India vs England टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया, अब जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत है।

टीम इंडिया की दूसरे दिन मैच में वापसी; 52 रन से आगे टीम इंडिया

India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का अंतिम मुकाबला लगातार जारी है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने वापसी की। पहले दिन पहली पारी में लड़खड़ा जाने के बाद टीम इंडिया ने गेंदबाजी के दम पर मैच में वापसी की। टीम इंडिया की पहली पारी 224 रन पर खत्म हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों के द्वारा शानदार शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड की टीम 247 रन पर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड को भारत पर 23 रन की बढ़त प्राप्त हुई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम दो विकेट होकर 75 रन बना चुकी है।

इस तरह टीम इंडिया के पास कुल 52 रनों की बढ़त उपलब्ध हो गई है। टीम इंडिया की कोशिश तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को अधिक से अधिक रनों का लक्ष्य देने पर होगी। टीम इंडिया की बल्लेबाजी यदि दूसरी पारी में अच्छी रहती है और इंग्लैंड को एक सम्मानजनक स्कोर दिया जाता है तो टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी कर सकती है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि भारतीय टीम सीरीज में इंग्लैंड से पीछे है। सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। यदि यह मुकाबला ड्रॉ या इंग्लैंड के पक्ष में जाता है तो टीम इंडिया के हाथ से सीरीज निकल जाएगी।

80 से ज्यादा एनकाउंटर करने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक हुए सेवानिवृत; दया का कार्यकाल रहा काफी चर्चित

डोनाल्ड ट्रंप के लिए व्हाइट हाउस ने की नोबेल शांति पुरस्कार की मांग

बांग्लादेश के नक्शे में दिखाए गए भारत के 7 राज्य; विदेश मंत्री बोले लगातार बनाये हुए हैं नजर

तलाक के बाद सुसाइड करना चाहते थे युजवेंद्र चहल; धनश्री वर्मा से हुआ था तलाक

224 रन पर सिमटी टीम इंडिया

पहले दिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और नियमित अंतराल पर टीम इंडिया के विकेट गिरे थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के द्वारा 204 रन बना लिए गए थे जबकि उसके 6 विकेट गिर गए थे। दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर यह उम्मीद जताई जा रही थी की टीम इंडिया अपने स्कोर को आगे बढ़ाएगी लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज यह कर पाने में सफल नहीं हुए। टीम इंडिया की पहली पारी मात्र 224 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी करुण नायर के द्वारा खेली गई। करुण नायर का टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय बाद अर्धशतक आया है। करुण नायर के आलावा दूसरे बल्लेबाज पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष नहीं कर पाए और टीम इंडिया मात्र 224 रन पर ढेर हो गई।

 

ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड

टीम इंडिया की पहली पारी 224 रन सीमट जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के द्वारा टेस्ट मुकाबले में भी T20 फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी की गई। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पर दबाव बना दिया। इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे बेन डुकेट और जैक क्रोली के द्वारा शानदार शुरुआत इंग्लैंड को दी गई। दोनों सलामी बल्लेबाजों की साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। इन दोनों को छोड़कर हेर्री ब्रूक के द्वारा टीम को संभालने की कोशिश की गई। उन्होंने 53 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए लंबी साझेदारी करने के बाद इंग्लैंड की टीम के निरंतर विकेट गिरते रहे और वह 247 रन पर ऑल आउट हो गई।

India vs England मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंदबाजी के दम पर वापसी की है, दूसरी पारी में बढ़त बनाकर अब सीरीज में बने रहने की उम्मीद बरकरार है।
India vs England मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंदबाजी के दम पर वापसी की है, दूसरी पारी में बढ़त बनाकर अब सीरीज में बने रहने की उम्मीद बरकरार है।

पहले विकेट के लिए इंतजार करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की कमी को टीम के सामने पैदा नहीं होने दिया। मोहम्मद सिराज ने चार विकेट प्राप्त किये। दूसरी तरफ अंतिम टेस्ट मुकाबले में शामिल किए गए प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। एक समय इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखते हुए यह लग रहा था कि इंग्लैंड भारत पर पहली पारी में बड़ी बढ़त प्राप्त कर लेगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों के द्वारा कराई गई वापसी के कारण इंग्लैंड की टीम भारत पर मात्र 23 रन की ही बढ़त प्राप्त कर पाई।

दूसरी पारी में भारत दो विकेट पर 75 रन

इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर खत्म होने के बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के द्वारा खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए गए हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और साइ सुदर्शन दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और अपना विकेट जल्दी गवा बैठे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और नाइट वॉचमैन आकाशदीप नॉट आउट लौटे। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रन बनाए। वह लगातार अभी भी पारी को जारी रखे हुए हैं। ऐसे में तीसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही यशस्वी जयसवाल से टीम इंडिया को उम्मीद रहेगी। यशश्वी जायसवाल ने तेज गति से रन बनाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।

टीम इंडिया की कोशिश तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को अधिक से अधिक रनों का लक्ष्य देने पर होगी। टीम इंडिया की बल्लेबाजी यदि दूसरी पारी में अच्छी रहती है और इंग्लैंड को एक सम्मानजनक स्कोर दिया जाता है तो टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी कर सकती है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि भारतीय टीम सीरीज में इंग्लैंड से पीछे है। सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। यदि यह मुकाबला ड्रॉ या इंग्लैंड के पक्ष में जाता है तो टीम इंडिया के हाथ से सीरीज निकल जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को बचाने के लिए पूरी कोशिश करती नजर आ रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *