India UK Trade : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की ब्रिटेन यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। ब्रिटेन यात्रा के लिए रवाना हुए नरेंद्र मोदी की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। लंबे समय से इंतजार किये जा रहे समझौते को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद फाइनल किया जा सकता है। ब्रिटेन और भारत लंबे समय से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर कार्य कर रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए न्योते पर भारतीय प्रधानमंत्री ब्रिटेन पहुंच रहे हैं। ब्रिटेन में कीर स्टारमर के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली यात्रा है। ब्रिटेन दौरे पर जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मालदीव का दौरा भी किया जाएगा। मालदीव दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 2 दिन के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन दौरे के दौरान ब्रिटेन के सम्राट से भी मुलाकात करेंगे।
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर होगी बातचीत
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन दौरे पर जा रहे हैं। मोदी बुधवार को ब्रिटेन दौरे के लिए रवाना होंगे। भारतीय प्रधानमंत्री की यह ब्रिटेन यात्रा दो दिन के लिए होगी। इससे पहले भी भारतीय प्रधानमंत्री तीन बार ब्रिटेन की यात्रा पर जा चुके हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए बुलावे के बाद भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा ब्रिटेन की यात्रा की जा रही है। अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के साथ होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन कर सकते हैं। ब्रिटेन में कीर स्टारमर के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली यात्रा है। इसी दौरान भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा ब्रिटिश सम्राट से भी मुलाकात की जाएगी।
राजा रघुवंशी हत्या पर आमिर खान के फिल्म बनाने की बात अफवाह; आमिर खान ने बताया झूठ
पाकिस्तान हॉकी टीम ने एशिया कप खेलने के लिए भारत आने से किया मना
अमेरिका से हुए समझौते के तहत भारत पहुंची अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप
मंजूर हुआ भारतीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा; विदाई समारोह में नहीं होंगे शामिल
दोनों देशों के प्रधानमंत्री की होगी मुलाकात
भारत के प्रधानमंत्री ब्रिटेन की यात्रा पर जाने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से द्वीपक्षीय मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच होने वाली इस मुलाकात में लंबे समय से इंतजार किये जा रहे भारत और यूनाइटेड किंगडम की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर समझौता होने की उम्मीद है। इसके साथ-साथ जलवायु, डिफेंस और टेक्नोलॉजी को लेकर भी दोनों देशों के प्रधानमंत्री बातचीत करेंगे। फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर ब्रिटेन और भारत के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही है। 3 साल से भी ज्यादा समय से चल रही बातचीत अब अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 2021 में अंतिम बार ब्रिटेन पहुंचे थे। ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा किए जा रहे ब्रिटेन दौरे से बड़ी उम्मीद लगाई जा रही है।
3 साल से चल रही दोनों देशों में बातचीत
भारत की यूके के साथ जल्द ही एक बड़ी ट्रेड डील हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि यूनाइटेड किंगडम और भारत के बीच अगले हफ्ते तक फ्री ट्रेड डील फाइनल हो जाएगी। लगभग 3 साल से दोनों देशों के बीच इस डील को लेकर बातचीत जारी है। ऐसे में अब यह अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के द्वारा इस समझौते को लेकर लीगल प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब कुछ ही दिनों में इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है। इससे पहले भारत और यूके के बीच 6 मई को भी एक डील फाइनल हुई थी। यूनाइटेड किंगडम और भारत के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो जाने के बाद विभिन्न क्षेत्र में लगने वाले इम्पोर्ट टैक्स को खत्म किया जा सकता है। दोनों देश सहमत होने पर लेदर फुटवियर जेम्स एंड ज्वेलरी खिलौने टेक्सटाइल आदि पर इम्पोर्ट टैक्स खत्म करेंगे।

120 बिलीयन डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार
भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार बड़े स्तर तक पहुंच जायेगा। दोनों देशों के बीच 2030 तक व्यापार के 120 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस डील के बाद कार ब्रिटिश व्हिस्की जैसे उत्पाद भारत में सस्ते होने की संभावना है। इसी के साथ दोनों देशों में मार्केटिंग इंजीनियरिंग और डिजिटल के क्षेत्र में नए रोजगार पैदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच 6 मई को भी एक डील फाइनल हुई थी लेकिन इस डील के फाइनल होने के बावजूद इसे लागू होने में 1 साल का समय लगने की संभावना है। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन होने के बाद भारत की कैबिनेट और ब्रिटिश संसद से मंजूरी लेना जरूरी होगा।
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से समाप्त होंगे टैक्स
विभिन्न देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने की स्थिति में दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार के ज्यादातर उत्पादों पर आयात शुल्क को समाप्त कर दिया जाता है या बिल्कुल कम कर दिया जाता है। इसी के साथ समझौता होने पर इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने तथा व्यापार में आने वाली बाधाओं को दूर करने के भी उपाय किए जाते हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाने के बाद इंग्लैंड से आने वाली शराब पर भारत के द्वारा टैरिफ कम कर दिया जाएगा जिससे इसकी कीमतें कम हो जाएँगी। ब्रिटेन की लग्जरी कारों पर भी इंपोर्ट टैक्स हट जाने पर इनकी कीमत कम हो जाएगी और बाजार में कम कीमत पर इन्हें ग्राहक खरीद पाएंगे। इसके अतिरिक्त दोनों देशों के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का असर ब्रिटेन से आने वाले कपड़े फैशन प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रियल मशीनरी फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक आदि पर भी दिखाई देगा। दूसरी तरफ ब्रिटेन में भारत के रतन और आभूषण सस्ते हो जाने से इनकी बिक्री बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।
दुनिया के सबसे बड़े व्हिस्की बाजार से होगा कंपटीशन
भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो जाने के बाद दुनिया की सबसे बेहतरीन व्हिस्की में से एक ब्रिटेन की स्कॉच भी भारत में कम दाम में उपलब्ध हो पाएगी। ऐसे में भारत की घरेलू शराब कंपनियों को व्हिस्की के साथ बड़ा कंपटीशन करना होगा। स्कॉच व्हिस्की के सीईओ के द्वारा इस ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर कहा गया कि भारत और यूके के बीच होने वाला फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लगभग एक पीढ़ी में एक बार ही होता है। दुनिया के सबसे बड़े व्हिस्की बाजार में यह एक ऐतिहासिक चरण साबित होगा।