Smriti Mandhana Ranking में करियर बेस्ट रेटिंग के साथ T20 में तीसरे नंबर पर पहुंची, इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक का मिला जबरदस्त फायदा।

इंग्लैंड के खिलाफ जीत से टीम इंडिया की शुरुआत, पहले T20 मुकाबले में 97 रनों से हराया

India Women Victory: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है लेकिन उसी के साथ-साथ भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर गई हुई है। इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने अपने पहले T20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 97 रनों से हराया। भारतीय टीम के द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के आगे इंग्लैंड की टीम में असहाय नजर आई।

भारत ने दिया इंग्लैंड को 211 रन का लक्ष्य

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले T20 मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान के द्वारा टॉस जीता गया। इंग्लैंड की टीम के द्वारा टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी गई। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट कहकर 210 रन बनाए। 211 रन का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने पहले T20 मुकाबले में 112 रन बनाए।

इजराइल के प्रधानमंत्री पर चल रहे मुकदमो को ट्रंप ने बताया पागलपन और न्याय का मजाक

थोड़े समय में अपने परमाणु प्रोग्राम को शुरू कर सकता है ईरान

भारत जानबूझकर पैदा कर रहा तनाव -आसिम मुनीर

यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला

113 रन पर सिमटी इंग्लैंड की टीम

भारत के द्वारा 210 रन बनाए जाने के बाद 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाजी साधारण रही। इंग्लैंड की पूरी टीम 15 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 113 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से अपना पहला मैच खेल रही श्री चरणी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट प्राप्त किये। श्री चरनी के द्वारा की गई घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज बेबस नजर आई और उन्होंने जल्द ही गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।

भारतीय कप्तान की कप्तानी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मैच में शानदार रही। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 112 रन बनाए। स्मृति मंधाना के द्वारा जमा गए शतक में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना T20 टेस्ट और वनडे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन चुकी है। उनके द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 में खेली गई पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री से रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था जिन्होंने बाउंड्री से 76 रन बनाए थे।

मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 78 रन बॉउंड्री से बनाए। हरमन प्रीत कौर को एक अन्य रिकार्ड में पीछे छोड़ते हुए मंधाना ने भारतीय टीम की तरफ से T20 मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज के द्वारा सर्वाधिक 103 रनों की पारी खेली गई थी। जो हर मनप्रीत कौर के नाम थी लेकिन स्मृति मंधाना ने 112 रनों की पारी खेलते हुए यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

India Women Victory भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को पहले T20 में 97 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई, मंधाना का शानदार शतक और श्री चरणी की 4 विकेट।
India Women Victory भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को पहले T20 में 97 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई, मंधाना का शानदार शतक और श्री चरणी की 4 विकेट।
डेब्यू मुकाबले में किया प्रभावित

भारतीय टीम के द्वारा 210 रन बनाए जाने के बाद 211 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रही श्री चरणी घातक साबित हुई। अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए श्री चरणी ने इस मुकाबले में चार विकेट प्राप्त किये। उनके अलावा दीप्ति शर्मा और राधा यादव को इस मुकाबले में दो-दो विकेट प्राप्त हुए। श्री चरणी के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में चार विकेट लेकर अपने उज्जवल भविष्य की झलक दिखा दी गई है।

सीरीज में बनायीं बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय अलग-अलग मुकाबले खेले जा रहे हैं। एक तरफ भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है जबकि भारतीय महिला टीम के द्वारा भी पांच T20 मैच की शुरुआत की जा चुकी है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराने के साथ ही इस सीरीज में टीम इंडिया के द्वारा बढ़त बना ली गई है। आने वाले मुकाबले में टीम इंडिया अपनी इस बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम दूसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया को हराने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि ऐसा करते हुए वह सीरीज में बराबरी करने का प्रयास करेगी।

पहले टेस्ट में हार चुके पुरुष

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में जीत कर सीरीज की शानदार शुरुआत की है लेकिन भारत और इंग्लैंड की पुरुष टीम में चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को हराया था। इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत प्राप्त की थी। पहले चार दिन मुकाबले में संतुलित नजर आई टीम इंडिया की गेंदबाजी पांचवें दिन साधारण रही थी जिससे टीम को यह मुकाबला गंवाना पड़ा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *