Modi Argentina Visit पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता होगी, व्यापार, डिफेंस और लिथियम सप्लाई पर समझौते की उम्मीद।

अर्जेंटीना पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

Modi Argentina Visit : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के तहत विभिन्न देशों की यात्रा करने के बाद अर्जेंटीना पहुंच चुके हैं। अर्जेंटीना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। अपनी पांच देशों की विदेश यात्रा के तहत प्रधानमंत्री मोदी इस समय 2 जुलाई से 10 जुलाई तक विदेश यात्रा पर हैं। अर्जेंटीना दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात की जाएगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है।

राष्ट्रपति से होगी मोदी की द्विपक्षीय मुलाकात

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अर्जेंटीना पहुंच जाने के बाद अर्जेंटीना के प्रधानमंत्री से मुलाकात की जाएगी। दोनों के बीच होने वाली द्विपक्षीय बातचीत में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर से बातचीत के बाद भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित किया जाएगा। अर्जेंटीना के साथ होने वाले विभिन्न मुद्दों की बातचीत में व्यापार, डिफेंस, एग्रीकल्चर, ऊर्जा, परमाणु सहयोग आदि मुद्दों पर चर्चा संभव है। बताया जा रहा है कि अर्जेंटीना से होने वाली बातचीत में दोनों देशों के बीच लिथियम सप्लाई पर भी समझौता हो सकता है।

रूस बना अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश

भारत आ सकती है पाकिस्तान की हॉकी टीम, खेल मंत्रालय- बोला नहीं रोकेंगे पाकिस्तान टीम को

पाकिस्तान ने सीजफायर का एक बार फिर ट्रंप को दिया क्रेडिट

यूक्रेन के हमले के बाद ट्रंप ने की रूस के राष्ट्रपति से बातचीत

तीसरा सबसे बड़ा भंडार अर्जेंटीना

भारत और अर्जेंटीना के बीच प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा के दौरान लिथियम सप्लाई पर समझौता होने की संभावना जताई जा रही है। अर्जेंटीना लिथियम भंडार के मामले में दुनिया के अग्रणी देशो में शामिल है। पूरी दुनिया में अर्जेंटीना लिथियम के भंडार को देखते हुए तीसरा स्थान रखता है। ऐसे में मोदी अपनी यात्रा के दौरान अर्जेंटीना से सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ नए मुद्दों पर भी समझौता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

मोदी का दूसरा अर्जेंटीना दौरा

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के तहत अर्जेंटीना पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह दूसरा अर्जेंटीना दौरा है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंच चुके हैं। 2018 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना पहुंचे थे । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान 5 जुलाई से 8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे। ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरान महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ब्रिक्स देशो के द्वारा आपसी सहयोग को बढ़ाने और अन्य दूसरे मुद्दों पर चर्चा होगी। ऐसे में विकासशील देशों की इस मुलाकात पर सभी की निगाह टिकी हुई है।

Modi Argentina Visit पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता होगी, व्यापार, डिफेंस और लिथियम सप्लाई पर समझौते की उम्मीद।
Modi Argentina Visit पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता होगी, व्यापार, डिफेंस और लिथियम सप्लाई पर समझौते की उम्मीद।
2 जुलाई से प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों की विदेशी यात्रा पर

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेशी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह विदेशी यात्रा 2 जुलाई से शुरू होगी। 2 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अपनी विदेश यात्रा के दौरान कुल पांच देशों का दौरा किया जाएगा। अपनी विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पहली बार भी कई देशों का दौरा करते हुए नजर आ रहे है। अपनी विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सबसे अंत में नामीबिया जाया जाएगा। नामीबिया प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का अंतिम चरण होगा। 27 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा नामीबिया का दौरा किया जा रहा है। अपनी नामीबिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वहां के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि मोदी नामीबिया की संसद को भी संबोधित कर सकते हैं।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 जुलाई से 10 जुलाई तक होने वाली पांच देशों की विदेशी यात्रा को रणनीतिक और कूटनीतिक तौर पर अहम माना जा रहा है। भारत इन देशों के साथ तकनीकी राजनीतिक और आर्थिक रिश्तों को मजबूत करना चाहता है। ग्लोबल साउथ नीति के तहत कार्य करते हुए भारत लगातार लैटिन अमेरिकी देश और अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ भारत और अफ्रीका के रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में इस यात्रा की अहम भूमिका रहेगी।

नामीबिया से होगी दौरे की समाप्ति

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सबसे अंत में नामीबिया जाया जाएगा। नामीबिया प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का अंतिम चरण होगा। 27 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा नामीबिया का दौरा किया जा रहा है। अपनी नामीबिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वहां के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि मोदी नामीबिया की संसद को भी संबोधित कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस को लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चा होगी। खनिजों की दृष्टि से समृद्ध नामीबिया के दौरे पर मोदी के द्वारा भारत से संबंध मजबूत बनाने की कोशिश की जाएगी। दोनों देशों के बीच निवेश तथा खनिजों के व्यापार को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *