Modi Ghana Visit :भारतीय प्रधानमंत्री अपने विदेशी दौरे पर हैं। नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की विदेशी यात्रा के पहले पड़ाव में सर्वप्रथम घाना पहुंच गए हैं। भारतीय प्रधानमंत्री के घाना पहुंचने पर मोदी को 21 तोपों की सलामी से सम्मान दिया गया। घाना के राष्ट्रपति के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विदेशी यात्रा की शुरुआत की है। पांच देशों की विदेशी यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले घाना पहुंचें है। आपको बता दे कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना में यह पिछले तीन दशक में पहली यात्रा है। उनसे पहले इस देश की यात्रा भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर अंतिम बार पीएम नरसिम्हा राव के द्वारा 1995 में की गई थी उनसे पहले 1957 में पंडित जवाहरलाल नेहरू की घाना पहुंचे थे।
राष्ट्रपति ने किया मोदी का स्वागत
भारतीय प्रधानमंत्री के घाना पहुंचने के बाद घाना के राष्ट्रपति के द्वारा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव किया गया। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया। लंबे समय बाद भारतीय प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर मेजबान देश उत्साहित नजर आया है। आपको बता दे कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार घाना की यात्रा पर पहुंचे हैं। किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना में यह पिछले तीन दशक में पहली यात्रा है।
कोर्स के रूप में कनाडा की यूनिवर्सिटी में शामिल होंगे दिलजीत दोसांझ
इंग्लिश कप्तान को सताया ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का डर
विवाद के बाद न्यायालय ने थाईलैंड के पीएम को पद से हटाया, डिप्टी पीएम संभालेंगे कार्यभार
लंबे समय तक भारत को किया गया न्यूक्लियर ब्लैकमेल -एस जयशंकर
राष्ट्रपति से करेंगे मोदी द्विपक्षीय मुलाकात
अपनी विदेश यात्रा के दौरान घाना पहुंचने पर भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा घाना के राष्ट्रपति से मुलाकात की जाएगी। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस वार्ता में दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने तथा व्यापार में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी। यह भी बताया जा रहा है कि भारत और घाना के बीच वैक्सीन हब विकसित करने, ऊर्जा, डिजिटल तकनीक तथा खेती को लेकर भी कई समझौते किए जाएंगे। डिजिटल पेमेंट सिस्टम को घाना में गति प्रदान करने के लिए भी लगातार भारत कोशिश कर रहा है। दोनों देशों में लेन देन को आसान बनाने की दिशा में यह कदम उठाए जा रहे है। भारतीय प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान घाना में भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करते नजर आएंगे।
स्टेट डिनर में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार घाना पहुंच चुके हैं। उनके सम्मान में मेजबान देश के द्वारा स्टेट डिनर का आयोजन रखा गया है। स्टेट डिनर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। लंबे समय बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे से उत्साहित घाना के द्वारा यह सम्मान पूर्वक डिनर का आयोजन किया गया है। आपको बता दे भारत की घाना से दूरी लगभग 8666 किलोमीटर है। दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर सहयोग बढ़ाने तथा व्यापार समझौते को लागू करने के उद्देश्य यह यात्रा की जा रही है।

भारत करेगा वैक्सीन हब बनाने में मदद
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपनी विदेश यात्रा की शुरुआत घाना से की गयी है। बताया जा रहा है कि भारत के द्वारा घाना में वैक्सीन हब बनाने में सहायता की जाएगी। जिससे कि घाना का स्वास्थ्य ढांचा मजबूत हो सके। वर्तमान समय में घाना लगातार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। आईएमएफ की शर्तों का पालन करते हुए वह लगातार इस संकट में सुधार लाने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी घाना यात्रा के दौरान भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे। दोनों देशों के बीच लगभग 24000 करोड रुपए का व्यापार होता है। भारत के द्वारा भी बड़े स्तर पर घाना में निवेश किया गया है।
2 जुलाई से प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों की विदेशी यात्रा पर
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेशी दौरे पर गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह विदेशी यात्रा 2 जुलाई से शुरू हुई है । 2 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अपनी विदेश यात्रा के दौरान कुल पांच देशों का दौरा किया जाएगा। अपनी विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पहली बार भी कई देशों का दौरा करते हुए नजर आएंगे। अपनी विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
पहली बार त्रि निनाद और नामीबिया पहुंचेंगे मोदी
विदेश यात्रा के तहत तक घाना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा त्रि निनाद और टोबेगो जाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी कि इस देश में यह पहली यात्रा होगी। इससे पहले 1999 में भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा त्रि निनाद की यात्रा की गई थी। मोदी अपनी यात्रा के दौरान द्वीपक्षीय मुलाकात करेंगे। इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राज़ील पहुंचेंगे। अपनी ब्राज़ील यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। 5 से 8 जुलाई तक ब्रिक्स सम्मेलन में रहेंगे मोदी। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान 5 जुलाई से 8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे। ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ब्रिक्स देश के द्वारा आपसी सहयोग को बढ़ाने और अन्य दूसरे मुद्दों पर चर्चा होगी। ऐसे में विकासशील देशों की इस मुलाकात पर सभी की निगाह टिकी हुई है।