India Pakistan Clash : भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव जारी है। तनाव के बीच सभी तरह के रिश्ते लगभग दोनों देशों के बीच खत्म हो चुके हैं एशिया कप में जरूर भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई दिखाई दे रही है लेकिन यहां भी दोनों देशों के रिश्तों का तनाव स्पष्ट देखा जा सकता है। पहले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मैच समाप्त होने के पश्चात हाथ नहीं मिलाये गए थे। यही नजारा एक बार फिर और भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की कप्तान से हाथ नहीं मिलने के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों ने भी मैच जीत जाने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद से लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। विभिन्न संगठनों के द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले जा रहे मुकाबलों का भी विरोध किया जा रहा है लेकिन बीसीसीआई और केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के तहत भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेल रही है।
पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुआ रक्षा समझौता; दोनों देश करेंगे एक दूसरे का सहयोग
एक साथ तीन देशों ने दी फिलीस्तीन को देश की मान्यता; इजराइल ने किया विरोध
एक बार फिर पाकिस्तान को भारत ने दी मात; 6 विकेट से जीता भारत
बाढ़ के बाद फिर खुला श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा; भारतीय श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा कॉरिडोर
पाकिस्तान की मांग रही अधूरी
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तथा पाकिस्तान टीम के द्वारा विभिन्न मांग की गई थी। उनके द्वारा मांग की गई थी कि मैच रेफरी को हटाकर दूसरा मैच रहे फ्री नियुक्त किया जाए लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा उठाई गई इस मांग को ठुकरा दिया गया है। सुपर चार में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में मैच रैफरी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। पाकिस्तान टीम के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक बार फिर उसी तरह का सलूक किया जिस तरह एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की पहली भिडंत में देखने को मिला था। साथ ही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को एशिया कप के पहले मुकाबले में हराने के साथ-साथ अब सुपर 4 में दूसरी भिडंत में भी मात दी है।
पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित
एशिया कप के सुपर 4 में खेले गए मुकाबले में टॉस कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दुबई के पिच को देखते हुए भारतीय टीम ने यह निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। पावर प्ले में मजबूत स्थिति में होने के बावजूद पाकिस्तान की टीम इसे बड़े स्कोर में परिवर्तित नहीं कर पाई और मात्र 171 रन ही निर्धारित 20 ओवर में बना सकी। पावर प्ले में पाकिस्तान की टीम एक समय एक विकेट खोकर 55 रन बना चुकी थी लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर गिरे विकेटों के कारण पाकिस्तान की हालत खराब हो गई। पावर प्ले में अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद पाकिस्तान की टीम के द्वारा मध्य के ओवरों में की गई धीमी बल्लेबाजी के कारण टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। एक समय लगभग 10 की रन रेट से बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान की टीम अगले 10 ओवर में सिर्फ 64 रन ही बना सकी। 16 ओवरों की समाप्ति तक पाकिस्तान टीम का स्कोर 119 रन पर चार विकेट हो गया था।
बेअसर रहे जसप्रीत बुमराह
पावर प्ले में अच्छी शुरुआत करने के बाद पाकिस्तान की टीम मध्य के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकी। हालांकि अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र आठ गेंद पर 20 रन बनाए। इस योगदान से पाकिस्तान की टीम 171 रन तक पहुंचने में सफल रही। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का सबसे मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कुछ खास नहीं कर सके। जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चार ओवर में 45 रन दिए। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट प्राप्त नहीं हुआ। वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 25 रन देकर एक भी विकेट प्राप्त नहीं किया। कुलदीप यादव ने 31 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। प्रमुख गेंदबाजों के द्वारा निराश किये जाने के बाद शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट प्राप्त किये जबकि हार्दिक पांड्या को भी एक विकेट प्राप्त हुआ।

भारत के सलामी बल्लेबाजों ने तोड़ी पाकिस्तान की आस
पाकिस्तान के द्वारा निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए जाने के बाद 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा और गिल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम के साथ-साथ पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों के द्वारा ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को हार का आभास करा दिया गया था। पावर प्ले में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 69 रन बनाए। अभिषेक शर्मा और गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। एशिया कप में अब तक अच्छा नहीं कर पाए गिल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167 रन था।
सस्ते में चले भारतीय कप्तान
अभिषेक शर्मा और गिल के द्वारा शानदार ताबड़तोड़ शुरुआत देने के बाद गिल का विकेट 105 रन पर गिरा। 105 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में बिना खाता खोले हरीश रउफ का शिकार बने। इस तरह भारतीय टीम ने एक रन बनाने में अपने दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन पारी की शुरुआत करनी उतरे अभिषेक शर्मा पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया। उन्होंने एक छोर को संभाल कर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में टीम इंडिया को लक्ष्य के करीब पहुंचाने का कार्य किया। अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 39 गेंद पर 74 रनों की शानदार पारी खेली। अभिषेक शर्मा के द्वारा की गई बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने धीरे-धीरे टीम इंडिया को स्कोर तक पहुंचाने का कार्य किया। संजू सैमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। संजू सैमसन ने 13 रन बनाये जबकि हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किए गए इस मुकाबले में 19 गेंद पर 30 रन की पारी खेली।