India Pakistan conflict पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत पर गंभीर आरोप लगाए, सिंधु जल संधि और संघर्ष को लेकर विवादित बयान दिए।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत को दिया बातचीत का ऑफर; सिर्फ पीओके पर होगी बातचीत -भारत

India Pakistan Tensions : भारत और पाकिस्तान में लंबे समय से विभिन्न मुद्दों को लेकर तनाव बना रहता है। कश्मीर सीमा विवाद तथा आतंकवाद को लेकर भारत और पाकिस्तान के संबंध लंबे समय से खराब रहे हैं। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध रहने का असर हर क्षेत्र में देखा जा सकता है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद भारत के द्वारा पाकिस्तान को लेकर कठोर कदम उठाए गए थे। लंबे समय से चली आ रहे सिंधु जल समझौते को भी भारत के द्वारा स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में पाकिस्तान के द्वारा भारत के साथ बातचीत की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि वह भारत के साथ सार्थक बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले भी कई मौको पर पाकिस्तान के द्वारा भारत से बातचीत करने की कोशिश की जा चुकी है लेकिन भारत यह स्पष्ट कर चुका है कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर ही बात होगी अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी। भारत और पाकिस्तान में विभाजन के बाद से लगातार तनाव बना रहता है। दोनों देशों के द्वारा इस मुद्दे को सुलझाने की बात तो की जाती है लेकिन सिर्फ बयानों में। लंबे समय से यह नहीं देखा गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत की गई हो। भारत के द्वारा यह स्पष्ट किया जा चुका है कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर ही बातचीत होगी।

जल्द हो सकती है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ट्रंप से मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति एप्सटीन की ‘क्लाइंट लिस्ट’ में -रिपोर्ट; लंबे समय से लग रहे आरोप

यूक्रेन के राष्ट्रपति के खिलाफ बड़े स्तर पर हो रहे प्रदर्शन; नए बिल पर हो रहा विरोध

भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट; दोनों देशों में 3 साल से चल रही थी बातचीत

पाकिस्तान बार-बार दे रहा बातचीत का प्रस्ताव

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के द्वारा भारत से बातचीत की कोशिश की गई हो। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान के द्वारा भारत से संपर्क बनाने को लेकर बयान दिए जा चुके हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के द्वारा ईरान दौरे पर भी यह बयान दिया गया था कि पाकिस्तान शांति चाहता है और वह इसके लिए भारत से बातचीत करने को तैयार है। पाकिस्तान का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मुताबिक भारत और पाकिस्तान कश्मीर समेत दूसरे मुद्दों का समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत से बातचीत करने को तैयार है। व्यापार को कैसे बढ़ाया जाए इस पर भी बात हम करेंगे लेकिन इसके लिए भारत को गंभीर होना जरूरी है। भारत के द्वारा सिंधु जल समझौता रद्द कर देने के बाद लगातार पाकिस्तान बातचीत के लिए गुजारिश कर रहा है।

India Pakistan Tensions को लेकर एक बार फिर बातचीत की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान ने भारत से बातचीत की इच्छा जताई है लेकिन भारत सख्त रुख पर कायम है।
India Pakistan Tensions को लेकर एक बार फिर बातचीत की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान ने भारत से बातचीत की इच्छा जताई है लेकिन भारत सख्त रुख पर कायम है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने की ब्रिटेन की सराहना

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के द्वारा भारत से बातचीत का ऑफर दिए जाने को लेकर बयान इस्लामाबाद में ब्रिटिश हाई कमिश्नर के साथ हुई बातचीत में दिया। उन्होंने इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों पैदा हुए तनाव को कम करने के लिए ब्रिटेन का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के संघर्ष को कम करने में ब्रिटेन के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई थी। पाकिस्तान के द्वारा इससे पहले भी ब्रिटेन को लेकर यह बात कही गई थी। भारत और पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव पैदा हो गया था। जिस कम करने में ब्रिटेन के द्वारा दोनों देशों से तालमेल बैठाने को लेकर कार्य किया गया था। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को उन्होंने खत्म कराया था।

पहलगाम हमले के बाद तनाव

भारत और पाकिस्तान में वैसे तो लंबे समय से विभिन्न मुद्दों को लेकर तनाव बना रहता है लेकिन कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों के द्वारा पर्यटकों पर हुम्ला किए जाने के बाद यह तनाव और बढ़ गया था। पहलगाम में आतंकियों के द्वारा लोगों को धर्म पहुंचकर निशाना बनाया गया। इसके बाद भारतीय सेना के द्वारा आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। जिसके तहत की गई कार्रवाई में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान की सेना के द्वारा आम नागरिक और भारत की सेना को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की इस कोशिश को विफल कर दिया था। दोनों देशों के बीच चार दिनों तक युद्ध की स्थिति बनी रही थी। इसके बाद पाकिस्तान के द्वारा की गई गुजारिश पर दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हुआ था।

 

लंबे समय से बंद बातचीत

भारत और पाकिस्तान में विभाजन के बाद से लगातार तनाव बना रहता है। दोनों देशों के द्वारा इस मुद्दे को सुलझाने की बात तो की जाती है लेकिन सिर्फ बयानों में। लंबे समय से यह नहीं देखा गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत की गई हो। भारत के द्वारा यह स्पष्ट किया जा चुका है कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर ही बातचीत होगी। अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत नहीं होगी। पहलगाम हमले के बाद भारत यह भी स्पष्ट कर चुका है कि भविष्य में यदि आतंकी घटनाओं को पाकिस्तान के द्वारा अंजाम दिया गया तो इसे युद्ध की शुरुआत माना जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *