकिस्तान की गुजारिश पर हुआ था।
एशियाई क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक में भाग नहीं लेगा बीसीसीआई; एशिया कप को लेकर हो सकता है फैसला
अमेरिका के राष्ट्रपति ने किया दावा- जल्द खत्म होगा ब्रिक्स संगठन
ट्रंप ने फिर किया दावा मैंने रुकवाया भारत-पाक संघर्ष
पहलगाम हमले की चीन ने की निंदा; भारत में उठाया था शंघाई सहयोग संगठन में आतंकवाद का मुद्दा
कांग्रेस ने पूछे केंद्र सरकार से तीन सवाल
डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दिए गए बयान के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार से तीन सवाल किए गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर क्या वास्तव में डोनाल्ड ट्रंप ने करवाया? क्योंकि वह इसका 24 बार जिक्र कर चुके हैं। दूसरा सवाल कांग्रेस ने पूछा की क्या भारत और पाकिस्तान के बीच चली जंग को ट्रंप ने व्यापार की धमकी देकर खत्म कराया था ? और तीसरा सवाल कांग्रेस पार्टी की तरफ से किया गया की जंग में पांच लड़ाकू विमान कौन से देश के गिरे थे? कांग्रेस पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार से पूछे गए तीन सवाल वही हैं जिनका जिक्र अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा किया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को खत्म कराया था। इस संघर्ष में पांच लड़ाकू विमान गिरे थे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि जिन लड़ाकू विमान के गिरने की बात की जा रही है वह किस देश के थे। बार-बार डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि दोनों देशों को व्यापार की धमकी देने के बाद दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे।

संसद सत्र में हो सकता है हंगामा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर बार-बार बयान देने के बाद 21 जुलाई से शुरू हो रहे हैं संसद सत्र में हंगामा होने की संभावना है। एक तरफ विपक्षी पार्टियां ट्रंप के द्वारा दिए जा रहे बयान के बाद केंद्र सरकार से सवाल पूछ रही है तो वहीं दूसरी तरफ मानसून सत्र में इसे लेकर चर्चा और भी आगे पहुंच सकती है। कांग्रेस का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय से दोस्त रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री को संसद में बताना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लंबे समय से क्या दावा किया जा रहा है। इसी के साथ कांग्रेस की तरफ से यह भी मांग की जा रही है कि संसद में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त दूसरे नेता के द्वारा जवाब नहीं माना जाएगा। केवल प्रधानमंत्री को ही जवाब देना होगा।
मोदी पर भारत की गरिमा से समझौता करने का लगाया आरोप
कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ अब भारत की दूसरी विपक्षी पार्टियों के द्वारा भी लगातार प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किये जा रहे है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा दिए गए बयान के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि प्रधानमंत्री जी अब इतने चुप क्यों है? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा बार-बार किये जा रहे इशारों पर अपना विचार व्यक्त कीजिए। ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि व्यापार रोकने की धमकी के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की गरिमा से समझौता किया। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अपने आप को 56 इंच के सीने वाला व्यक्ति बताया जाता है लेकिन उनके मुंह से अभी तक एक भी शब्द नहीं निकला है।
ट्रंप ने फिर किया दावा- मैंने रुकवाया भारत-पाक संघर्ष
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा एक बार फिर यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा यह पहली बार नहीं कहा गया है बल्कि इससे पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात को 20 से भी अधिक बार दोहरा चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा दिए गए बयान में उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष में पांच जेट गिरे थे लेकिन यह कौन से देश के थे इसे लेकर हमें कोई जानकारी नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर करने का दावा करने के बाद नई चर्चा शुरू हो गई है। अमेरिका के साथ-साथ पाकिस्तान भी अमेरिका के राष्ट्रपति का समर्थन करता हुआ नजर आता है लेकिन भारत अभी तक अमेरिका के राष्ट्रपति से सहमत नहीं है। भारत का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पाकिस्तान की गुजारिश पर हुआ था।