Asia Cup 2025 का आयोजन अब यूएई में होगा। भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में 9 से 28 सितंबर तक चलेगा।

लगातार बढ़ रही भारतीय टीम में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या; अब नीतीश कुमार रेड्डी हुए चोटिल 

Indian team injuries : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले भारतीय टीम विभिन्न खिलाड़ियों के चोट से परेशान है। बैटिंग अभ्यास करते समय भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए। इससे पहले आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने से भारतीय टीम पहले ही परेशान थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में शामिल किया है। नीतीश कुमार रेड्डी के प्रैक्टिस करते समय घुटने में चोट लगने की खबर बताई जा रही है। जिससे नितीश इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज से बहार हो गए है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में पहले ही पीछे चुकी टीम इंडिया के लिए यह सही खबर नहीं है। आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल हो जाने के बाद उनके कवर के तौर पर अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालाँकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अभी तक खिलाड़ियों की चोट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 5 टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड से पीछे चुकी है और 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया कामयाब; संसद सत्र में हो सकता है हंगामा

विभिन्न मांगो को लेकर बांग्लादेश में जमात ए इस्लामी पार्टी ने किया प्रदर्शन

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने मांगी जमानत; FIR  को बताया काल्पनिक

इंग्लैंड की महिला टीम ने की सीरीज में बराबरी; दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराया

आकाशदीप और अर्शदीप भी हुए चोटिल

ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने से पहले तेज गेंदबाज आकाशदीप और अर्शदीप भी चोटिल हो बैठे हैं। बताया जा रहा है कि आकाशदीप की चोट कमर में है उनके चौथे टेस्ट मुकाबले को खेलने को लेकर अभी असमंजस है। दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह की चोट भी होने के कारण चयनकर्ताओं के द्वारा अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया है। अर्शदीप सिंह को चौथी टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान यह चोट लगी थी। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच के द्वारा अर्शदीप सिंह को लगी चोट की जानकारी दी गई थी।

एक पारी में 10 विकेट ले चुके अंशुल कंबोज

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाशदीप के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था। अंशुल कंबोज रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए एक पारी में सभी 10 विकेट प्राप्त करने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। रणजी ट्रॉफी में एक ही पारी में 10 विकेट प्राप्त करने वाले वह तीसरे तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले प्रेमांशु चटर्जी और प्रदीप सोम सुंदरम भी ऐसा कर चुके हैं।

Indian team injuries से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं। आकाशदीप, अर्शदीप और नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने से अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया।
Indian team injuries   से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं। आकाशदीप, अर्शदीप और नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने से अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया।
23 जुलाई से होगा चौथा टेस्ट मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाना है। भारतीय टीम चौथे टेस्ट मुकाबले को खेलने के लिए मैनचेस्टर पहुंच चुकी है। मैनचेस्टर के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया खूब प्रैक्टिस कर रही है। इससे पहले तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 22 रनों से हराया था जिसके कारण इंग्लैंड की टीम सीरीज में भारत से आगे निकल गई है। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 5 विकेट से हराया था लेकिन दूसरी टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया था। तीसरे टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर इंग्लैंड की टीम ने वापसी करते हुए सीरीज में बढ़त बनाई थी। ऐसे में टीम इंडिया 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले को जीत कर सीरीज में बराबरी की पूरी कोशिश करेगी।

 

वापसी की कोशिश में टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम भले ही इंग्लैंड से पीछे गई हो लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने खूब संघर्ष किया था लेकिन अंत में टीम इंडिया जीत से 22 रन दूर रह गई थी। भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज इंग्लैंड की टीम को खूब परेशान कर रहे हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में इंग्लैंड से बेहतर प्रदर्शन के बावजूद इस समय सीरीज में इंग्लैंड आगे है। लगातार खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने से भारतीय टीम की चिंता जरूर बढ़ी है।

आकाशदीप अर्शदीप सिंह नीतीश कुमार रेड्डी ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद चौथे टेस्ट मुकाबले में यह देखना रोचक होगा की टीम इंडिया किस कॉन्बिनेशन के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उतरती है। रोहित शर्मा विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद युवा टीम को इंग्लैंड दौरे पर भेजा गया था। जिसके बाद यह अंदेशा था कि इंग्लैंड के सामने यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी लेकिन भारतीय टीम ने अपने आप को साबित करते हुए इंग्लैंड में जोरदार प्रदर्शन किया है। भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को खूब चुनौती दी है अब सीरीज के बचे हुए अंतिम दो मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए लंबे समय से इंग्लैंड में सीरीज न जीत पाने के मलाल को दूर करना चाहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *