Modi Trump Meeting में भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद, व्यापार समझौता और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अहम बातचीत होने की संभावना है।

पाकिस्तान कर रहा भारतीय डिप्लोमेट्स को लेकर बदले की कार्रवाई; वाटर, न्यूजपेपर और गैस सिलेंडर सप्लाई की बंद

India Pakistan Tension : भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार तनाव देखने को मिल रहा है। दोनों देशों के बीच विभिन्न स्तर पर रिश्तो को खत्म किया जा चुका है। इसी बीच पाकिस्तान के द्वारा भारत पर बदले की कार्रवाई करने के उद्देश्य से भारतीय डिप्लोमेट्स के घरों को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। भारतीय डिप्लोमेट्स के घरों के लिए सप्लाई होने वाली गैस तथा दूसरे मूलभूत तत्वों को फिलहाल पाकिस्तान के द्वारा रोक दिया गया है। भारतीय डिप्लोमेट्स के घरों में सप्लाई होने वाली गैस सप्लाई को बंद करने के साथ-साथ लोकल वेंडर्स को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि वह भारतीय डिप्लोमेट्स के घरों को सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराए। इसी के साथ-साथ पाकिस्तान के द्वारा मिनरल वाटर न्यूज़पेपर तथा दूसरी मूलभूत सुविधाएं भी उनको उपलब्ध नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

भारत पर बड़ी मात्रा में टैरिफ रूस के लिए झटका : ट्रंप

चुनाव गड़बड़ी पर बोले राहुल गांधी : पिक्चर अभी बाकी है

टैरिफ के मुद्दे पर श्रीलंका के सांसद का भारत को समर्थन; बोले- मुश्किल में भारत ने की थी श्रीलंका की मदद

एक बार फिर कश्मीर को बताया असीम मुनीर ने पाकिस्तान के ‘गले की नस’

भारत ने भी दिया करारा जवाब

पाकिस्तान के द्वारा भारतीय डिप्लोमेट्स के घरों को विभिन्न तरह की आपूर्ति बंद कर देने के बाद भारत के द्वारा भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया गया है। दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी डिप्लोमेट्स को भारत के द्वारा अखबार पहुँचाना बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान में भारतीय डिप्लोमेट्स के घरों पर हो रही कार्रवाई को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की योजना का हिस्सा माना जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के द्वारा ऐसी हरकत की गई हो। इससे पहले भी 2019 में पाकिस्तान के द्वारा ऐसा व्यवहार भारतीय डिप्लोमेट्स के साथ किया जा चुका है। पाकिस्तान के द्वारा किया जा रहा यह कार्य विएना कन्वेंशन का उल्लंघन माना जा रहा है। वियना कन्वेंशन के आर्टिकल 25 के तहत मेजबान देश को डिप्लोमेटिक के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करानी आवश्यक है। ऐसे में पाकिस्तान के द्वारा अखबार रोकने गैस तथा पानी की सप्लाई को बाधित करने के कारण यह विएना कन्वेंशन का उल्लंघन माना जा रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा हो जाने के बाद पाकिस्तान के द्वारा भारत को लेकर कुछ निर्णय लिए गए थे लेकिन अब इन का असर पाकिस्तान पर खुद विपरीत देखा जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा होने के बाद भारतीय सरकार के द्वारा सिंधु समझौता रद्द करने का निर्णय लिया गया था जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी अपने एयर स्पेस को भारतीय विमान के लिए बंद कर दिया था। सूत्रों से मिलकर हुई जानकारी के मुताबिक अब पाकिस्तान को अपना एयर स्पेस बंद करने के कारण बड़े स्तर पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि लगभग 2 महीने में पाकिस्तान को 127 करोड रुपए का नुकसान एयर स्पेस बंद करने के कारण हुआ है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद भारत के द्वारा पाकिस्तान को लेकर कठोर कदम उठाए गए थे। पाकिस्तान के साथ भारत ने सभी तरह के रिश्तों को खत्म कर लिया था। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चली आ रही सिंधु जल संधि को भी भारत के द्वारा स्थगित कर दिया गया था। सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद पाकिस्तान में पानी को लेकर हालत काफी खराब है। भारत के द्वारा सिंधु जल समझौते के तहत उपलब्ध कराए जा रहे जल प्रवाह के आंकड़े भी पाकिस्तान को उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। पाकिस्तान के द्वारा लगातार सिंधु जल संधि को बहाल करने की मांग की जा रही है।

India Pakistan Tension के बीच पाकिस्तान ने भारतीय डिप्लोमेट्स की गैस, पानी सप्लाई रोकी, भारत ने भी पाक डिप्लोमेट्स पर कार्रवाई कर दी।
India Pakistan Tension   के बीच पाकिस्तान ने भारतीय डिप्लोमेट्स की गैस, पानी सप्लाई रोकी, भारत ने भी पाक डिप्लोमेट्स पर कार्रवाई कर दी।
भारत ने रद्द की थी सिंधु जल संधि

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद भारत के द्वारा पाकिस्तान को लेकर कठोर कदम उठाए गए थे। पाकिस्तान के साथ भारत ने सभी तरह के रिश्तों को खत्म कर लिया था। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चली आ रही सिंधु जल संधि को भी भारत के द्वारा स्थगित कर दिया गया था। सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद पाकिस्तान में पानी को लेकर हालत काफी खराब है। भारत के द्वारा सिंधु जल समझौते के तहत उपलब्ध कराए जा रहे जल प्रवाह के आंकड़े भी पाकिस्तान को उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। पाकिस्तान के द्वारा लगातार सिंधु जल संधि को बहाल करने की मांग की जा रही है। पाकिस्तान जल संसाधन मंत्रालय के द्वारा इसे लेकर भारतीय जल संसाधन मंत्रालय को कई बार पत्र भी लिखा जा चुका है लेकिन भारत सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि जब तक पाकिस्तान के द्वारा आतंकी गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। भारत सिंधु जल संधि को स्थगित ही रखेगा।

पहलगाम हमले में हुई थी 26 लोगों की मौत

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा 22 अप्रैल 2025 को अचानक हमला कर दिया गया था। पहलगाम में हुए इस हमले में आतंकियों के द्वारा पर्यटकों को निशाना बनाया गया। इस हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी। आतंकी हमले में मारे गए लोगों में 25 पर्यटक शामिल थे जबकि एक स्थानीय नागरिक भी मौत का शिकार हुआ था। आतंकियों के द्वारा पर्यटकों से धर्म पूछ कर उनको निशाना बनाया गया था। भारतीय सेना के द्वारा पहलगाम हमला हो जाने के बाद आतंकी ठिकानो को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 ठिकानों को नष्ट करते हुए आतंकवादियों की कमर तोड़ने का कार्य सेना के द्वारा किया गया था। भारतीय सेना के द्वारा की गई कार्रवाई में 100 से भी अधिक आतंकी मारे जाने की खबर भी सामने आई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई दिनों तक भारत और पाकिस्तान में युद्ध की स्थिति बनी रही थी। हालांकि बाद में भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *