Modi UK Visit के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति बनी। खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई की मांग भी रखी गई।

जल्द हो सकती है यूके और भारत में फ्री ट्रेड डील; 3 साल से चल रही दोनों देशों में बातचीत

India UK Trade : भारत की यूके के साथ जल्द ही एक बड़ी ट्रेड डील हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि यूनाइटेड किंगडम और भारत के बीच अगले हफ्ते तक फ्री ट्रेड डील फाइनल हो जाएगी। लगभग 3 साल से दोनों देशों के बीच इस डील को लेकर बातचीत जारी है। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी। इसके लगभग साढे तीन साल बाद इस डील के फाइनल होने की उम्मीद है। आने वाले कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच अप्रैल ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर समझौता हो सकता है। ऐसे में अब यह अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के द्वारा इस समझौते को लेकर लीगल प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब कुछ ही दिनों में इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है। इससे पहले भारत और यूके के बीच 6 मई को भी एक डील फाइनल हुई थी। यूनाइटेड किंगडम और भारत के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो जाने के बाद विभिन्न क्षेत्र में लगने वाले इम्पोर्ट टैक्स को खत्म किया जा सकता है। दोनों देश सहमत होने पर लेदर, फुटवियर, जेम्स एंड ज्वेलरी, खिलौने, टेक्सटाइल आदि पर इम्पोर्ट टैक्स खत्म करेंगे।

पाक के पंजाब में बाढ़ से हालात बेकाबू; 60 से अधिक मौत, लगातार चल रहा बचाव कार्य

इंडोनेशिया फार्मूले के तहत होगी भारत से ट्रेड डील -ट्रंप; बोले- अमेरिका के सामान पर भारत में नहीं लगेगा टैक्स

यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बनी यूलिया; यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की थी सिफारिश

16 साल की उम्र में कर सकेंगे ब्रिटेन में मतदान; सरकार ने किया नियमों में बदलाव

120 बिलीयन डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार

भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार बड़े स्तर तक पहुंच जायेगा। दोनों देशों के बीच 2030 तक व्यापार के 120 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस डील के बाद कार, ब्रिटिश व्हिस्की जैसे उत्पाद भारत में सस्ते होने की संभावना है। इसी के साथ दोनों देशों में मार्केटिंग इंजीनियरिंग और डिजिटल के क्षेत्र में नए रोजगार पैदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच 6 मई को भी एक डील फाइनल हुई थी लेकिन इस डील के फाइनल होने के बावजूद इसे लागू होने में 1 साल का समय लगने की संभावना है। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन होने के बाद भारत की कैबिनेट और ब्रिटिश संसद से मंजूरी लेना जरूरी होगा।

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से समाप्त होंगे टैक्स

विभिन्न देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने की स्थिति में दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार के ज्यादातर उत्पादों पर आयात शुल्क को समाप्त कर दिया जाता है या बिल्कुल कम कर दिया जाता है। इसी के साथ समझौता होने पर इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने तथा व्यापार में आने वाली बाधाओं को दूर करने के भी उपाय किए जाते हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाने के बाद ब्रिटेन से आने वाली शराब पर भारत के द्वारा टैरिफ कम कर दिया जाएगा जिससे इसकी कीमतें कम हो जाएंगे। ब्रिटेन की लग्जरी कारों पर भी इंपोर्ट टैक्स हट जाने पर इनकी कीमत कम हो जाएगी और बाजार में कम कीमत पर इन्हें ग्राहक खरीद पाएंगे। इसके अतिरिक्त दोनों देशों के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का असर ब्रिटेन से आने वाले कपड़े, होम फैशन प्रोडक्ट्स, इंडस्ट्रियल मशीनरी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आदि पर भी दिखाई देगा। दूसरी तरफ ब्रिटेन में भारत के रतन और आभूषण सस्ते हो जाने से इनकी बिक्री बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।

India UK Trade डील अंतिम चरण में है। समझौते के बाद दोनों देशों में इम्पोर्ट टैक्स में कटौती होगी और व्यापार 120 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।
India UK Trade   डील अंतिम चरण में है। समझौते के बाद दोनों देशों में इम्पोर्ट टैक्स में कटौती होगी और व्यापार 120 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।
दुनिया के सबसे बड़े व्हिस्की बाजार से होगा कंपटीशन

भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो जाने के बाद दुनिया की सबसे बेहतरीन व्हिस्की में से एक ब्रिटेन के ब्रांड की व्हिस्की भारत में कम दाम में उपलब्ध हो पाएगी। ऐसे में भारत की घरेलू शराब कंपनियों को व्हिस्की के साथ बड़ा कंपटीशन करना होगा। स्कॉच व्हिस्की के सीईओ के द्वारा इस ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर कहा गया कि भारत और यूके के बीच होने वाला फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लगभग एक पीढ़ी में एक बार ही होता है। दुनिया के सबसे बड़े व्हिस्की बाजार में यह एक ऐतिहासिक समय साबित होगा।

 

मोदी ने बताया था समझौते को ऐतिहासिक

भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऐतिहासिक करार दिया गया था। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ हुई इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने दोस्त ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से बात करके मुझे बहुत खुशी हुई। दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की ऐतिहासिक उपलब्धि को सक्सेसफुली पूरा किया गया है। उन्होंने कहा था कि इस एग्रीमेंट से हमारी साझेदारी और गहरी होगी। दोनों देशों के बीच इनोवेशन, ट्रेड और जॉब क्रिएशन को बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का भारत में स्वागत करने के लिए मैं उत्सुक हूं।

2022 में शुरू हुई थी डील को लेकर बातचीत

भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी। इसके लगभग साढे तीन साल बाद इस डील के फाइनल होने की उम्मीद है। आने वाले कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच अप्रैल ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर समझौता हो सकता है। भारत के कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल और यूनाइटेड किंगडम के बिजनेस सेक्रेटरी के बीच इस समझौते को लेकर बातचीत शुरू हुई थी। दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाने के बाद टैरिफ और नों टेरिफ बैरियर्स को कम करते हुए दोनों देश व्यापार को उच्च स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *