India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम के द्वारा इस मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में एक भी जीत दर्ज नहीं की गई है। ऐसे में टीम इंडिया के पास जीत का सूखा खत्म करने का शानदार मौका रहेगा।
सीरीज में पीछे टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराया था। पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। शुरुआत के चार दिन मैच बराबरी पर रहने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों के द्वारा अंतिम दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को टीम इंडिया से छीन लिया गया था। ऐसे में टीम की कोशिश रहेगी की 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की जाये क्योंकि सीरीज में पहला मैच गँवा देने के कारण टीम इंडिया इंग्लैंड से पीछे चल रही है। ऐसे में युवा ब्रिगेड शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीत कर अपनी बढ़त को और मजबूत बनाना चाहेगी।
वनडे में बादशाहत के बाद T20 में भी टॉप 3 में पहुंची स्मृति मंधाना
पाकिस्तान से सीजफायर में व्यापार का कोई लेना-देना नहीं -विदेश मंत्री
पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच बने अजहर महमूद
बल्लेबाजों से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को एक बार फिर अपने बल्लेबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा शानदार बल्लेबाजी की गई थी लेकिन अंतिम दिन गेंदबाजी साधारण रहने से टीम इंडिया को यह मुकाबला गंवाना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ खेलें गए सीरीज के पहले मुकाब

ले में कप्तान गिल उप कप्तान ऋषभ पंत, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाए थे। पांच शतक जमाने के बावजूद टीम इंडिया के द्वारा इस मैच को हार जाना निराशाजनक रहा था। ऐसे में युवा ब्रिगेड एक बार फिर अपना दम ख़म दिखाते हुए इंग्लैंड के सामने चुनौती पेश करने की कोशिश करेगी।
जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संदेह
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दूसरे टेस्ट मुकाबले में खेलना अभी निश्चित नहीं है। भारतीय कप्तान गिल ने कहा था कि बुमराह की फिटनेस को लेकर निर्णय टॉस के बाद किया जाएगा। कप्तान गिल ने सीरीज शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज बुमराह को तीन टेस्ट मुकाबले खिलाने की बात कही थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को आराम देते हुए उपयोग में लेना चाह रहे हैं। मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान गिल के द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि टॉस के समय ही जसप्रीत बुमराह के खेलने या न खेलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट प्राप्त किए थे। हालांकि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में एक भी विकेट प्राप्त नहीं हुआ था।
बुमराह और पंत से रहेगी उम्मीद
इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। दोनों दिग्गजों से टीम इंडिया को उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि इन दोनों के द्वारा पिछले एक साल में टीम इंडिया की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 10 मैच खेलते हुए 51 विकेट प्राप्त किए हैं जबकि बल्लेबाजी में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की तरफ से 11 टेस्ट मुकाबले पिछले 1 साल में खेले हैं जिनमें उनके द्वारा 929 रन बनाए गए हैं। ऋषभ पंत ने इस दौरान तीन शतक तथा चार अर्ध शतक बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भी ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था।
1967 से नहीं जीती टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाला दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच लगभग 58 साल से इस मैदान पर मुकाबला होते रहे हैं लेकिन टीम इंडिया के द्वारा एक बार भी टेस्ट मैच में जीत दर्ज नहीं की गई है। दोनों टीमों के बीच यहां पहला मुकाबला 1967 में खेला गया था तब से लेकर आज तक भारतीय टीम के द्वारा एक भी जीत इस मैदान पर दर्ज नहीं हुई। भारतीय क्रिकेट टीम अब तक बर्मिंघम के मैदान पर कुल 8 मुकाबला खेल चुकी है। टीम इंडिया के द्वारा इस मैदान पर खेले गए आठ मुकाबले में से सात मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। अंतिम बार भारतीय टीम के द्वारा इस मैदान पर ड्रा मुकाबला 1986 में खेला गया था।
इंग्लैंड में खराब टीम इंडिया का रिकॉर्ड
इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया का न सिर्फ बर्मिंघम के मैदान पर रिकॉर्ड खराब है बल्कि ऑल ओवर इंग्लैंड में भी टीम इंडिया इंग्लैंड से काफी पीछे नजर आती है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 137 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 52 टेस्ट इंग्लैंड टीम के द्वारा जीते गए हैं। जबकि 35 मुकाबले में टीम इंडिया जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 50 मुकाबले बिना किसी नतीजे के ड्रॉ रहे थे। भारतीय टीम ने इंग्लैंड की जमीन पर अब तक कुल 68 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें से मात्र 9 मैच में ही जीत मिली है जबकि 37 मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में 22 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।