Jasprit Bumrah Out: पीठ की परेशानी और वर्कलोड के चलते बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे, उनकी जगह आकाशदीप को मौका मिलेगा।

इंग्लैंड ने बनाई चौथे टेस्ट पर मजबूत पकड़; तीसरे दिन इंग्लैंड ने बनाये 544 पर 7 विकेट

India vs England  : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 544 रन बना चुकी है जबकि तीन विकेट उसके अभी भी शेष हैं। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार शतक लगाते हुए 150 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम से पहली पारी में 186 रनों से आगे निकल चुकी है और अभी उसकी बल्लेबाजी करना बाकी है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि दोनों टीमों के बीच चल रहा यह मुकाबला इंग्लैंड की गिरफ्त में जा रहा है। चौथे दिन का खेल शुरू होने पर भारतीय टीम जल्दी से जल्दी इंग्लैंड के शेष विकेट प्राप्त करना चाहेगी। जिससे इंग्लैंड को पहली पारी में और अधिक बढ़त नहीं मिल सके। यदि भारतीय टीम ऐसा करने में सफल नहीं होती है तो यह टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में हो जाएगा।

इंग्लैंड ने बनाया भारत पर दबाव

तीसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ यह उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए जल्द सफलता प्राप्त करेंगे लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी दिखाते हुए भारत के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत से इंग्लैंड 186 रन आगे निकल चुकी है। टीम का स्कोर पहली पारी में 544 रन पर 7 विकेट है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन जब की लियाम डॉसन 21 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट प्राप्त किये जबकि जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और अंशुल कंबोज को एक-एक सफलता प्राप्त हुई। आपको बता दे की पहली पारी में भारतीय टीम इंग्लैंड से काफी पीछे रह चुकी है।

एक बार फिर दर्ज हुआ भारतीय गेंदबाज यश दयाल पर रेप का केस

मालदीव पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी; मालदीव के राष्ट्रपति ने किया स्वागत

एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान; एशिया कप में देखने को मिलेगा मुकाबला

संविधान से नहीं हटाए जाएंगे ‘समाजवाद’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द; सरकार ने दिया राज्यसभा में लिखित जवाब

रूट ने जमाया शतक

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के द्वारा चौथे टेस्ट की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया गया। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 150 रन बनाए। जो रूट ने दूसरे बल्लेबाजों के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण साझेदारी टीम के लिए निभाई। उन्होंने पॉप के साथ 144 रन की साझेदारी की जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर रुट ने 142 रन की पार्टनरशिप की। जो रूट के द्वारा लगाया गया यह शतक उनके करियर का 38 वा शतक था। सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जो रूट अब श्रीलंका के कुमार संगकारा  के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। सर्वाधिक शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच में 51 शतक लगाए जबकि दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस के द्वारा 166 मैच में 45 शतक लगाए गए। तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए कुल 41 शतक जमाए।

India vs England के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड 544 रन बनाकर भारत पर 186 रन की बढ़त ले चुका है। जो रूट ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
India vs England के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड 544 रन बनाकर भारत पर 186 रन की बढ़त ले चुका है। जो रूट ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
रूट ने बनाये कई रिकॉर्ड

जो रूट के द्वारा इंग्लैंड की पहली पारी में खेली गई पारी के द्वारा उन्होंने न सिर्फ इंग्लैंड की टीम को मजबूती प्रदान की बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम की है। टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस भारत के राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने कुल 15921 रन बनाए। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 157 टेस्ट मुकाबले में 13409 रन बना चुके हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की रिकी पोंटिंग के टेस्ट फॉर्मेट में 13378 दक्षिण अफ्रीका के कालिश 13289 और राहुल द्रविड़ के नाम 13288 रन है।

इसी तरह जो रूट ने सर्वाधिक अर्धशतक के मामले में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। सर्वाधिक बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में टॉप पर सचिन तेंदुलकर है। उन्होंने कुल 119 बार ऐसा कारनामा किया जबकि जो रूट 104 बार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं। रिकी पोंटिंग और जैक कालिस के द्वारा 103 बार जबकि राहुल द्रविड़ के द्वारा 99 बार 50 से ऊपर रन की पारी खेली गई। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मुकाबले को मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है। मैनचेस्टर के मैदान पर जो रूट के द्वारा एक हजार रन पूरे किए गए। ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज जो रूट बने हैं।

भारत करना चाहेगा वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम भारत से काफी आगे निकल चुकी है। लगभग 200 रनों की बढ़त प्राप्त कर चुकी इंग्लैंड की टीम अपनी बढ़त को और मजबूत करने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ को भारतीय टीम इस मुकाबले में इंग्लैंड के शेष विकेट प्राप्त करते हुए जल्द से जल्द वापसी करने की कोशिश करेगी। यदि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया जाता है तो ही वह इंग्लैंड को चुनौती दे पाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में इंग्लैंड टीम भारत से आगे है। ऐसे में यदि इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को जीत मिलती है तो सीरीज का अंतिम मुकाबला होने से पहले ही सीरीज पर इंग्लैंड की टीम का कब्जा हो जाएगा जबकि भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने पक्ष में करते हुए सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *