Kangana Ranaut Statement : बॉलीवुड जगत में धमाल मचाने के बाद राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली सांसद कंगना रनौत के द्वारा एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दिया गया। जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस न्यूज़ चैनल इंटरव्यू में कंगना कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उनके जीतने के बाद वह मंत्री बनने की उम्मीद लगाए बैठी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि सांसद के तौर पर कार्य करने में उन्हें मजा नहीं आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उन्हें टिकट दिए जाने पर जैसा कहा गया था वैसा नहीं हो पा रहा है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ाया गया था। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगना ने जीत भी दर्ज की थी लेकिन अब उनका बयान उनके दर्द को बयां कर रहा है। हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को हराते हुए जीत दर्ज की थी। कंगना ने यह भी कहा कि जिस तरह की मेरी प्रोफाइल है और जिस पेशे से मैं आती हूं। फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखिका होने के साथ-साथ मेरे पास देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भी है। ऐसे में मुझे यह उम्मीद थी कि जीतने के बाद है मुझे किसी न किसी विभाग का मंत्री बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे सिंगर अरिजीत सिंह, खुद लिखी फिल्म की कहानी
पृथ्वी पर लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुभांशु शुक्ला; 18 दिन अंतरिक्ष में रहे शुभांशु
अमेरिका से हथियार मिलने पर मास्को पर हमला कर सकता है यूक्रेन
27 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम, ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप
बीजेपी बोली 60 से 70 दिन करना है काम -कंगना
मंडी से सांसद कंगना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जब उन्हें लोकसभा चुनाव में उतरने के लिए बोला था तो उन्हें कहा गया था कि सिर्फ 60 से 70 दिन का काम है। इसके बाद आप अपना काम कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना ने कहा कि राजनीति में ईमानदार रहते हुए कार्य करना बहुत बड़ा शौक है। उनकी पूरी सैलरी संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच जाने में ही खर्च हो जाती है। अपने योगदान को देखते हुए मैं सोच रही थी कि मुझे मंत्री बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
लोग लगातार नेता से सेवा की अपेक्षा करते हैं लेकिन हमें इस मानसिकता से अब बाहर निकलना चाहिए क्योंकि हमें उन लोगों की सहायता करनी है जो हमारे राष्ट्र को निर्मित करने में योगदान दे रहे हैं। यदि सभी लोगों की सेवा की जाएगी तो फिर देश का निर्माण कौन करेगा। बुजुर्गों और दिव्यांगों की सेवा होनी चाहिए। सब की सेवा नहीं हो सकती। ऐसा बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना का मानना है। सांसद के तौर पर कार्य के अनुभव पर बात करते हुए कंगना ने कहा कि मुझे सांसद के तौर पर कार्य करने में मजा नहीं आ रहा है क्योंकि लोग पंचायत स्तर तक की समस्या लेकर हमारे सामने आ जाते हैं।

लोकसभा में उठाये सबसे ज्यादा सवाल-कंगना
मंडी से सांसद कंगना रनौत का कहना है कि उनके द्वारा 1 साल का सांसद के रूप में कार्यकाल बेहतरीन रहा है। मंडी में अब तक के सभी पूर्व सांसद को में चैलेंज देती हूं। लोकसभा में मेरे द्वारा पूछे गए प्रश्न और मेरी अटेंडेंस सबसे ज्यादा है। लोकसभा में मेरे द्वारा बिजली और मौसम से तबाही जैसे मसलों को पुर जोर तरीके से उठाया गया। कंगना ने यह भी कहा कि जिस तरह की मेरी प्रोफाइल है और जिस पेशे से मैं आती हूं। फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखिका होने के साथ-साथ मेरे पास देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भी है। ऐसे में मुझे यह उम्मीद थी कि जीतने के बाद है मुझे किसी न किसी विभाग का मंत्री बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
मोदी की कैबिनेट में कई मंत्री ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं। सांसद के तौर पर कार्य के अनुभव पर बात करते हुए कंगना ने कहा कि मुझे सांसद के तौर पर कार्य करने में मजा नहीं आ रहा है क्योंकि लोग पंचायत स्तर तक की समस्या लेकर हमारे सामने आ जाते हैं। इससे पहले भी कंगना अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी। कंगना का कहना है कि मुख्यमंत्री के स्तर का काम लेकर कोई भी उनके पास नहीं आए क्योंकि यह सब काम मुख्यमंत्री करने वाले हैं। उनके पास न तो कैबिनेट है और न हीं अधिकारी। ऐसे में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कंगना के द्वारा यह बात कही गई थी।
कांग्रेस के विक्रमादित्य को हराकर सांसद बनी थी कंगना
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुआ था। अपनी शुरुआती शिक्षा करने के बाद वह थिएटर ग्रुप से जुड़ गई। कंगना ने इसके बाद फिल्म जगत में कार्य करना शुरू किया और विभिन्न फिल्मों में कार्य किया। कंगना को हमेशा उनके द्वारा दिए गए बयानों के कारण जाना जाता है। कंगना रनौत को अब तक पांच फिल्म फेयर अवार्ड के साथ-साथ चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। उन्हें पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है। हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को हराते हुए जीत दर्ज की थी।