India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम सीरीज में बढ़त बना चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम को चौथा मुकाबला हर हाल में जितना होगा। भारतीय टीम वर्तमान में खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के दौरे से बाहर हो गए हैं। चौथे टेस्ट मैच के पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि चौथे टेस्ट मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल होंगे।
आकाशदीप के भी चोटिल होने के कारण चौथे टेस्ट मुकाबले को खेलने को लेकर असमंजश है। ऐसे में अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया जा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से उनके कप्तान स्टोक्स की तरफ से 10-10 ओवर के दो लंबे स्पैल फेके गए थे। इसकी खूब चर्चा रही थी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी एक बार उनकी तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन्हें सलाम करता हूं। स्टोक्स की बॉलिंग के कारण ही तीसरे टेस्ट मुकाबले का नतीजा बदल गया। अपने आउट होने के ऊपर बात करते हुए सिराज ने कहा कि मुझे आखिरी दिन अपने ऊपर पूरा विश्वास था। मुझे यह लगा नहीं था कि मैं आउट हो जाऊंगा।
भारतीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक दिया पद से इस्तीफा; स्वास्थ्य को बताया कारण
इजराइल ने दी यमन को धमकी- ईरान जैसा करेंगे हाल
जल्द H1b वीजा प्रक्रिया में बदलाव कर सकता है अमेरिका; वेटेज सिस्टम लागू करने की संभावना
जसप्रीत बुमराह को लेकर था अंदेशा
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज शुरू होने से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सभी मुकाबले नहीं खेलेंगे। वर्कलोड को देखते हुए उन्हें बीच-बीच में आराम देने की बात कही गई थी लेकिन मोहम्मद सिराज के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसे लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मुकाबले में खेलेंगे। आपको बता दे की जसप्रीत बुमराह भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में मोहम्मद सिराज सबसे ऊपर है। जिन्होंने तीन मैच में 13 विकेट प्राप्त किए हैं। जसप्रीत बुमराह के द्वारा दो मैच खेले गए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 सफलता प्राप्त की।

हार पर बहुत भावुक हो गया था -सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में हम काफी नजदीक पहुंचकर हारे। हर के कारण मुझे बहुत दुख पहुंचा था और मैं भावुक हो गया था। लक्ष्य के करीब पहुंचकर 22 रनों से हारना दिल तोड़ने वाला था। रविंद्र जडेजा के द्वारा इस मैच में शानदार संघर्ष किया गया। उन्होंने हम सबका दिल जीत लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में अंतिम बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद सिराज आउट हुए थे। मोहम्मद सिराज ने कहा कि हारने के बाद मैंने यह तय किया है की सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है और मुझे अपनी बल्लेबाजी पर कार्य करना होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से लगातार अपनी बल्लेबाजी को लेकर मेहनत कर रहा हूं। आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में अंतिम विकेट के रूप में आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज काफी निराश दिखे थे।
ऊपर वाले ने रखा फिट -सिराज
चौथी टेस्ट मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस करने आए मोहम्मद सिराज ने कहा कि देश के लिए मैं अधिक से अधिक मुकाबला खेलना चाहता हूं और हर मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हूं। वर्कलोड को लेकर जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऊपर वाले के द्वारा मुझे फिट रखा गया है। पिछले कुछ दिनों में टीम इंडिया के बहुत सारे प्लेयर चोटिल हैं। ऐसे में टीम इंडिया चौथा टेस्ट मुकाबले में बदलाव कर सकती है। हालांकि मोहम्मद सिराज ने प्लेइंग 11 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई जानकारी नहीं दी।
इंग्लैंड के कप्तान को सिराज ने किया सलाम
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से उनके कप्तान स्टोक्स की तरफ से 10-10 ओवर के दो लंबे स्पैल फेके गए थे। इसकी खूब चर्चा रही थी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी एक बार उनकी तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन्हें सलाम करता हूं। स्टोक्स की बॉलिंग के कारण ही तीसरे टेस्ट मुकाबले का नतीजा बदल गया। अपने आउट होने के ऊपर बात करते हुए सिराज ने कहा कि मुझे आखिरी दिन अपने ऊपर पूरा विश्वास था। मुझे यह लगा नहीं था कि मैं आउट हो जाऊंगा। लेकिन शॉर्ट बल्ले के बीच से लगने के कारण में आउट हो गया। उन्होंने कहा कि यदि मैं क्रीज पर और टिक जाता तो नतीजा बदल सकता था। लगातार पिछले तीन मुकाबले में हमारे द्वारा शानदार गेंदबाजी की गई है। हमारा प्लान साफ है। कभी-कभी किस्मत आपके साथ नहीं होती लेकिन हम सही एरिया में गेंदबाजी करना जारी रखेंगे। तेज गेंदबाज आकाशदीप की चोट को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें ग्रोइन की समस्या है। लगातार फिजियो के द्वारा उनकी देखरेख की जा रही है। चौथे टेस्ट में से पहले टीम इंडिया के द्वारा की जा रही प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज आकाशदीप चोटिल हो गए थे।