Modi BRICS Summit : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में आयोजित हुए ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के बाद ब्राजील की राजधानी ब्राज़ीलया पहुंच गए हैं। ब्राज़ील पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में शिव तांडव तथा भारतीय शास्त्रीय डांस प्रस्तुत किया गया। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे को भरपूर तरीके से उठाया था जिसके बाद साझा बयान में आतंकवाद के मुद्दे को लेकर निंदा की गई थी।
ब्राजील के राष्ट्रपति से करेंगे मोदी मुलाकात
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ब्राज़ील यात्रा पर ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच होने वाली मुलाकात विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की दृष्टि से अहम् होगी। बताया जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ कृषि, स्वास्थ्य, व्यापार, ऊर्जा, डिफेंस, स्पेस तथा टेक्नोलॉजी को लेकर महत्वपूर्ण द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। दोनों देशों के बीच इस वार्ता में कई समझौते होने की उम्मीद जताई जा रही है। लंबे समय बाद ब्राजील दौरे पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात पर सभी की निगाह टिकी हुई है।
ब्रिक्स देशो के साझा घोषणा पत्र में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा
भारत पाक संघर्ष में राफेल की छवि बिगड़ने की कोशिश में था चीन
जलवायु सम्मेलन में शामिल हुए थे मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजधानी पहुंचने से पहले ब्रिक्स सम्मेलन में जलवायु सम्मेलन में भी शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में उन्होंने वैश्विक स्वास्थ्य पर्यावरण और जलवायु जैसे मुद्दों पर चर्चा की। मोदी ने इस सम्मेलन में कहा था की संपूर्ण धरती तथा लोगों का स्वास्थ्य आपस में एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। कोरोना महामारी का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि कोरोना ने हमें यह दिखा दिया है कि बीमारी को किसी भी वीजा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है और हमें इसका समाधान भी मिलकर निकालने की कोशिश करनी चाहिए। हमें संपूर्ण पृथ्वी को स्वस्थ रखने के लिए मिलकर कोशिश करनी होगी। तब भी हम इसमें सफल हो पाएंगे।
मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा
ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। ब्रिक्स देशो के द्वारा जारी किए गए साझा घोषणा पत्र में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। पहलगाम आतंकी हमले के साथ-साथ इस घोषणा पत्र में ईरान पर इजरायल के हमले की भी निंदा की गई है। आपको बता दे की ब्राजील में आयोजित हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में इसके सदस्य देशों के द्वारा संयुक्त रूप से 31 पेज का 126 पॉइंट वाला घोषणा पत्र जारी किया गया है।
पहलगाम हमला इंसानियत पर चोट -मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे को उठाते हुए कहा की पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सिर्फ भारत के ऊपर ही हमला नहीं था बल्कि यह पूरी इंसानियत के ऊपर चोट था। आतंकवाद पर सभी का एक स्टैंडर्ड होना चाहिए। आतंकवाद की हमेशा निंदा की जानी चाहिए। बल्कि इसकी सुविधा नहीं। आतंकवाद को लेकर उन्होंने पूरे विश्व से एक नई व्यवस्था की मांग भी की। इससे पहले अमेरिका में आयोजित हुए क्वॉड सम्मेलन में भारत की तरफ से आतंकवाद को लेकर निंदा की गई थी। जिसे सभी देशों ने समर्थन किया था। शंघाई सहयोग संगठन में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा गया था।

मोदी ने रखे सम्मेलन में अपने विचार
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स देशो की विशेषताओं का बखान करते हुए कहा कि अलग-अलग सोच और विविधता ब्रिक्स की असली ताकत है। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स देशों की बैठक में ब्रिक्स रिसर्च सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा। जिसमें सभी सदस्य देश विज्ञान और टेक्नोलॉजी से संबंधित मुद्दों पर कार्य कर सके। साथ उन्होंने विभिन्न बैंक को ऐसे प्रोजेक्ट में पैसा लगाने के लिए कहा जिसमें लंबे समय तक फायदा हो और बैंक की वैल्यू बनी रहे।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने दी थी एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स संगठन से जुड़ने को लेकर विभिन्न देशों को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका के विरोध में कार्य कर रहे ब्रिक्स संगठन से जुड़ने की इच्छा रखने वाले सभी देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। इसमें किसी को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दी गई इस धमकी के विरोध में ब्रिक्स के द्वारा घोषणा पत्र में चिंता व्यक्त की गई है। घोषणा पत्र में सीधे तौर पर अमेरिका का नाम नहीं लिया गया है लेकिन टैरिफ को वैश्विक व्यापार के लिए खतरा बताया।
उभरती अर्थव्यवस्थाओं का संगठन है ब्रिक्स
ब्रिक्स संगठन वर्तमान में उभरती हुई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक संगठन है। इस समूह में 11 देश शामिल हैं जिनमें इंडोनेशिया सऊदी अरब ब्राजील रूस चीन भारत मिश्रा दक्षिण अफ्रीका ईरान इथोपिया संयुक्त अरब अमीरात शामिल है। इस संगठन का उद्देश्य इसके सदस्य देशों के बीच सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है। ब्रिक्स संगठन की शुरुआत के समय इसके चार देश सदस्य थे। इस संगठन के संस्थापक देश में चीन ब्राजील भारत और रूस शामिल हैं। इसके बाद लगातार दूसरे देश भी इस संगठन से जुड़ते चले गए।