India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया है। पहली पारी में इंग्लैंड के द्वारा भारत पर बढ़ी बढ़त लेने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि भारत के लिए यह टेस्ट मुश्किल होने वाला है। भारत के द्वारा दूसरी पारी की शुरुआत होने पर लगभग ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। जीरो रन पर दो विकेट गंवा देने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम इंग्लैंड से पारी और रनों के अंतर से हारेगी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने वापसी करते हुए न सिर्फ मुकाबले को बचाया बल्कि एक शानदार अंदाज में ड्रॉ तक पहुंचाया।
चौथे टेस्ट मुकाबले के ड्रॉ हो जाने के बाद अब सीरीज का अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक हो गया है। चौथे टेस्ट मुकाबले में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से कप्तान गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक जमाए। दूसरा टेस्ट मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हो जाने के बाद अब सभी की निगाह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतिम टेस्ट मुकाबले पर होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना आवश्यक हो गया है। सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला हर हाल में जितना होगा।
शादी के सवाल पर बोली जरीन खान क्या शादी करने से हो जाऊंगी जवान?
सैफ अली खान हमले के आरोपी की जमानत याचिका पर पुलिस ने जताया ऐतराज; 1 अगस्त को होगी सुनवाई
थाईलैंड कंबोडिया की जंग में सक्रिय हुआ चीन; मध्यस्थता की कोशिश में चीन
मोदी के दौरे से मालदीव में बढ़ेगा पर्यटन : मोहम्मद मुइज्जु
दूसरी पारी में 143 ओवर भारत ने की बल्लेबाजी
दूसरी पारी की शुरुआत भारत की अच्छी नहीं रही थी। जीरो रन के स्कोर पर यशस्वी जयसवाल और साइ सुदर्शन के आउट हो जाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारत की जल्द ही इस मुकाबले में हार देखने को मिलेगी लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बड़े धैर्य से बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में मैच समाप्त होने तक भारत के द्वारा कुल 146 ओवर बल्लेबाजी की गई थी। इस तरह भारतीय टीम ने लगभग हाथ से निकले हुए मुकाबले को ड्रॉ कर दिया। पहली पारी में टीम इंडिया इंग्लैंड से 311 रनों से पीछे हो गई थी। भारत के लिए इस मुकाबले में वापसी करने का श्रेय केएल राहुल और कप्तान गिल को जाता है जिन्होंने लंबी साझेदारी करते हुए भारत की उम्मीद जगाई। इन दोनों बल्लेबाज के पेवेलियन लौट जाने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सुंदर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ही खिलाड़ियों ने शतक जमाया। रविंद्र जडेजा ने नाबाद 107 रन की पारी खेली तो वही सुंदर ने भी 101 रन बनाए।
311 रन से पिछड़ने के बाद भारत की वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम उतरी थी। भारतीय टीम के द्वारा बनाए स्कोर को पार करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। इंग्लैंड के द्वारा पहली पारी में कुल 669 रन बनाए गए जबकि भारतीय टीम मात्र पहली पारी में 358 रन ही बना पाई थी। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 311 रनों की बढ़त हासिल की। पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद टीम इंडिया के द्वारा दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की गई। जीरो रन पर दो विकेट होने के बावजूद टीम इंडिया ने इस मुकाबले को शानदार तरीके से ड्रॉ कराया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में ड्रॉ होने तक 425 रन बनाए और मात्र चार विकेट गवाएं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म होने के कारण अब सीरीज का अंतिम मुकाबला रोचक हो गया है।

गिल का एक और शतक
युवा भारतीय बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान गिल इस सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जमाते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस सीरीज में अब तक गिल चार शतक जमा चुके हैं। एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तानों की सूची में गिल ने सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की। कप्तान बनने के बाद अपनी पहली टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले कप्तान के तौर पर गिल पहले खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले अन्य दूसरे कप्तानों ने अपनी पहली सीरीज में तीन-तीन शतक लगाए थे। जिनमें विराट कोहली, डॉन ब्रैडमैन, स्टीव स्मिथ शामिल है। दूसरी पारी में शतक लगाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के इंग्लैंड में 1000 रन पूरे हो चुके हैं। इस सीरीज में लगातार रविंद्र जडेजा के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। इंग्लैंड में वह 34 विकेट भी ले चुके हैं।
अंतिम मुकाबले पर रहेगी नजर
दूसरा टेस्ट मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हो जाने के बाद अब सभी की निगाह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतिम टेस्ट मुकाबले पर होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना आवश्यक हो गया है। सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला हर हाल में जितना होगा। यदि टीम इंडिया इस अंतिम मुकाबले को नहीं जीत पाती है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा। मैच के ड्रॉ होने या इंग्लैंड के द्वारा जीत लेने की स्थिति में भी सीरीज पर इंग्लैंड का कब्जा होगा। चार मैच खत्म होने के बाद सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है।