India vs England टेस्ट मैच में तीसरे दिन तक दोनों टीमों ने पहली पारी में 387 रन बनाए, जिससे मुकाबला पूरी तरह बराबरी पर खड़ा हो गया है।

पहली पारी में बराबरी पर रही दोनों टीम, भारत ने भी बनाये 387 रन

India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा टेस्ट मैच तीन दिन बाद भी बराबरी पर खड़ा है। दोनों ही टीमों के द्वारा पहली पारी में 387 रन बनाए गए। इंग्लैंड की पहली पारी 387 पर सिमट जाने के बाद भारतीय टीम की पारी भी 387 रन पर खत्म हुई। ऐसे में यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बराबरी पर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट गंवाए दो रन बना लिए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इंग्लैंड पर बढ़त प्राप्त कर लेगी लेकिन अंतिम विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम इंडिया भी 387 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत के आउट होने के बाद इंग्लैंड को एक ओवर खेलने को मिला जिसमें बिना किसी विकेट गंवाए इंग्लैंड ने दो रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को इस मैच में दो रनों की बढ़त प्राप्त हो गई है।

केएल राहुल ने जमाया शतक

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत ने तीन विकेट पर 145 रन से की। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को आगे बढ़ाया। ऋषभ पंत और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। KL राहुल शतक बनाकर पेवेलियन लौटे। केएल राहुल शतक लगाने के बाद अपनी पारी को और लंबा खींचने में सफल नहीं हो पाए। दूसरी तरफ भारतीय उप कप्तान ऋषभ पंत ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 74 रनों का योगदान दिया। पंत और राहुल के बीच हुई साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया इंग्लैंड के बराबर स्कोर करने में सफल रही।

मेक्सिको, यूरोपीय यूनियन पर ट्रंप ने लगाया टैरिफ, दोनों पर 30% टैरिफ की घोषणा

पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेगा इटली, नीदरलैंड ने भी किया क्वालीफाई

अमेरिकी बेस पर गिरी थी ईरान की मिसाइल, अमरीका ने पहली बार किया स्वीकार

उत्तर कोरिया के किम जोंग से रूस के विदेश मंत्री की हुई मुलाकात, दोनों देशों के संबंधों को लेकर होगी चर्चा

जडेजा का एक और अर्धशतक

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। रविंद्र जडेजा इससे पहले भी दो अर्धशतक जमा चुके हैं। रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 72 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन की साझेदारी की जबकि नीतीश रेड्डी के साथ रविंद्र जडेजा ने 72 रन जोड़े।

India vs England टेस्ट मैच में तीसरे दिन तक दोनों टीमों ने पहली पारी में 387 रन बनाए, जिससे मुकाबला पूरी तरह बराबरी पर खड़ा हो गया है।
India vs England   टेस्ट मैच में तीसरे दिन तक दोनों टीमों ने पहली पारी में 387 रन बनाए, जिससे मुकाबला पूरी तरह बराबरी पर खड़ा हो गया है।
सस्ते में गिरे अंतिम विकेट

एक समय जब जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया इंग्लैंड पर अच्छी बढ़त प्राप्त कर लेगी लेकिन जडेजा के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए योगदान नहीं दे सके। एक के बाद एक निरंतर आउट होने के कारण टीम इंडिया की पारी 387 रन पर सिमट गई। निचले क्रम के बल्लेबाज डटकर इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को दो-दो विकेट प्राप्त हुए जबकि शोएब बशीर और कार्स को एक-एक सफलता मिली। भारतीय उप कप्तान ऋषभ पंत इस मुकाबले में रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए थे।

आखरी सेशन में गंवाए 5 विकेट

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन शुरुआती दो सेशन में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम सेशन में टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे सेशन में कुल 29 ओवर किए गए। इसमें टीम इंडिया के द्वारा 73 रन बनाए गए जबकि पांच विकेट टीम इंडिया ने खोये ।भारतीय टीम ने 71 बनाने के लिए अपने पांच विकेट गवा दिए। इस तरह एक समय बढ़त बनाने की उम्मीद लगाए बैठी टीम इंडिया इंग्लैंड के बराबर ही अपना स्कोर पंहुचा पाई।

 

अंतिम दो दिन होंगे महत्वपूर्ण

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मुकाबले में 3 दिन का खेल खत्म होने के बाद भी दोनों ही टीम बराबरी पर खड़ी है। पहली पारी में इंग्लैंड और भारत के द्वारा बराबर स्कोर बनाने से यह मैच एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। ऐसे में लॉर्ड्स पर खेले जा रहे इस टेस्ट मुकाबले के अंतिम दो दिन टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इंग्लैंड की टीम की कोशिश चौथे दिन अच्छी रनगति से रन बनाकर टीम इंडिया के लिए चुनौती पूर्ण लक्ष्य पेश करना होगा। दूसरी तरफ भारत की कोशिश इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी आउट कर कम से कम लक्ष्य प्राप्त करने की होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में अभी दोनों टीम  बराबरी पर है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मुकाबले की वैल्यू दोनों ही टीमों के लिए काफी बढ़ गई है। दोनों ही टीम इस टेस्ट मुकाबले को अपने पक्ष में करते हुए सीरीज में बढ़त बनाने की पूरी कोशिश करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *