Kajol Personal Journey: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने वैवाहिक जीवन को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि शादी होने के बाद उनकी सास के द्वारा उन्हें बहुत सपोर्ट किया गया। उन्होंने अपनी सास के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा किए गए सहयोग के लिए भी आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कम उम्र में शादी होने के कारण उन्हें नई जिम्मेदारियो का पता नहीं था लेकिन इन विपरीत परिस्थितियों में सभी ने उनका सहयोग किया जिससे उनका करियर लंबा चल सका।
नई जिम्मेदारी समझने में लगा वक्त- काजोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने कहा कि कम उम्र में शादी हो जाने के कारण उन्हें विवाह के बाद नई जिम्मेदारियां समझने में काफी वक्त लगा था। मेरी शादी 24 साल की उम्र में अजय देवगन से हो गई थी। इसके बाद उन्हें यह नहीं पता था कि क्या करना है और किस तरह परिवार की जिम्मेदारियो को आगे बढ़ाना है लेकिन परिवार के द्वारा इन परिस्थितियों में उन्हें काफी सहयोग किया गया। मैं सच में नहीं जानती थी कि मुझे क्या करना है और क्या कर रही हूं। अपनी सास से बात करने का तरीका भी मुझे मालूम नहीं था।
भ्रष्टाचार के आरोप में जिनपिंग के करीबी चीन की सेना से बर्खास्त
वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार पर दुखी थी पूरी टीम -रोहित शर्मा
अमेरिका ने दिया ईरान को ढाई लाख करोड रुपए के निवेश का प्रस्ताव
सास को मम्मी बुलाना लगता था अजीब
फिल्म अभिनेता अजय देवगन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बताया की शादी के बाद अपनी सास को मम्मी कहना उन्हें शुरुआत में काफी अजीब लगा था। उन्होंने कहा कि एक मां मेरी पहले से थी और शादी के बाद अपनी सास को भी मम्मी बोलना था यह मुझे अजीब लगा था कि आंटी को मम्मी क्यों बुलाना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि कभी मेरी सास ने इस बात पर जोर नहीं दिया। उन्होंने कभी नहीं कहा कि तुम अब बहू बन चुकी हो और तुम्हें मम्मी कहना होगा। इसके बाद धीरे-धीरे रूटीन में आने पर यह सब संभव हो सका।
बेटी के जन्म के बाद सांस नहीं किया प्रेरित
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बताया कि उनके बेटी का जन्म होने के बाद अपने करियर को वापस लय प्राप्त करने में सपोर्ट की जरूरत थी। मेरी सास ने बेटी न्यासा के जन्म हो जाने के बाद वापस काम पर जाने के लिए प्रेरित किया। उनकी सास ने उन्हें बताया कि यदि काम पर जाना है तो उसे इसके बारे में सोचना चाहिए। बेटी के बारे में और घर को संभालने के लिए परिवार के दूसरे सदस्य मौजूद हैं। इसलिए यदि कार्य करने की इच्छा हो तो उसे जरूर करना चाहिए। इस तरह बेटी के जन्म के बाद भी साथ तथा परिवार के सहयोग से मैं वापस अपने करियर को गति प्रदान कर पाई। एक बेटे तथा एक बेटी को जन्म देने के बाद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के द्वारा सिनेमा जगत में अच्छा कार्य किया जा रहा है।
काजोल की फिल्म मां रिलीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस और अजय देवगन की पत्नी काजोल की फिल्म मां हाल ही में सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म मां को विशाल भूरिया के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। जबकि मंगत पाठक, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का कितना रिस्पांस मिलता है। यह देखने लायक होगा।

काजल की पहली हॉरर फिल्म है मां
लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही काजल जिस फिल्म को लेकर उत्सुक नजर आ रही है वह एक हॉरर फिल्म है। फिल्म अभिनेत्री काजल के करियर में यह पहली बार होगा जब वह एक हॉरर फिल्म में नजर आएँगी। काजल ने मां फिल्म को लेकर कहा कि यह दुनिया की पहली मीथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। उन्होंने कहा कि जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्होंने सुनी तो स्क्रिप्ट सुनने के तुरंत बाद ही उन्हें इस फिल्म में काम करने की जिज्ञासा पैदा हो गई। आने वाली फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है। शुरुआत में हमने इसकी कहानी इस की तरह नहीं मानी थी लेकिन धीरे-धीरे यह एक हॉरर फिल्म में बदल गई।
मैं बहुत बहादुर हूं काजल
फिल्म अभिनेत्री काजोल ने अपने खुद के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक हॉरर फिल्में नहीं देखी थी क्योंकि उन्हें इन फिल्मों से बहुत ज्यादा डर लगता था। उन्होंने यह भी कहा कि अब हॉरर फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें यह फिल्म देखनी पड़ेगी। मैं डरने वाली नहीं हूं। मेरे अंदर बहुत ज्यादा साहस है और मैं बहुत बहादुर हूं। काजोल ने कहा कि यदि कोई मुझसे अकेले में कहीं जाने के लिए कहे तो मैं बिना डरे उस जगह पहुंच जाती हूं। ज्यादा हॉरर फिल्में नहीं देखने के बावजूद मैं चीजों से डरती नहीं हूं।
34 साल से कर रही सिनेमा जगत में कार्य
अपनी आगामी फिल्म को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि मैं लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हूं। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी मैं कई बार दो-दो साल के अंतराल में बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी हूं। फिल्म इंडस्ट्री में मैं लगभग 34 साल से कार्य कर रही हूं और मुझे गर्व है कि मेरी फ़िल्में आज भी सिनेमा जगत में आ रही है और अच्छी चर्चा बटोर रही है। काजोल ने कहा कि लंबे समय बाद मेरी फिल्म आने के कारण मैं यह उम्मीद लगा रही हूं कि दर्शक इसे अच्छा प्यार दें। फिल्म जगत में OTT के आने के बाद अलग-अलग तरह की फिल्मों का निर्माण होना शुरू हो गया है जो सिनेमा जगत के लिए अच्छी खबर है।