Modi Red Fort Speech में पीएम मोदी ने 103 मिनट का रिकॉर्ड भाषण देकर ऑपरेशन सिंदूर, सिंधु जल समझौता, नई योजनाएं और आरएसएस का जिक्र किया।

मोदी ने दिया लाल किले पर अब तक का सबसे लंबा भाषण; भाषण में पाकिस्तान और टैरिफ को लेकर भी साधा निशाना

Modi Red Fort Speech : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर तिरंगा फहराया। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा यह कार्य आज 12वीं वार किया गया। इस दौरान उन्होंने लाल किले पर लोगों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में लगभग 103 मिनट तक का भाषण दिया। उनके द्वारा अब तक लाल किले पर दिए गए सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड भी बनाया गया। इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री के तौर पर लाल किले पर इतना लंबा भाषण नहीं दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह नया रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले 2015 में उन्होंने 88 मिनट का भाषण दिया था। लाल किले पर दिए भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप का नाम लिए बगैर टैरिफ, पाकिस्तान, आतंकवाद, सिंधु समझोता, नक्सलवाद, मेड इन इंडिया आदि का जिक्र किया।

‘अहितकारी नीति के खिलाफ मोदी बना रहेगा दीवार’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में सर्वप्रथम ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा की। उन्होंने लगभग 13 मिनट तक ऑपरेशन सिंदूर पर भाषण दिया। अमेरिका के द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ पर बयान देते उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता भारत के किसान मछुआरे और पशुपालक हैं। इनसे जुड़ी हुई किसी भी गलत नीति के खिलाफ मोदी दीवार बनकर खड़े रहेंगे। भारत के द्वारा कभी भी अपने किसान पशुपालक और मछुआरों के संबंध में कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आज होगी रूस और अमेरिका के राष्ट्रपति की मुलाकात; रूस -यूक्रेन जंग पर होगी चर्चा

एक बार फिर अमेरिका ने दी भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी; ट्रंप- पुतिन मुलाकात पर निर्भर रहेगा भारत पर टैरिफ

‘नया भारत’ की थीम पर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस; मोदी 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे

पहलवान सुशील कुमार को एक बार फिर जाना होगा जेल; सुप्रीम कोर्ट ने की जमानत रद्द

मोदी ने 2 योजनाओ का किया ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दो महत्वपूर्ण योजनाओ का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाली दिवाली पर सरकार की तरफ से जीएसटी रिफार्म लाया जा रहा है। इस योजना से लोगों को टैक्स में बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत लगभग साडे 23 करोड़ नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। यह रोजगार निजी क्षेत्र में दिया जाएगा लेकिन केंद्र सरकार हर बेरोजगार को ₹15000 प्रदान करेगी। जिन कंपनियों के द्वारा इन क्षेत्र में ज्यादा रोजगार दिया जाएगा। उन्हें भी सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

आक्रोश की अभिव्यक्ति थी ऑपरेशन सिंदूर

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान देते हुए लाल किले पर कहा कि पहलगाम हमले के बाद सेना को खुली छूट दे दी गई थी। सेना के जवानों ने ऑपरेशन सिन्दूर के बाद जिस तरह कार्य किया उससे उन्हें सैल्यूट करने का अवसर मिला। सैनिकों के द्वारा दुश्मनों को कल्पना से भी परे जाकर सजा दी गई। पूरा हिंदुस्तान कश्मीर में पहलगाम हमला हो जाने के बाद आक्रोश से भरा हुआ था। आक्रोश की इस अभिव्यक्ति का अंजाम ऑपरेशन सिंदूर था। पूरे विश्व के द्वारा भारतीय सेना के शौर्य को देखा गया। भारतीय सेना ने दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकवादियों को नष्ट करने का कार्य किया। इससे पाकिस्तान की नींद उड़ गई।

Modi Red Fort Speech में पीएम मोदी ने 103 मिनट का रिकॉर्ड भाषण देकर ऑपरेशन सिंदूर, सिंधु जल समझौता, नई योजनाएं और आरएसएस का जिक्र किया।
Modi Red Fort Speech में पीएम मोदी ने 103 मिनट का रिकॉर्ड भाषण देकर ऑपरेशन सिंदूर, सिंधु जल समझौता, नई योजनाएं और आरएसएस का जिक्र किया।
एक साथ नहीं बहेगा खून और पानी -मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से प्रदेश को संबोधित करते हुए सिंधु जल समझौते को लेकर भी बयान दिया। पाकिस्तान के द्वारा लगातार भारत को सिंधु जल समझौता रद्द करने पर धमकी दी जा रही है जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सेना प्रमुख और दूसरे नेता शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लंबे समय से सिंधु जल समझौते के कारण भारतीय किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा था। पानी से दुश्मनों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी जबकि हमारा देश लगातार प्यासा था। अब हमने न्यू नॉर्मल स्थापित किया है।आतंक और आतंकवाद को पालने वालों को अब अलग नहीं माना जाएगा। भारत के द्वारा यह तय कर लिया गया है कि अब परमाणु धमकी से ब्लैकमेल नहीं कर सकेंगे। दुश्मन के द्वारा यदि आगे भी भारत के खिलाफ कोई साजिश रची गई तो भारतीय सेना कार्यवाही के लिए तैयार हैं। अब खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। यह भारत के द्वारा तय कर लिया गया है।

मोदी ने पहली बार किया आरएसएस का जिक्र

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 साल में पहली बार लाल किले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक संगठन का जन्म 100 साल से पहले हुआ था लेकिन इस संगठन के द्वारा 100 साल तक देश की सेवा बहुत ही अच्छे तरीके से की गई। उन्होंने आरएसएस को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ करार दिया। मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया के बारे में जोर देते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के द्वारा भारत की गुणवत्ता को स्वीकार किया जा रहा है। हमारी कोशिश रहती है कि हमारी गुणवत्ता सर्वोत्तम होनी चाहिए। विनिर्माण क्षेत्र में सभी लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दाम कम लेकिन दम ज्यादा हो। इसी के साथ उन्होंने भारतीय लोगों को स्वास्थ्य के बारे में सलाह देते हुए कहा कि लगातार देश में मोटापे की समस्या बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में विशेषज्ञों के मुताबिक हर तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति मोटापे से प्रभावित होगा। ऐसे में इस से बचने के लिए हमें 10% तक कम तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि हम ऐसा करते हैं तो हम मोटापे के खिलाफ लड़ाई जीतने में सफल हो पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *