Kajol Upcoming Horror Movie काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून को रिलीज़ हो रही है। काजोल की बड़े पर्दे पर वापसी पर दिलचस्प खुलासे सामने आए हैं।

फिल्म ‘मां’ के साथ एक बार फिर वापसी करेंगी काजल, लंबे समय से बॉलीवुड से थी दूर

Kajol Upcoming Horror Movie:बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री काजल एक बार फिर सिनेमा जगत में अपनी चमक बिखेरने  को तैयार हैं| काजल अपनी आगामी फिल्म मां के जरिए लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करती हुई नजर आएँगी | लंबे समय बाद वापसी कर रही फिल्म अभिनेत्री काजल ने अपने करियर और अन्य बातों को लेकर मीडिया से बातचीत की है| आपको बता दे की काजोल की आगामी फिल्म मां 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है| मशहूर फिल्म अभिनेत्री काजोल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है| काजोल बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन से शादी करने के बाद भी फिल्म जगत में लगातार अपनी चमक बिखेर रही है|

काजल की पहली हॉरर फिल्म है मां

लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही काजल भी  फिल्म को लेकर उत्सुक नजर आ रही है| वह एक हॉरर फिल्म है| फिल्म अभिनेत्री काजल के करियर में यह पहली बार होगा जब वह एक हॉरर फिल्म में नजर आएँगी| काजल ने मां फिल्म को लेकर कहा कि यह दुनिया की पहली मैथोलॉजिकल  हॉरर फिल्म है| उन्होंने कहा कि जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट  सुनी तो स्क्रिप्ट सुनने के तुरंत बाद ही उन्हें इस फिल्म में काम करने की जिज्ञासा पैदा हो गई| आने वाली फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है| शुरुआत में हमने इसकी कहानी हॉरर    की तरह नहीं मानी थी लेकिन धीरे-धीरे यह एक हॉरर फिल्म में बदल गई।

Kajol Upcoming Horror Movie काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून को रिलीज़ हो रही है। काजोल की बड़े पर्दे पर वापसी पर दिलचस्प खुलासे सामने आए हैं।
Kajol Upcoming Horror Movie काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून को रिलीज़ हो रही है। काजोल की बड़े पर्दे पर वापसी पर दिलचस्प खुलासे सामने आए हैं।
मेरी मां ने नहीं तोहफा मुझ पर धर्म

अपनी फिल्म मां को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी खुद की मां के बारे में बात करते हुए कहां की मेरी मां बहुत अच्छी इंसान है| उन्होंने कहा कि भगवान किसी एक जगह नहीं होकर संसार में हर जगह मौजूद है| मेरी मां ने कभी भी मेरे ऊपर धर्म को लेकर जबरदस्ती नहीं की| मेरी मां का कहना था कि भगवान का सिर हमेशा आपके ऊपर रहता है| आप जब चाहे भगवान से बात कर सकते हैं| उन्होंने भगवान को मां की तरह बताया और कहा कि जिस तरह आप कोई भी गलती करने के बाद माँ  से माफी मांग सकते हो इस तरह भगवान से भी गलती करने के बाद अपने किए की माफी मांग सकते हो| भगवान आपके द्वारा किए गए गलत की माफी मांग लेने के बाद सजा नहीं देते हैं|

लंबा चल सकता है इजराइल और ईरान का संघर्ष, दोनों ही देश नहीं समझौते के मूड में

सोनम नहीं राज कुशवाहा था राजा की हत्या का मास्टरमाइंड, मेघालय पुलिस ने पूछताछ के बाद किया खुलासा

Israel Airstrike on Iran : सैकड़ो ड्रोन से किया ईरान ने हमला

लंबा चल सकता है इजराइल और ईरान का संघर्ष, दोनों ही देश नहीं समझौते के मूड में

34 साल से कर रही सिनेमा जगत में कार्य

अपनी आगामी फिल्म को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि मैं लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हूं| यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी मैं कई बार दो-दो साल के अंतराल में बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी हूं| फिल्म इंडस्ट्री में मैं लगभग 34 साल से कार्य कर रही हूं और मुझे गर्व है कि मेरी फ़िल्में आज भी सिनेमा जगत में आ रही है और अच्छी चर्चा बटोर रही है| काजोल ने कहा कि लंबे समय बाद मेरी फिल्म आने के कारण मैं यह उम्मीद लगा  रही हूं कि दर्शक इसे अच्छा प्यार दें| फिर सिनेमा  जगत में OTT  के आने के बाद अलग-अलग तरह की फिल्मों का निर्माण होना शुरू हो गया है जो सिनेमा जगत के लिए अच्छी खबर है|

अच्छे प्रोड्यूसर हैं अजय देवगन काजल

अपने पति अजय देवगन के बारे में बात करते हुए फिल्म अभिनेत्री काजोल ने कहा कि अजय देवगन एक अच्छे प्रोड्यूसर हैं| अन्य प्रोड्यूसर की तरह अजय देवगन केवल पेपर साइन कर ही कार्य को छोड़ नहीं देते बल्कि हर कार्य में वह अपनी शानदार भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं| वह हर कार्य में शामिल रहते हैं| फिल्म से जुड़े हुए कार्य  किसी भी प्रकार के कार्य हो अजय ने प्रोड्यूसर के तौर पर उन सभी कार्यों को बहुत अच्छी तरीके से किया है| अजय देवगन ने  फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड अभिनेता के तौर पर कार्य करने के बाद प्रोड्यूसर का कार्य भी शुरू कर दिया है जिसे वह बखूबी निभा रहे हैं|

मैं बहुत बहादुर हूं काजल

फिल्म अभिनेत्री काजोल ने अपने खुद के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक हॉरर फिल्में नहीं देखी थी| क्योंकि उन्हें इन फिल्मों से बहुत ज्यादा डर लगता था| उन्होंने यह भी कहा कि अब हॉरर फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें यह फिल्म देखनी पड़ेगी| मैं डरने वाली नहीं हूं, मेरे अंदर बहुत ज्यादा साहस है और मैं बहुत बहादुर हूं| काजोल ने कहा कि यदि कोई मुझसे अकेले में कहीं जाने के लिए कहे तो मैं बिना डरे उसे जगह पहुंच जाती हूं| ज्यादा हॉरर फिल्में नहीं देखने के कारण मैं चीजों से डरती नहीं हूं|

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *