India UK Trade : लंबे समय से इंतजार किये जा रहे भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर फैसला हो गया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के बाद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को फाइनल कर दिया गया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में एग्रीमेंट पर साइन करने के बाद इसकी घोषणा की। आपको बता दी कि भारत और ब्रिटेन लगातार फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर 3 साल से बातचीत कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच समझौता हो जाने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताया।
कई साल की मेहनत का मिला नतीजा -मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाने के बाद इस समझौते को दोनों देशों के बीच कई साल से चल रही मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन दोनों ही देश को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से फायदा होगा। भारतीय खाद्य आभूषण कपड़े जूते को ब्रिटेन के मार्केट में पहुंच मिलने में आसानी होगी जबकि किसान और भारतीय युवाओं और मछुआरों को इससे सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाने वाला है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस दौरान अहमदाबाद हादसे में मारे गए ब्रिटिश नागरिकों के लिए संवेदना व्यक्त की गई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्तरमेर ने भी दोनों देशों के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन दोनों को ही इस समझौते से फायदा होगा। लोगों की लाइफ स्टाइल और सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा। लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों की जेब में अब ज्यादा पैसा आएगा। दोनों देशों के द्वारा टैरिफ में कटौती और व्यापार को अच्छा किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी के मालदीव दौरे से पहले भारतीय पीएम को राष्ट्रपति के साले ने बताया आतंकी
कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? थावरचंद गहलोत दौड़ में सबसे आगे!
एक बार फिर राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव को लेकर लगाए चुनाव आयोग पर आरोप
धमकियों से डर कर नहीं बल्कि फैंस से परेशान होकर सलमान ने कराई बालकनी बुलेट प्रूफ
दोनों देश बनाएंगे हाई स्कोरिंग पार्टनरशिप मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाने के बाद कहा की इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। ऐसे में क्रिकेट का जिक्र तो करना ही होगा। दोनों देशों के लिए क्रिकेट एक खेल नहीं है बल्कि यह भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ एक पैशन है। हम दोनों भारत और ब्रिटेन के बीच हाई स्कोरिंग पार्टनरशिप बनाने में जुड़े हुए हैं और आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्तों को और ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश की जाएगी। आपको बता दे कि इस समय भारतीय महिला और पुरुष टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। भारतीय महिला टीम इंग्लैंड को T20 और वनडे सीरीज में मात दे चुकी है जबकि भारतीय पुरुष टीम टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को अच्छी चुनौती दे रही है।
120 बिलीयन डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार
भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन हो जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार बड़े स्तर तक पहुंच जायेगा। दोनों देशों के बीच 2030 तक व्यापार के 120 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस डील के बाद कर ब्रिटिश व्हिस्की जैसे उत्पाद भारत में सस्ते होने की संभावना है। इसी के साथ दोनों देशों में मार्केटिंग इंजीनियरिंग और डिजिटल के क्षेत्र में नए रोजगार पैदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच 6 मई को भी एक डील फाइनल हुई थी लेकिन इस डील के फाइनल होने के बावजूद इसे लागू होने में 1 साल का समय लगने की संभावना है। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन होने के बाद भारत की कैबिनेट और ब्रिटिश संसद से मंजूरी लेना जरूरी होगा।

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से समाप्त होंगे टैक्स
विभिन्न देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने की स्थिति में दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार के ज्यादातर उत्पादों पर आयात शुल्क को समाप्त कर दिया जाता है या बिल्कुल कम कर दिया जाता है। इसी के साथ समझौता होने पर इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने तथा व्यापार में आने वाली बाधाओं को दूर करने के भी उपाय किए जाते हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाने के बाद इंग्लैंड से आने वाली शराब पर भारत के द्वारा टैरिफ कम कर दिया जाएगा जिससे इसकी कीमतें कम हो जाएँगी। ब्रिटेन की लग्जरी कारों पर भी इंपोर्ट टैक्स हूत जाने पर इनकी कीमत कम हो जाएगी और बाजार में कम कीमत पर इन्हें ग्राहक खरीद पाएंगे। इसके अतिरिक्त दोनों देशों के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का असर ब्रिटेन से आने वाले कपड़े फैशन प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रियल मशीनरी फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक आदि पर भी दिखाई देगा। दूसरी तरफ ब्रिटेन में भारत के रतन और आभूषण सस्ते हो जाने से इनकी बिक्री बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।
मोदी ने बताया था समझौते को ऐतिहासिक
भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऐतिहासिक करार दिया गया था। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ हुई की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने दोस्त ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से बात करके मुझे बहुत खुशी हुई। दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की ऐतिहासिक उपलब्धि को सक्सेसफुली पूरा किया गया है। उन्होंने कहा था कि इस एग्रीमेंट से हमारी साझेदारी और गहरी होगी। दोनों देशों के बीच इनोवेशन ट्रेड और जॉब क्रिएशन को बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का भारत में स्वागत करने के लिए मैं उतसुक हूं।
2022 में शुरू हुई थी डील को लेकर बातचीत
भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी। इसके लगभग साढे तीन साल बाद डील फाइनल हुई है। भारत के कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल और यूनाइटेड किंगडम के बिजनेस सेक्रेटरी के बीच इस समझौते को लेकर बातचीत शुरू हुई थी। दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाने के बाद टैरिफ और नॉन टेरिफ बैरियर्स को कम करते हुए दोनों देश व्यापार को उच्च स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे।





