India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय अलग-अलग मुकाबले खेले जा रहे हैं। एक तरफ भारतीय पुरुष टीम और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज जारी है। दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। वहां पर पांच T20 मैच की सीरीज खेल रही है। भारतीय महिला टीम के द्वारा इंग्लैंड की टीम को उसके घर में T20 सीरीज हरा दी गई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए चौथे T20 मुकाबले को जीत कर टीम इंडिया ने यह उपलब्धि हासिल की है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को चौथी T20 मुकाबले में छह विकेट से हराया।
दोनों टीमों के बीच चल रही इस सीरीज का अंतिम मैच होने से पहले ही टीम इंडिया ने सीरीज को अपने पक्ष में कर लिया। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच चल रही पांच T20 मैच की सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले गए चार मुकाबले में टीम इंडिया 3-1 से आगे है। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैच जीत कर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। दोनों टीमों के बीच होने वाले अंतिम मुकाबले को 12 जुलाई को एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा। T20 सीरीज खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।
इंग्लैंड ने दिया 127 रनों का लक्ष्य
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे T20 मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड के द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया लेकिन इंग्लैंड के द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम को रास नहीं आया। टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 127 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 7 विकेट पर 126 रन बनाते हुए टीम इंडिया के सामने 127 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राधा यादव और श्री चरणी ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाज अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में सफल नहीं हो पाई।
शेख हसीना ने दिया था प्रदर्शनकारियो को देखते ही गोली मारने का आदेश
रूस-यूक्रेन युद्ध पर रूस और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की होगी मुलाकात
मस्क ने एक बार फिर सेक्स स्कैंडल फाइल को सार्वजनिक करने की दी धमकी
अमेरिका के टैरिफ से भारत को होगा फायदा या नुकसान!
17 ओवर में भारत ने प्राप्त किया लक्ष्य
इंग्लैंड के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पर टीम इंडिया के द्वारा इसे आसानी से प्राप्त कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। भारत की तरफ से सर्वाधिक 32 रनों की पारी स्मृति मंधाना ने खेली जबकि सैफाली वर्मा ने टीम इंडिया के लिए 31 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के द्वारा दिए गए लक्ष्य को 17 ओवर में चार विकेट हो खोकर प्राप्त कर लिया।

राधा यादव रही प्लेयर ऑफ द मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका भारतीय गेंदबाजों की तरफ से नहीं दिया गया। इस मुकाबले में 15 रन देकर दो विकेट प्राप्त करने वाली राधा यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया। उनके अलावा श्री चरणी ने भी इस मुकाबले में दो विकेट प्राप्त किए थे। दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इस मुकाबले के दौरान महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं।
सीरीज पर किया कब्जा
चौथे T20 मुकाबले में इंग्लैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम के द्वारा इंग्लैंड की महिला टीम को सीरीज में पीछे छोड़ दिया है। दोनों टीमों के बीच चल रही सीरीज 5 T20 मुकाबला की है। भारतीय टीम के द्वारा अब तक खेले गए चार मुकाबले में से तीन मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का अंतिम मुकाबला होने से पहले ही टीम इंडिया ने सीरीज का नतीजा अपने पक्ष में कर लिया। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में T20 सीरीज को शानदार तरीके से जीता है।
12 जुलाई को होगा सीरीज का आखिरी मुकाबला
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच चल रही पांच T20 मैच की सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले गए चार मुकाबले में टीम इंडिया 3-1 से आगे है। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैच जीत कर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। दोनों टीमों के बीच होने वाले अंतिम मुकाबले को 12 जुलाई को एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा। T20 सीरीज खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।