India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 264 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अपने चार विकेट गँवा चुकी है जबकि विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया अपने बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिट देखना चाहेगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर टिके हुए थे। मैच के दौरान कई बदलाव किए गए। करुण नायर की जगह टीम में शामिल किए गए साइ सुदर्शन ने इस मुकाबले में अर्धशतक जमाया।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में इंग्लैंड की टीम भारत से आगे है। दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के तीन मुकाबलों में से इंग्लैंड की टीम दो मुकाबले जीतने में सफल रही है जबकि भारतीय टीम सिर्फ एक मुकाबले में ही जीत दर्ज कर पाई है। भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के द्वारा केएल राहुल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी गई। उन्होंने 58 रन बनाए। यशस्वी के द्वारा अर्धशतक लगाए जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे साइ सुदर्शन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय कप्तान गिल इस मुकाबले की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और मात्र 12 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।
भारत नहीं करता मदद तो मालदीव हो जाता दिवालिया -पूर्व राष्ट्रपति
बाज नहीं आ रहे ट्रंप एक बार फिर लिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का क्रेडिट
इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हरा सीरीज पर किया भारत ने कब्जा
चुनाव आयोग ने शुरू की उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी
पहले सेशन में भारत की ठोस शुरुआत
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए चौथे टेस्ट मुकाबले में टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत देते हुए टीम को पहले सेशन में एक भी झटका नहीं लगने दिया। यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को ठोस शुरुआत दी। राहुल के द्वारा इस दौरान एक उपलब्धि भी अपने नाम की गई। उन्होंने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी निभाई।

जायसवाल और सुदर्शन ने लगाए अर्धशतक
भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के द्वारा केएल राहुल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी गई। उन्होंने 58 रन बनाए। यशस्वी के द्वारा अर्धशतक लगाए जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे साइ सुदर्शन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय कप्तान गिल इस मुकाबले की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और मात्र 12 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने साइ सुदर्शन के साथ मिलकर भारत को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की। इसी दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद ऋषभ पंत के पैर पर लगी। जिसके बाद में ऋषभ पंत को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। ऋषभ पंत 37 रन बना चुके हैं। यदि ऋषभ पंत की चोट गंभीर होती है और वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा नुकसान होगा। करुण नायर की जगह की टीम में शामिल किए गए साइ सुदर्शन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने चयन को सही साबित किया। उन्होंने अपने करियर के पहला अर्धशतक आज लगाया। साईं सुदर्शन का यह दूसरा टेस्ट मुकाबला है इससे पहले उन्हें पहले टेस्ट मुकाबले में टीम के द्वारा मौका दिया गया था।
टीम इंडिया ने किया बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबला में टीम इंडिया की तरफ से कई परिवर्तन देखने को मिले। पहले तीन टेस्ट मुकाबले में करुण नायर को टीम के द्वारा मौका दिया गया था लेकिन उनके द्वारा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया गया। इसके बाद टीम ने बदलाव का निर्णय लेते हुए उनकी जगह साइ सुदर्शन को टीम में शामिल किया। तेज गेंदबाज आकाशदीप के चोटिल होने के कारण शार्दुल ठाकुर को टीम में खेलने का मौका मिला। दूसरी तरफ नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने की स्थिति में अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अंशुल कंबोज का यह पहला टेस्ट मुकाबला होगा।
मैनचेस्टर के मैदान पर नहीं जीता भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले को लेकर भारतीय टीम पर दबाव बना रहेगा। भारतीय टीम मैनचेस्टर के मैदान पर अभी तक एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच अब तक मैनचेस्टर के मैदान पर कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से इंग्लैंड की टीम चार मुकाबले जीतने में सफल रही है जबकि पांच मैच भारत और इंग्लैंड के बीच ड्रॉ पर खत्म हुए थे। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश मैनचेस्टर के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान पर पहली जीत दर्ज करने पर होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की टीम ने बर्मिंघम के मैदान पर शानदार जीत दर्ज की थी। इतिहास में बर्मिंघम के मैदान पर भारतीय टीम की यह पहली जीत थी। ऐसे में एक बार फिर अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए मैनचेस्टर के मैदान पर अपने इतिहास की पहली जीत दर्ज करने की कोशिश टीम इंडिया करेगी।