India Women Win हरमनप्रीत के शतक और क्रांति गॉड की 6 विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को हराकर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हरा सीरीज पर किया भारत ने कब्जा

India Women Win : भारतीय महिलाओं के द्वारा इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के द्वारा इंग्लैंड की महिला टीम को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में हराया गया। तीसरे वनडे की शुरुआत से पहले भारत और इंग्लैंड की टीम बराबरी पैर थी। भारतीय टीम के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मुकाबले की सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया गया है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की टीम को T20 सीरीज में भी हराया था। तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने शतक जमाया जबकि क्रांति गॉड ने कुल 6 विकेट प्राप्त किये।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 13 रनों से हराया। 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के द्वारा भी अच्छा प्रदर्शन किया गया लेकिन वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। इंग्लैंड की टीम 305 रन पर सिमट गई। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और युवा तेज गेंदबाज क्रांति गॉड ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। क्रांति गॉड के द्वारा इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की गई। उन्होंने 52 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किये।

चुनाव आयोग ने शुरू की उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी

सीजफायर करने का काम ट्रंप का नहीं -राहुल गांधी; मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

वैश्विक पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को मिला 77 वा स्थान

संगीत के बादशाह हिमेश रेशमिया का जन्मदिन आज; सलमान खान लगा चुके हिमेश पर आरोप

लक्ष्य करीब पहुंचकर हारी इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के द्वारा निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खो कर 318 रन बनाए गए। 318 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया लेकिन लक्ष्य के करीब पहुंचकर भी इंग्लैंड की टीम जीत प्राप्त करने में सफल नहीं हो पाई। इंग्लैंड की टीम 305 रन पर सिमट गई। आगामी समय में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम को उसी के घर में हराने पर भारतीय टीम को आत्मविश्वास मिलेगा।

India Women Win हरमनप्रीत के शतक और क्रांति गॉड की 6 विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को हराकर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
India Women Win   हरमनप्रीत के शतक और क्रांति गॉड की 6 विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को हराकर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
हरमनप्रीत कौर ने जमाया शतक

दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा टॉस जीता गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम के द्वारा शानदार बल्लेबाजी की गई। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के द्वारा भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी गई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। टीम को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरमनप्रीत कौर के द्वारा शानदार बल्लेबाजी की गई। उन्होंने 102 रनों की शतकीय की पारी खेली। इसी दौरान हरमनप्रीत कौर के द्वारा एक और उपलब्धि प्राप्त की गई। वनडे में हरमन प्रीत कौर के द्वारा 4000 रन पूरे किए गए। वनडे फॉर्मेट में 4000 रन पूरे करने वाली महिला खिलाड़ी के तौर पर हरमनप्रीत कौर तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। लंबे समय से हरमनप्रीत कौर वनडे में शतक नहीं जमा पाई थी। ऐसे में लगभग 13 परियों के बाद हरमनप्रीत कौर के द्वारा शतक जमाया गया। यह उनकी वनडे फॉर्मेट में सातवीं शतकीय पारी है। हरमन प्रीत कौर के द्वारा शतक लगाने के साथ-साथ दूसरे बल्लेबाजों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई गई। जिसकी बदौलत टीम इंडिया 318 रनों का मजबूत स्कोर बना सकी।

क्रांति ने लगाया विकेटों का छक्का

319 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के द्वारा भी अच्छा प्रदर्शन किया गया लेकिन वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। इंग्लैंड की टीम 305 रन पर सिमट गई। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और युवा तेज गेंदबाज क्रांति गॉड ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। क्रांति गॉड के द्वारा इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की गई। उन्होंने 52 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किये। पावर प्ले खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम का स्कोर 22 रन पर दो विकेट हो गया था लेकिन तीसरे विकेट के लिए नेट और हेमा लैम्ब के द्वारा लंबी साझेदारी की गई। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 165 रन जोड़े। संघर्ष करने के बावजूद इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से 13 रन दूर रह गई। ऐसे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी की सर जमीन पर हराते हुए वनडे सीरीज पर कब्जा किया। इससे पहले भारतीय महिला टीम इंग्लैंड की टीम को पांच T20 मुकाबले की सीरीज में भी हरा चुकी है।

T20 के बाद वनडे में भी दी मात

इस समय भारतीय पुरुष टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। भारतीय टीम इंग्लैंड से चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में पीछे हो चुकी है लेकिन भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को उसी के घर में हराया। वनडे सीरीज होने से पहले दोनों टीमों के बीच पांच T20 मुकाबले की सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा किया था। T20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अपने बेहतरीन प्रदर्शन को टीम के द्वारा वनडे सीरीज में भी जारी रखा गया। तीन वनडे मुकाबले की सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने पक्ष में किया। आगामी समय में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिली यह जीत आत्मविश्वास की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *