India Pakistan Sports में तनाव के बीच भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम की भागीदारी की उम्मीद बढ़ी।

भारत आ सकती है पाकिस्तान की हॉकी टीम, खेल मंत्रालय- बोला नहीं रोकेंगे पाकिस्तान टीम को

India Pakistan Sports : भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है। तनाव के कारण दोनों ही देश के बीच राजनीतिक संबंध खत्म होने के साथ-साथ इसका असर दूसरे क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय हॉकी टीम जल्द ही एशिया कप तथा जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आ सकती है। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इसे लेकर अभी किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन भारतीय खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान की टीम को भारत आने के लिए हरी झंडी दे दी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में होने वाले एशिया कप तथा जूनियर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत आ सकती है।

द्विपक्षीय सीरीज पर रोक, टूर्नामेंट में नहीं -खेल मंत्रालय

पाकिस्तान खिलाड़ियों के भारत आने पर लगी हुई रोक पर बातचीत करते हुए खेल मंत्रालय की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर रोक लगी हुई है लेकिन बड़े टूर्नामेंट के लिए हम किसी भी टीम को भारत आने से नहीं रोकेंगे। मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने बयान देते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध के बावजूद दोनों देशों की टीम एक दूसरे देश में खेल रही है। अंतरराष्ट्रीय खेल में तनाव के बावजूद विभिन्न देशों की टीम में हिस्सा लेती रहती हैं। ऐसे में पाकिस्तान की हॉकी टीम यदि भारत आती है तो उसे नहीं रोका जाएगा।

पाकिस्तान ने सीजफायर का एक बार फिर ट्रंप को दिया क्रेडिट

यूक्रेन के हमले के बाद ट्रंप ने की रूस के राष्ट्रपति से बातचीत

अमेरिकी संसद में पारित हुआ ट्रंप का ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’, इसी बिल पर मस्क से हुआ था ट्रंप का विवाद

त्रि निनाद एंड टोबागो पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया मोदी का स्वागत

पाकिस्तान ने नहीं लिया अभी निर्णय

भारत में होने वाले हॉकी के एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए पाकिस्तान टीम के द्वारा भारत आया जाएगा या नहीं इसे लेकर अभी पाकिस्तान की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। भारत की तरफ से पाकिस्तान की टीम को नहीं रोकने के बयान के बाद पाकिस्तान इस पर प्रतिक्रिया जारी कर सकता है। दोनों ही देश के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर रोक लगी हुई है लेकिन बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए पाकिस्तान अपनी हॉकी टीम को भारत भेज सकता है। हॉकी का एशिया कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार में किया जाएगा।

न्यूट्रल वेन्यू पर हुए थे क्रिकेट मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव बने रहने के कारण दोनों ही टीमों के द्वारा लंबे समय से एक दूसरे देश का दौरा नहीं किया गया है और ना ही द्वीविपक्षीय सीरीज खेली गई है लेकिन आईसीसी के द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट में दोनों टीमों का आमना-सामना होता रहा है। कुछ समय पहले आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में किया गया था लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू पर खेला गया था। भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान में न होकर दुबई में आयोजित किए गए थे। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।

India Pakistan Sports में तनाव के बीच भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम की भागीदारी की उम्मीद बढ़ी।
India Pakistan Sports में तनाव के बीच भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम की भागीदारी की उम्मीद बढ़ी।
एशिया कप में पाकिस्तान चाहता है न्यूट्रल वेन्यू

इसी साल भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले क्रिकेट एशिया कप को लेकर भी पाकिस्तान की तरफ से इसी तरह की मांग रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने के लिए भारत नहीं भेजेगा। ऐसी स्थिति में एक बार फिर इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जा सकता है जिसके तहत पाकिस्तान के सभी मुकाबले भारत में नहीं होते हुए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जा सकते हैं। एशिया कप को लेकर अभी फाइनल निर्णय नहीं किया गया है लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण हाइब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू का फैसला लिया जा सकता है।

तनाव का असर खेलों पर

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से सीमा विवाद तथा आतंकवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। दोनों देशों के बीच पैदा हुआ तनाव   कई बार युद्ध के हालात में बदल चुका है। इसी कारण दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के संबंध स्थापित नहीं हो पा रहे हैं। इसका असर खेलों पर भी स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। दोनों ही देश के बीच लंबे समय से किसी भी प्रकार के खेल में द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं किया गया है और ना ही किसी तीसरे देश में दोनों टीमों के बीच कोई सीरीज खेली गई है। आईसीसी के द्वारा आयोजित कराए जाने वाले टूर्नामेंट में जरूर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होती है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए थे युद्ध के हालात

भारत और पाकिस्तान में युद्ध के हालात ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए थे। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा 22 अप्रैल को हमले किए जाने के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कठोर निर्णय लिए थे। आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के उद्देश्य से भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस ऑपरेशन में 100 से भी अधिक आतंकी मारे जाने की खबर सामने आई थी। इसके बाद पाकिस्तान सेना के द्वारा भारत पर हमले करने की कोशिश की गई थी जिसे भारत ने विफल कर दिया था। दोनों देशों के बीच कई दिनों तक संघर्ष की स्थिति बनी रही थी। इसके बाद पाकिस्तान के अनुरोध पर दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *