Asia Cup Final में भारत 11वीं बार उतरेगा। बांग्लादेश या पाकिस्तान से होगा फाइनल। अभिषेक शर्मा की पारी और सूर्यकुमार यादव का बयान सुर्खियों में।

एक बार फिर पाकिस्तान को भारत ने दी मात; 6 विकेट से जीता भारत

India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा हाई वोल्टेज रहता है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर चार में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय फील्डिंग काफी खराब रही। इसके बावजूद भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाते हुए टीम इंडिया के सामने 172 रन जीत के लिए लक्ष्य रखा। जिसे टीम इंडिया ने आसानी से प्राप्त कर लिया। एशिया कप में इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भी भारतीय टीम को जीत प्राप्त हुई थी।

बाढ़ के बाद फिर खुला श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा; भारतीय श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा कॉरिडोर

कतर पर हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के PM को लगाई फटकार

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ने हिंसा में बताया भारत का हाथ!

मोदी बोले- भारत और अमेरिका है अच्छे दोस्त; जल्द होगा दोनों के बीच समझौता

पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित

एशिया कप के सुपर 4 में खेले गए मुकाबले में टॉस  कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दुबई के पिच को देखते हुए भारतीय टीम ने यह निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। पावर प्ले में मजबूत स्थिति में होने के बावजूद पाकिस्तान की टीम इसे बड़े स्कोर में परिवर्तित नहीं कर पाई और मात्र 171 रन ही निर्धारित 20 ओवर में बना सकी। पावर प्ले में पाकिस्तान की टीम एक समय एक विकेट खोकर 55 रन बना चुकी थी लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर गिरे विकेटों के कारण पाकिस्तान की हालत खराब हो गई। पावर प्ले में अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद पाकिस्तान की टीम के द्वारा मध्य के ओवरों में की गई धीमी बल्लेबाजी के कारण टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। एक समय लगभग 10 की रन रेट से बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान की टीम अगले 10 ओवर में सिर्फ 64 रन ही बना सकी। 16 ओवरों की समाप्ति तक पाकिस्तान टीम का स्कोर 119 रन पर चार विकेट हो गया था।

बेअसर रहे जसप्रीत बुमराह

पावर प्ले में अच्छी शुरुआत करने के बाद पाकिस्तान की टीम मध्य के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकी। हालांकि अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र आठ गेंद पर 20 रन बनाए। इस योगदान से पाकिस्तान की टीम 171 रन तक पहुंचने में सफल रही। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का सबसे मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कुछ खास नहीं कर सके। जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चार ओवर में 45 रन दिए। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट प्राप्त नहीं हुआ। वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 25 रन देकर एक भी विकेट प्राप्त नहीं किया। कुलदीप यादव ने 31 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। प्रमुख गेंदबाजों के द्वारा निराश किये जाने के बाद शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट प्राप्त किये जबकि हार्दिक पांड्या को भी एक विकेट प्राप्त हुआ।

India vs Pakistan मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा की 74 रन की पारी और गिल की मजबूत शुरुआत से टीम इंडिया विजयी रही।
India vs Pakistan मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा की 74 रन की पारी और गिल की मजबूत शुरुआत से टीम इंडिया विजयी रही।
भारत के सलामी बल्लेबाजों ने तोड़ी पाकिस्तान की आस

पाकिस्तान के द्वारा निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए जाने के बाद 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा और गिल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम के साथ-साथ पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों के द्वारा ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को हार का आभास करा दिया गया था। पावर प्ले में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 69 रन बनाए। अभिषेक शर्मा और गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। एशिया कप में अब तक अच्छा नहीं कर पाए गिल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167 रन था।

सस्ते में चले भारतीय कप्तान

अभिषेक शर्मा और गिल के द्वारा शानदार ताबड़तोड़ शुरुआत देने के बाद गिल का विकेट 105 रन पर गिरा। 105 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में बिना खाता खोले हरीश रउफ का शिकार बने। इस तरह भारतीय टीम ने एक रन बनाने में अपने दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन पारी की शुरुआत करनी उतरे अभिषेक शर्मा पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया। उन्होंने एक छोर को संभाल कर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में टीम इंडिया को लक्ष्य के करीब पहुंचाने का कार्य किया। अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 39 गेंद पर 74 रनों की शानदार पारी खेली। अभिषेक शर्मा के द्वारा की गई बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने धीरे-धीरे टीम इंडिया को स्कोर तक पहुंचाने का कार्य किया। संजू सैमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। संजू सैमसन ने 13 रन बनाये जबकि हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किए गए इस मुकाबले में 19 गेंद पर 30 रन की पारी खेली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *