Israel Hamas Truce : गाजा में लंबे समय से चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए इसराइल और हमास दोनों ही बातचीत के प्रस्ताव पर तैयार हो गए हैं। 60 दिन के संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर इजरायल के द्वारा पहले ही सहमति दे दिए जाने के बाद अब हमास ने भी इस पर बातचीत करने के लिए सहमति दे दी है। अब आने वाले समय में दोनों देशों के द्वारा सहमति दे दिए जाने के बाद संघर्ष विराम की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकते हैं। कतर के द्वारा हुमस और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को संघर्ष विराम में बदलने को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया था। इससे पहले भी कई मौके आए हैं जब इसराइल और हमास संघर्ष विराम पर बातचीत करने पर सहमत हो गए थे लेकिन एन वक्त पर बात नहीं बन पाई थी
60 दिन संघर्ष विराम का प्रस्ताव
कतर के द्वारा इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव दिया गया था। कतर के द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव के मुताबिक दोनों के बीच 60 दिनों के लिए संघर्ष विराम के लिए बातचीत की जाएगी। यदि दोनों पक्ष संघर्ष विराम पर सहमत हो जाते हैं तो गाजा में लंबे समय से चल रहा युद्ध खत्म हो सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लगातार हमास और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इजरायल के द्वारा पहले ही संघर्ष विराम पर बातचीत को लेकर मंजूरी दे दी गई थी। इसके बाद हमास से स्वीकृति मिलने के बाद संघर्ष विराम को लेकर सकारात्मक उम्मीद जग गई है।
इंग्लैंड ने दर्ज की सीरीज में पहली जीत, पहले दो मुकाबले में जीती थी टीम इंडिया
किसी भी हालत में भारत को नहीं सौंपेंगे कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका
कम उम्र में लड़कियों को मां बनने के लिए प्रेरित कर रहा रूस
अमेरिका में कानून बना ‘बिग ब्यूटीफुल बिल,’ बिल को लेकर भिड़े थे एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप
हमास के फैसले का हो रहा था इंतजार
लंबे समय से गाजा में चल रहे हैं संघर्ष पर इजरायल के द्वारा सहमति दे दिए जाने के बाद सभी की नजर हमास पर टिकी हुई है। हमास इस युद्ध विराम प्रस्ताव पर यदि सहमति दे देता है तो लंबे समय से चला आ रहा संघर्ष रुक सकता है। ऐसे में कतर इसराइल और अमेरिका के साथ साथ पूरी दुनिया इस समय हमास के द्वारा संघर्ष विराम पर लिए जाने वाले निर्णय पर निगाह लगाए हुए हैं। संघर्ष विराम प्रस्ताव में विभिन्न बातों को शामिल किया गया है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा चुने गए विशेष प्रतिनिधि के विचार भी शामिल हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि हमास के द्वारा जल्द ही संघर्ष विराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जाएगा क्योंकि बताया जा रहा है हमास पर कतर का बहुत ज्यादा दबाव है।
ट्रंप ने दी हमास को चेतावनी
इसराइल के द्वारा संघर्ष विराम पर सहमति दे दिए जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि जल्द ही हमास के द्वारा संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर सहमति देनी होगी। यदि हमास ने ऐसा नहीं किया तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमास हमारे इस न्योते को स्वीकार करेगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में गाजा में हालात बहुत खराब हो जाएंगे। आपको बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को संघर्ष विराम में बदलने का संकेत पहले भी दे चुके थे।

60 दिन युद्ध विराम का प्रस्ताव
कतर के द्वारा इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम को लेकर जिस प्रस्ताव को पेश किया गया है उसमें कुछ विशेष बिंदु वर्णित है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच होने वाले संघर्ष विराम प्रस्ताव में युद्ध विराम 60 दिन का रखा गया है। इस संघर्ष विराम में जंग को स्थाई तौर पर खत्म करने को लेकर बातचीत पर जोर दिया जाएगा। दूसरे बिंदु के तहत इजरायल के जीवित बंधकों की रिहाई समाज के द्वारा की जाएगी तथा 18 इसराइल के मृत नागरिकों के शव भी इसराइल को लौटाए जाएंगे।
जल्द से जल्द बातचीत करना चाहते हैं इजरायल
इसराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर इजरायल की तरफ से कतर के द्वारा पेश किए गए संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर सहमति दे दी गई है। इसके बाद रणनीतिक मामलों के मंत्री के द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इसराइल हमास से जल्द से जल्द बातचीत शुरू करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 60 दिन संघर्ष विराम के बाद भी जंग खत्म करने को लेकर बातचीत लगातार जारी रखने पर इजरायल के द्वारा सहमति दे दी गई है। हालांकि इजरायल की सेना की वापसी को लेकर अभी बातचीत लगातार जारी है। युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इसराइल सीरियस बताया जा रहा है।
2023 से जारी है जंग
इसराइल और हमास के बीच गाजा में लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। दोनों के बीच 7 अक्टूबर 2023 के बाद युद्ध के हालात बने हुए हैं। 21 महीने से चल रही जंग में अब तक हजारों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस संघर्ष में फिलीस्तीन के 56000 नागरिक मौत का शिकार हो चुके हैं जबकि इसराइल के 12 00 नागरिकों के मारे जाने की खबर आ रही है। हमास के द्वारा इजराइल पर गाजा की नाकेबंदी इसराइल के द्वारा किए गए कब्जे तथा हजारों फिलिस्तीन लोगों की रिहाई के लिए 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल पर हमला किया गया था। लगातार गाजा में संघर्ष तथा तनाव की स्थिति बने रहने कारण भुखमरी व अकाल जैसी स्थिति बनी हुई है। गाजा में पैदा हुई वर्तमान स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र के द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि इजरायल के द्वारा समय रहते लगाए गए प्रतिबंध नहीं हटाए गए तो हर पांच व्यक्ति में से एक व्यक्ति भुखमरी का शिकार हो सकता है।