Masoom Sharma Ban : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के द्वारा हरियाणा सरकार को बड़ी चुनौती पेश की गई है। मासूम शर्मा का कहना है कि हरियाणा सरकार के द्वारा उनके जिन गानों को बैन कर दिया गया है उन्हें पब्लिक की डिमांड पर कार्यक्रमों मैं मेरे द्वारा गाया जाएगा। मासूम शर्मा का कहना है कि कानून के तौर पर इन पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है। कुछ समय पहले हरियाणा सरकार के द्वारा मासूम शर्मा के कई गानों पर रोक लगा दी गई थी। हरियाणा सरकार का कहना है कि इन गानों से अपराध बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ मासूम शर्मा का कहना है कि इन गानों को सिर्फ यूट्यूब पर सरकार के द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। अगर लाइव शो होता है और पब्लिक के द्वारा डिमांड की जाती है तो मैं जिन गानों को सरकार के द्वारा प्रतिबंधित किया जा चुका है उन्हें भी गाने में पीछे नहीं हटूंगा। पब्लिक के द्वारा जो डिमांड की जाएगी जो पब्लिक सुनना चाहेगी वही मैं सुनाऊंगा । देश के किसी भी हिस्से में कार्यक्रम में मैं प्रतिबंधित गानों पर परफॉर्म जारी रखूँगा।
मासूम जल्द करेंगे वर्ल्ड टूर की शुरुआत
मासूम शर्मा के द्वारा जल्द ही वर्ल्ड टूर की शुरुआत की जा रही है। इसे लेकर दिल्ली में उन्होंने काफिला नाम का एक पोस्टर जारी किया। मासूम शर्मा के द्वारा प्रतिबंधित गानों को लेकर दिया गया बयान दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया गया। मासूम शर्मा के द्वारा जल्द ही वर्ल्ड टूर की शुरुआत की जानी है जिसके तहत अलग-अलग देश में उनके द्वारा जाकर परफॉर्म की जाएगी। पोस्टर जारी करने के बाद वर्ल्ड टूर की योजना पर बात करते हुए मासूम शर्मा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मासूम शर्मा ने कहा कि जो लोग सुनना चाहते हैं वही हमारे द्वारा सुनाया जा रहा है। गानों को बंद करने के लिए पहले सरकार को लोगों को बदलना होगा। मासूम शर्मा ने उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे द्वारा जेल में खटोला और चंबल के डाकू जैसे गाने गाए। जाने के बाद इन्हें सिर्फ एक दिन में ही 10 लाख से ऊपर व्यूज मिले थे जबकि शिव तांडव गाने पर 2 साल में 5 लाख व्यूज मिले हैं। इस अंतर से यह स्पष्ट है कि लोगों के द्वारा किस चीज को पसंद किया जाता है और वह क्या सुनना चाह रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार ने भारत को बताया ‘टैरिफ का राजा’; ट्रंप बोले -बहुत कुछ बाकी
पंत को चोट लगने के बाद क्रिस वोक्स ने मांगी थी माफी; वोक्स ने किया खुलासा
किसान और पशुपालकों के जरिए मोदी ने साधा अमेरिका पर निशाना
बीजेपी और चुनाव आयोग मिले हुए : राहुल गांधी; एक बार फिर चुनाव आयोग पर उठाये राहुल ने सवाल
मासूम के 14 गानों पर सरकार लगा चुकी रोक
हरियाणा सरकार के द्वारा पिछले कुछ समय से लगातार बदमाशी को बढ़ावा देने वाले गानों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। सरकार के द्वारा अब तक 30 से भी अधिक गानों को प्रतिबंधित किया जा चुका है। जिनमें सर्वाधिक गाने मासूम शर्मा के बताए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार के द्वारा बैन किए गए गानों में मासूम शर्मा के 14 गाने शामिल हैं। मासूम शर्मा के द्वारा चंडीगढ़ में बैन किए गए गाने को भी परफॉर्म किया जा रहा है। इसी कारण उनके ऊपर चंडीगढ़ में मामला भी दर्ज किया गया था। मासूम शर्मा के द्वारा चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में चंबल का डाकू गाना गया गया था। यह कार्यक्रम पंजाब यूनिवर्सिटी में 28 मार्च को आयोजित हुआ था जिसके बाद उन पर मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज हुए मामले पर मासूम शर्मा ने कहा कि एबीवीपी के कार्यक्रम में मुझे बुलाया गया था। प्रशासन के द्वारा मुझे कहा गया था कि मेरे द्वारा किसी भी तरह का बैन गाना यहां पर नहीं गया जाएगा। उस समय मेरे लगभग 10 गाने सरकार के द्वारा बैन किये जा चुके थे। उन गानों में से मैंने एक भी गाना नहीं गाया। चंबल के डाकू गाने को सरकार के द्वारा हाल ही में बैन किया गया है। मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा मेरे गाने प्रतिबंधित कर दिए गए हैं तो सरकार को क्राइम पर लगाम लगानी चाहिए। मेरे गानों को मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश तथा देश के सभी जगह सुना जाता है वहां तो क्राइम इतना ज्यादा नहीं है।

मासूम ने की केंद्र सरकार से कानून की मांग
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के द्वारा वर्तमान में हरियाणा में चल रहे एक गानों को लेकर विवाद के ऊपर केंद्र सरकार से मांग की गई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ हरियाणा में गाने प्रतिबंधित करने से कुछ असर नहीं होगा। यदि सरकार की मंशा ठीक है तो इन्हें सभी जगह बंद करना होगा। केंद्र सरकार को इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए कानून लाना चाहिए ताकि फिल्मों और गानों में इस तरह का कल्चर आगे न बढ़ सके। पुराने समय में हरियाणा के लोगों के द्वारा पंजाबी गानों को सुना जाता था लेकिन अब इसमें बदलाव देखने को मिला है। हरियाणा के लोग हरियाणवी गाना सुनना ही पसंद करते हैं। ऐसे में यदि हरियाणा के गाने लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाएंगे तो उनके द्वारा एक बार फिर पंजाब के गाने सुनना शुरू कर देंगे। इस तरह एक रिजनल इंडस्ट्री को यह बड़ा नुकसान होगा।
मासूम शर्मा ने इसी के साथ इस कार्य के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने नाम नहीं लेते हुए कहा कि सरकार को मैं ब्लेम नहीं कर रहा हूं लेकिन कुछ आदमी सरकार को गलत गाइड करते हैं। जिसके कारण सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। हमारे द्वारा जल्द ही वर्ल्ड टूर की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत 16 अगस्त को दुबई में 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में कनाडा इंग्लैंड और US में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके साथ ही भारत के विभिन्न शहरों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें मेरठ पटना जयपुर चंडीगढ़ नोएडा अहमदाबाद लखनऊ और पुणे शामिल है।