India vs England सीरीज में महिला टीम ने इंग्लैंड को T20 और पहले वनडे में हराकर बढ़त बनाई, वहीं पुरुष टीम टेस्ट सीरीज में पीछे चल रही है।

पहले वनडे मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को दी मात

India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय अलग-अलग स्तर पर सीरीज खेली जा रही है। भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड टीम के साथ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है जबकि भारतीय महिला टीम भी इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। एक तरफ भारतीय महिला टीम के द्वारा इंग्लैंड की महिला टीम को T20 सीरीज में हरा दिया गया है। उसके अतिरिक्त वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी जीत दर्ज करते हुए भारतीय महिला टीम ने बढ़त प्राप्त कर ली है। दूसरी तरफ इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम इंग्लैंड से चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में पीछे हो चुकी है।

भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के साथ T20 सीरीज खत्म होने के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत कर चुकी है। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में दीप्ति शर्मा के द्वारा 62 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली गई। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को पहले मुकाबले में चार विकेट से हराने के साथ ही सीरीज में बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज के दौरान कुल तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं।

मेरे साथ कुछ भी गलत होने पर सेना प्रमुख होंगे जिम्मेदार- इमरान

रूस से तेल खरीद पर बोला भारत- लोगों की ऊर्जा जरूरत को देंगे प्राथमिकता

तीनों फॉर्मेट में 900 से ऊपर रेटिंग प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी बने ‘विराट कोहली’

इजराइल में जल्द सरकार हो सकती है सत्ता से बेदखल; सरकार से दो दलों ने लिया समर्थन वापस

पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने बनाए 258 रन

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 258 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान अपने छह विकेट गंवाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 8 रन के स्कोर पर क्रांति गॉड ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके कुछ समय बाद ही दुसरे सलामी बल्लेबाज भी पेवेलियन लौट गई। इससे इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रह पाई। हालाँकि शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद इंग्लैंड की तरफ से तीन अर्धशतककीय साझेदारी हुई और टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए क्रांति गॉड और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट प्राप्त किये जबकि श्री चरणी और अमनजोत कौर को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।

भारत की रही शानदार शुरुआत

इंग्लैंड के द्वारा 258 रन बनाए जाने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतीक्षा रावल और स्मृति मंधाना ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। 48 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज मंधाना के आउट होने से दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी नहीं हो सकी। दूसरी सलामी बल्लेबाज प्रतीक्षा रावल टीम इंडिया के 94 रन के स्कोर पर आउट हुई। उन्होंने कुल 37 रनों का योगदान टीम इंडिया के लिए दिया। अच्छी शुरुआत होने के बावजूद टीम इंडिया एक बार लड़खड़ा गई थी लेकिन इसके बाद दीप्ति शर्मा के द्वारा भारतीय पारी को संभाल लिया गया। हरलीन देओल 27 रन बनाकर आउट हुई जबकि हरमनप्रीत कौर मात्र 13 रन बना सकी। दीप्ति शर्मा और रोमीमा ने मिलकर कुल 90 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया।

India vs England सीरीज में महिला टीम ने इंग्लैंड को T20 और पहले वनडे में हराकर बढ़त बनाई, वहीं पुरुष टीम टेस्ट सीरीज में पीछे चल रही है।
India vs England सीरीज में महिला टीम ने इंग्लैंड को T20 और पहले वनडे में हराकर बढ़त बनाई, वहीं पुरुष टीम टेस्ट सीरीज में पीछे चल रही है।
सीरीज में बनाई बढ़त

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को पहले मुकाबले में चार विकेट से हराने के साथ ही सीरीज में बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज के दौरान कुल तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसे में शुरुआती मुकाबले को जीत कर टीम इंडिया ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला साउथ इंडियन के मैदान पर हुआ। इससे पहले भारतीय महिला टीम इंग्लैंड की टीम को T20 सीरीज में भी हरा चुकी है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए T20 सीरीज पर अपना कब्जा किया था। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेली गई पांच T20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 3-2 से बढ़त प्राप्त की थी। अंतिम मुकाबले को हारने से पहले ही भारतीय टीम के द्वारा T20 सीरीज अपने नाम कर ली गई थी।

 

पुरुष टीम चल रही सीरीज में पीछे

एक तरफ भारतीय महिला टीम के द्वारा इंग्लैंड की महिला टीम को T20 सीरीज में हरा दिया गया है। उसके अतिरिक्त वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी जीत दर्ज करते हुए भारतीय महिला टीम ने बढ़त प्राप्त कर ली है। दूसरी तरफ इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम इंग्लैंड से चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में पीछे हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए तीन मुकाबले में इंग्लैंड की टीम दो मैच जीतने में सफल रही है जबकि भारतीय टीम सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई थी। इस तरह वर्तमान स्थिति में इंग्लैंड की टीम सीरीज में बढ़त बनाये बने हुए हैं। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के द्वारा भारत को पांच विकेट से हराया गया था जिसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया था लेकिन तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया लक्ष्य के करीब पहुंचकर 22 रनों से हार गई थी। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज के अंतिम दोनों मुकाबले निर्णायक साबित हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *