India vs England टेस्ट में टीम इंडिया इंग्लैंड की पहली पारी की बढ़त को बचाने उतरी। गिल-राहुल की जोड़ी पर अंतिम दिन बड़ी जिम्मेदारी।

खराब शुरुआत के बाद सम्भली भारतीय टीम; चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर बनाये 174 रन

India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम एक समय लड़खड़ा गई थी। इंग्लैंड के द्वारा भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल की गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। शुरुआती दो विकेट बहुत जल्दी गिर जाने के बाद केएल राहुल और कप्तान गिल ने साझेदारी निभाते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। मैनचेस्टर टेस्ट के अंतिम दिन अब भारत के पास मैच को बचाने की चुनौती होगी। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर समाप्त हुई। भारतीय टीम की कोशिश आखरी दिन को खेलते हुए निकालना होगा। यदि टीम ऐसा कर पाने में सफल होती है तो यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश जल्दी से जल्दी टीम इंडिया के आठ विकेट प्राप्त करने पर होगी। भारत के लिए यह मुकाबला जीतना लगभग असंभव हो गया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच अंतिम दिन कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।

लंबे समय बाद स्टोक्स ने जमाया शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन तक चली। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने भारत पर पहली पारी में 311 रन की बढ़त हासिल की। 311 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड की टीम चौथे टेस्ट मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंच गई। भारतीय कप्तान गिल और केएल राहुल के बीच लंबी साझेदारी होने के बावजूद टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड से 137 रन से पीछे है। इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट के द्वारा शतक जमाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया। उन्होंने कुल 141 रन की पारी खेली। पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने के बाद अब इंग्लैंड की कोशिश भारत को जल्दी से जल्दी आउट करते हुए इस मुकाबले को जीतने की होगी। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार विकेट रवींद्र जडेजा के द्वारा प्राप्त किए गए जबकि वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता प्राप्त हुई। मोहम्मद सिराज और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

टीआरएफ को आतंकी सूची में डालने से हमें कोई दिक्कत नहीं : पाकिस्तान

हेरा फेरी 3 को लेकर उत्साहित हैं सुनील शेट्टी; फिल्म के डायरेक्टर की प्रशंसा

अमेरिकी नागरिकता को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति के आदेश पर एक बार फिर कोर्ट ने लगाई रोक 

मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी; उपराष्ट्रपति से भी की मुलाकात

कोहली को पीछे छोड़ा गिल ने

भारतीय युवा कप्तान गिल के द्वारा इस टेस्ट सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। पहले टेस्ट मुकाबले से चौथे टेस्ट मुकाबले तक लगातार एक के बाद एक बेहतरीन पारी गिल के द्वारा खेली जा रही है। गिल अब तक इस टेस्ट सीरीज मे 600 से अधिक रन बना चुके हैं। एक टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय कप्तान के द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के मामले में गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर 655 रन बनाए थे। हालाँकि इस सूची में सुनील गावस्कर अभी भी गिल से ऊपर हैं। उन के द्वारा एक टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए गए थे।

India vs England टेस्ट में टीम इंडिया इंग्लैंड की पहली पारी की बढ़त को बचाने उतरी। गिल-राहुल की जोड़ी पर अंतिम दिन बड़ी जिम्मेदारी।
India vs England टेस्ट में टीम इंडिया इंग्लैंड की पहली पारी की बढ़त को बचाने उतरी। गिल-राहुल की जोड़ी पर अंतिम दिन बड़ी जिम्मेदारी।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले में शुभ मन गिल अभी भी खेल रहे हैं जबकि इस सीरीज का एक टेस्ट मुकाबला बाकी है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि सुनील गावस्कर की रिकॉर्ड को गिल तोड़ देंगे। दोनों देशों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान गिल सबसे ऊपर है। जबकि भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। KL  राहुल ने इस सीरीज में 500 रन पूरे कर लिए हैं। उनसे आगे इस सीरीज में रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान गिल है जबकि राहुल दूसरे नंबर पर हैं।

राहुल और गिल से टीम इंडिया को उम्मीद

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम दो विकेट पर 174 रन का स्कोर बना चुकी है। खराब शुरुआत होने के बाद केएल राहुल और गिल ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ही बल्लेबाज ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज राहुल 87 रन जब की कप्तान गिल 78 रन बनाकर लौटे। ऐसे में पांचवें दिन की शुरुआत के साथ टीम इंडिया के द्वारा यह उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों बल्लेबाजों के द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को ड्रॉ तक पहुंचाया जाएगा। भारतीय टीम 174 रन बना लेने के बावजूद अभी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है।

ड्रॉ की कोशिश करेगी टीम इंडिया

चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड से 311 रन पीछे रह गई। 311 रन की मजबूत बढ़त मिलने के कारण इंग्लैंड की टीम का पलड़ा इस टेस्ट मुकाबले में भारी हो गया है। ऐसे में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया की कोशिश मुकाबले को ड्रा करने पर होगी। भारतीय टीम इंग्लैंड से अभी भी 137 रन पीछे है जबकि एक दिन का खेल बचा है। भारतीय टीम की कोशिश आखरी दिन को खेलते हुए निकालना होगा। यदि टीम ऐसा कर पाने में सफल होती है तो यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश जल्दी से जल्दी टीम इंडिया के आठ विकेट प्राप्त करने पर होगी। भारत के लिए यह मुकाबला जीतना लगभग असंभव हो गया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच अंतिम दिन कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *