India vs England सीरीज का अंतिम टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा, भारत की नजरें सीरीज बराबरी पर खत्म करने पर होंगी।

भारत के लिए सीरीज बचाना होगा चुनौती; 31 जुलाई से खेला जाएगा पांचवा मुकाबला

India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज अब अंतिम पड़ाव में पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच अब तक सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इंग्लैंड टीम भारतीय टीम से अभी आगे है। चौथे टेस्ट मुकाबले के ड्रॉ पर खत्म होने के बाद टीम इंडिया की सीरीज जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है लेकिन वह सीरीज अभी भी बचा सकती है। टीम इंडिया के द्वारा यदि अंतिम टेस्ट मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया जाता है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पांचवा और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल स्टेडियम पर खेला जाएगा।

जीते तो सीरीज होगी बराबर

दोनों टीमों के बीच 31 जुलाई से शुरू होने वाले अंतिम मुकाबले को लेकर सभी की निगाह टिकी हुई है। भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत जाती है तो भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही बराबरी पर खत्म होगी। यदि इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को ड्रॉ या जीतने में सफल रही तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में टीम इंडिया को अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना होगा। फिलहाल इंग्लैंड की टीम भारत से 2-1 से आगे है। दोनों टीमों के बीच खेले गए चार मुकाबले में से दो मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम की है जबकि भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत प्राप्त हुई थी। चौथे टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में ड्रॉ कराया था। ओवल मैदान पर भारतीय टीम के द्वारा अब तक कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं लेकिन टीम इंडिया को इन मुकाबले में सिर्फ दो जीत प्राप्त हुई है। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मैदान पर खेला गया अंतिम मुकाबला टीम इंडिया के द्वारा जीता गया था।

अमेरिका लगाएगा यूरोपीय यूनियन पर 15% टैरिफ; यूरोपीय यूनियन और अमेरिका में हुई ट्रेड डील

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बोले गांगुली : ‘चलता रहना चाहिए खेल’

अमेरिका के राष्ट्रपति ने गाजा पर जताई चिंता; बोले- इजराइल को जल्द लेना होगा फैसला

थाईलैंड और कंबोडिया में हुआ संघर्ष विराम; संघर्ष में 30 से अधिक जा चुकी थी जान

कोहली की कप्तानी में मिली अंतिम जीत

लंदन के ओवल स्टेडियम की बात की जाए तो भारत के द्वारा पहला टेस्ट मुकाबला 1936 में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के द्वारा पहली बार इस मैदान पर जीत 1971 में प्राप्त की गई थी। जिसमें इंग्लैंड की टीम को भारत के द्वारा 4 विकेट से मात दी गई थी। दूसरी और अंतिम जीत पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में मिली थी। 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीता था। टीम इंडिया के द्वारा इंग्लैंड को 157 रन से हराया गया था। ओवल मैदान पर अब तक खेले गए 15 टेस्ट मुकाबले में से भारतीय टीम के द्वारा दो मुकाबले में जीत दर्ज की गई है। जबकि 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। 7 मुकाबले दोनों टीमों के बीच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद दो बार फाइनल खेल चुकी है लेकिन एक बार भी फाइनल जीतने में टीम इंडिया सफल नहीं रही है। 2023 में आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

India vs England सीरीज का अंतिम टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा, भारत की नजरें सीरीज बराबरी पर खत्म करने पर होंगी।
India vs England सीरीज का अंतिम टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा, भारत की नजरें सीरीज बराबरी पर खत्म करने पर होंगी।
सीरीज में कप्तान गिल का कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान गिल के द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। गिल ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जबकि सुनील गावस्कर के सर्वाधिक रिकॉर्ड को तोड़ने के नजदीक पहुंच गए हैं। सुनील गावस्कर के द्वारा एक सीरीज में सर्वाधिक 774 रन बनाए गए थे जबकि गिल पांचवा टेस्ट खेले जाने से पहले 722 रन इस सीरीज में बना चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि सुनील गावस्कर का यह रिकॉर्ड भी भारतीय कप्तान गिल के द्वारा तोड़ दिया जाएगा। दूसरी तरफ कप्तान के तौर पर एक सीरीज में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में भी गिल ने सभी भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय कप्तान गिल इस सीरीज में अब तक चार शतक लगा चुके हैं जबकि चार टेस्ट मुकाबले के दौरान गिल के द्वारा कुल 722 रन बना लिए गए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 269 रन रहा।

चोटिल खिलाड़ियों से पैदा हुई परेशानी

भारतीय टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के कारण पांचवें टेस्ट में खेलने को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। सीरीज शुरू होने से पहले यह स्पष्ट कर दिया गया था कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे।  दूसरी तरफ तेज गेंदबाज आकाशदीप ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है। यदि ऋषभ पंत की चोट पांचवे टेस्ट मुकाबले से पहले ठीक नहीं हुई तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। ऋषभ पंत के द्वारा लगातार इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। आकाशदीप के द्वारा भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया गया था। ऐसे में यह देखना रोचक होगा की टीम इंडिया अंतिम और निर्णायक पांचवे मुकाबले में किस टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उतरती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *