Lawrence Bishnoi gang : राजस्थान हरियाणा दिल्ली और आसपास के राज्यों में गैंगवार से दहशत फैलाने वाले लॉरेंस गैंग को लेकर कनाडा की सरकार सख्त नजर आ रही है। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े पर हमला कर देने के बाद कनाडा सरकार के कई मंत्रियों के द्वारा लगातार लॉरेंस गैंग के खिलाफ सरकार से कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि विभिन्न मंत्रियों के द्वारा कनाडा सरकार को पत्र लिखे गए हैं। जिनमें लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की जा रही है। कनाडा में लगातार इस मांग ने जोर पकड़ रखा है। हाल ही में कनाडा में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की गई थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के द्वारा ली गई थी। कपिल शर्मा के कैफे पर इससे पहले भी एक बार फायरिंग हो चुकी है जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह ने ली थी। कनाडा सरकार के मंत्री लगातार सरकार से लॉरेंस गैंग पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
कनाडा के नेताओं को सता रहा गैंग का डर
कनाडा में पिछले कुछ समय से लगातार फिरौती मांगने तथा हत्या जैसे अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन अपराधों में भारतीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आता रहा है। सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग के द्वारा खुले आम अपराधों की जिम्मेदारी ली जाती है जिसके बाद कनाडा के राजनेताओं को भी अब लोरेंस गैंग की चिंता सताने लगी है। यही कारण है कि कनाडा सरकार के विभिन्न मंत्रियों और नेताओं के द्वारा कनाडा सरकार से लॉरेंस गैंग के ऊपर कारवाई करने की मांग की जा रही है। कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग होने के बाद इस मांग ने और जोर पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में लॉरेंस गैंग पर कनाडा सरकार के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को नष्ट कर भारत ने किया संकल्प पूरा : राजनाथ सिंह
डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ठुकराया; कहा- जमीन का नहीं होने देंगे बटवारा
ट्रंप को मोदी का जवाब विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर भारत
झुकती है दुनिया झुकने वाला चाहिए : नितिन गडकरी; ‘आर्थिक रूप से संपन्न देश कर रहे दादागिरी’
जांच के बाद होगा संगठन पर निर्णय
कनाडा में स्थित कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हमला होने के बाद इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के द्वारा ली गई थी। जिसके बाद लगातार कनाडा में लॉरेंस गैंग को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं और लॉरेंस गैंग पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। कनाडा सरकार भी इस मामले में लगातार जांच कर रही है। माना जा रहा है कि विभिन्न मंत्रियों के द्वारा लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग करने के बाद कनाडा सरकार के द्वारा आतंकी संगठन घोषित करने के मापदंडों को लेकर जांच की जा रही है। यदि लॉरेंस गैंग के द्वारा इन मापदंडों को पूरा किया गया तो कनाडा सरकार जल्द ही लॉरेंस गैंग को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग को यदि आतंकी संगठन सिद्ध कर दिया गया तो पुलिस को अतिरिक्त शक्तियां मिल जाएँगी। इसके बाद गैंग चलाने के लिए फंडिंग पर रोक लगाना, व्यापक निगरानी करना और संपत्तियों को जप्त करना जैसी कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय सहयोग से भी पुलिस के द्वारा की जा सकेगी। कनाडा सरकार के मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और यदि गैंग के द्वारा मानदंड पूरे किए जाते हैं तो सरकार लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने में देरी नहीं करेगी।
भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े पर हाल ही में अज्ञात बदमाशों के द्वारा हमला किया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के द्वारा ली गई थी। इससे पहले भी पिछले महीने कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की गई थी। पिछले हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी के द्वारा ली गई थी। कैफ़े पर हमला होने के बाद एक बार फिर कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग के द्वारा धमकाया जा रहा है। लॉरेंस गैंग ने कपिल शर्मा को धमकी दि है कि यदि सलमान खान के साथ उन्होंने काम किया तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। सलमान खान के काम साथ कार्य करने पर कपिल शर्मा को जान से मार दिया जाएगा और मुंबई में माहौल बिगाड़ देंगे। कपिल शर्मा को यह धमकी हैरी बॉक्सर के नाम से एक ऑडियो से मिली है। जिसमें न सिर्फ कपिल शर्मा को धमकाया जा रहा है बल्कि पूरे बॉलीवुड जगत को चेतावनी देते हुए कहा जा रहा है कि सलमान खान के साथ कार्य करने वाले को जान से मार दिया जाएगा। मुंबई का माहौल खराब कर देंगे।

सलमान को पहले एपिसोड में बुलाने के कारण किया हमला
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर कपिल शर्मा को निशाना बनाया जा रहा है। धमकी भरे ऑडियो में बताया गया कि कपिल शर्मा के द्वारा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के पहले एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को आमंत्रित किया गया था। इसी कारण उनके कैफ़े पर हमला किया गया है। कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर 7 अगस्त को फायरिंग की गई थी। उसके बाद अब हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ-साथ कपिल शर्मा को चेतावनी दी गई है।
हैरी बॉक्सर के नाम से आए ऑडियो में कहा जा रहा है हैरी बॉक्सर लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं। कपिल शर्मा पर पहले और अब फायरिंग हुई है क्योंकि उसने अपने नेटफ्लिक्स के शो के उद्घाटन पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को आमंत्रित किया था। अब हम सलमान खान के साथ किसी भी डायरेक्टर प्रोड्यूसर कलाकार को देखना नहीं चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो उसकी छाती में गोलियां चलाई जाएगी। यह चेतावनी मुंबई में सभी छोटे-मोटे कलाकारों और प्रोड्यूसर्स के लिए है। यदि सलमान खान के साथ कार्य किया गया तो मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों के द्वारा यह जिंदगी में सोचा भी नहीं गया होगा। सलमान खान के साथ कार्य करने पर चाहे कलाकार छोटा हो या बड़ा डायरेक्टर प्रोड्यूसर किसी को नहीं बक्शा जायेगा। इसे करने के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े हम जाएंगे। सलमान खान के साथ कार्य करने पर अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा जय श्री राम जय बलकारी।