India vs England महिला वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची। बारिश से प्रभावित दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।

इंग्लैंड की महिला टीम ने की सीरीज में बराबरी; दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराया

India vs England : इंग्लैंड की महिला टीम ने वापसी करते हुए सीरीज में बराबरी कर ली है। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत प्राप्त की। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में वर्षा ने खलल डाला। इस कारण यह मुकाबला 50-50 ओवर का न होकर 29 ओवर का किया गया। भारतीय टीम के द्वारा पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराते हुए सीरीज में बढ़त बनाई गई थी लेकिन इंग्लैंड की टीम ने वापसी करते हुए सीरीज में बराबरी कर ली है। ऐसे में अब तीसरा और अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा।

बारिश के कारण इंग्लैंड को मिला संशोधित लक्ष्य

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेले जाने के दौरान बारिश ने बार-बार खलल डाला। इस कारण 50 ओवर के मुकाबले को घटाकर 29 ओवर का किया गया। भारतीय टीम के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए गए। एक बार फिर बारिश आ जाने के कारण इंग्लैंड को संशोधित रूप में 115 रन का लक्ष्य दिया गया। इंग्लैंड के द्वारा इस लक्ष्य को 21 ओवर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया गया। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ।

नसीरुद्दीन शाह को पहली फिल्म के मिले थे सिर्फ 7.5 रुपए;  75 वर्ष के हुए नसीरुद्दीन शाह

पाकिस्तान फिर आया आतंकी संगठन के समर्थन में; पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने किया बचाव

ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहा चीन; प्रधानमंत्री ने की शुरुआत

15 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट; ओलंपिक में क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के लिए बनेगा ग्रुप

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस इंग्लैंड की टीम के द्वारा जीता गया। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 6 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिर गया। पहले विकेट जल्दी गिर जाने के बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 40 रन की साझेदारी निभाई।

46 रन के स्कोर पर हरलीन देओल के आउट हो जाने पर यह साझेदारी टूटी। स्मृति मंधाना के द्वारा एक छोर से लगातार रन बनाए गए लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से साथ नहीं मिल पाया। इसी  कारण भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ नहीं जा सकी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मुकाबले में मात्र सात रन बना सकी। नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण भारतीय टीम का स्कोर 72 रन पर पांच विकेट हो गया था। एक समय 46 रन पर एक विकेट गंवाने वाली टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक 42 रनों की परी मंधाना ने खेली। उनके अतिरिक्त दीप्ति शर्मा ने 30 रन बनाए।

India vs England महिला वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची। बारिश से प्रभावित दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।
India vs England   महिला वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची। बारिश से प्रभावित दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।
इंग्लैंड ने दर्ज की आसान जीत

भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम के द्वारा आसानी से प्राप्त कर लिया गया। भारत के द्वारा इंग्लैंड को 29 ओवर में 144 रन का लक्ष्य दिया गया था लेकिन बारिश के कारण इसे कम कर 115 रन कर दिया गया। इंग्लैंड की टीम की द्वारा मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया गया। लक्ष्य पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाजों ने 54 रनों की साझेदारी निभाई।

सीरीज में बराबरी पर पहुंची दोनों टीम

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच इस समय तीन वनडे मुकाबले की सीरीज चल रही है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। दूसरे वनडे में इंग्लैंड की महिला टीम के द्वारा भारतीय टीम को हराने से सीरीज एक बार फिर बराबरी पर पहुंच गई है। ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश तीसरे वनडे मुकाबले को अपने पक्ष में करते हुए सीरीज अपने नाम करना होगा। दोनों टीमों के बीच चल रही सीरीज में बराबरी होने के कारण अब तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला निर्णायक साबित होगा। दोनों ही टीमों के द्वारा अंतिम मुकाबले को जीतने को लेकर पूरा जोर लगाया जाएगा।

एक तरफ भारतीय टीम की कोशिश दूसरे वनडे मुकाबले में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए T20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज पर भी कब्जा करने की होगी तो वहीं दूसरी तरफ पहले ही T20 सीरीज गँवा चुकी इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज को जीत कर सम्मान बचाने की पूरी कोशिश करेगी। दोनों टीमों के बीच होने वाला तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा। 22 जुलाई को होने वाले अंतिम मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम को मिली जीत से इंग्लैंड को मनोवैज्ञानिक रूप से फायदा पहुंचा है लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर वापसी करते हुए T20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज वह भी अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *