Modi UK Visit के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति बनी। खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई की मांग भी रखी गई।

भारतीय प्रधानमंत्री ने ब्रिटैन के प्रधानमंत्री से की खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई की मांग

Modi UK Visit : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ब्रिटेन की यात्रा की गई। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ-साथ ब्रिटेन के सम्राट से भी मुलाकात की। लंबे समय से खालिस्तानी आतंकियों के द्वारा भारत के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं। इसे लेकर भारतीय प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के राजा से मुलाकात करते हुए उन्हें एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक पौधा गिफ्ट किया। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाने के बाद इस समझौते को दोनों देशों के बीच कई साल से चल रही मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन दोनों ही देश को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से फायदा होगा। भारतीय खाद्य आभूषण कपड़े जूते को ब्रिटेन के मार्केट में पहुंच मिलने में आसानी होगी जबकि किसान और भारतीय युवाओं और मछुआरों को इससे सबसे ज्यादा लाभ पहुंचने वाला है।

बताया जा रहा है कि उनके द्वारा गिफ्ट किए गए इस पौधे को सर्दी के मौसम में लगाया जाएगा। दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी सहमति बन गई है जिसे लेकर भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने खुशी जताई थी। खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई को लेकर मोदी ने कहा कि जिन लोगों के द्वारा लगातार लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है और लोकतांत्रिक आजादी का गलत इस्तेमाल किया जाता है उन लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लगातार ब्रिटेन में खालिस्तानी आतंकियों के बढ़ते प्रभाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा यह अपील की गई है।

लगातार बढ़ रही युजवेंद्र चहल और महवश में नजदीकी; क्या शादी तक पहुंच पाएगा रिश्ता?

भारत को लेकर सख्त ट्रंप; बोले- अमेरिकी नागरिकों को प्राथमिकता दें कंपनियां

मजबूत स्थिति में इंग्लैंड; 358 रन पर सिमटी टीम इंडिया

भारतीय प्रधानमंत्री 2 दिन के मालदीव दौरे के लिए रवाना; रक्षा समझौते पर बन सकती है सहमति

ब्रिटेन ने की पहलगाम हमले की निंदा

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। भारतीय प्रधानमंत्री ने इसके लिए ब्रिटेन को शुक्रिया कहा। आतंकी हमले की निंदा करने के लिए हम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के आभारी हैं। आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में दुनिया के सभी देशों को एकजुट रहना चाहिए। आपको बता दे कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों के द्वारा पर्यटकों को धर्म पूछ कर निशाना बनाया गया था। इसके बाद लगातार भारत इस मुद्दे को वैश्विक स्तर पर उठाता रहा है। अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक अपराधियों को भी भारत को सौंपने को लेकर ब्रिटेन से सहयोग की मांग की है।

Modi UK Visit के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति बनी। खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई की मांग भी रखी गई।
Modi UK Visit के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति बनी। खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई की मांग भी रखी गई।
भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

लंबे समय से इंतजार किये जा रहे भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर फैसला हो गया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के बाद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को फाइनल कर दिया गया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में एग्रीमेंट पर साइन करने के बाद इसकी घोषणा की। आपको बता दे कि भारत और ब्रिटेन लगातार फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर 3 साल से बातचीत कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच समझौता हो जाने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताया।

कई साल की मेहनत का मिला नतीजा -मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाने के बाद इस समझौते को दोनों देशों के बीच कई साल से चल रही मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन दोनों ही देश को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से फायदा होगा। भारतीय खाद्य आभूषण कपड़े जूते को ब्रिटेन के मार्केट में पहुंच मिलने में आसानी होगी जबकि किसान और भारतीय युवाओं और मछुआरों को इससे सबसे ज्यादा लाभ पहुंचने वाला है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस दौरान अहमदाबाद हादसे में मारे गए ब्रिटिश नागरिकों के लिए संवेदना व्यक्त की गई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी दोनों देशों के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन दोनों को ही इस समझौते से फायदा होगा। लोगों की लाइफ स्टाइल और सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा। लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों की जेब में अब ज्यादा पैसा आएगा। दोनों देशों के द्वारा टैरिफ में कटौती होने से व्यापार को ज्यादा संतुलित किया जाएगा।

दोनों देश बनाएंगे हाई स्कोरिंग पार्टनरशिप -मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाने के बाद कहा की इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। ऐसे में क्रिकेट का जिक्र तो करना ही होगा। दोनों देशों के लिए क्रिकेट एक खेल नहीं है बल्कि यह भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ एक पैशन है। हम दोनों भारत और ब्रिटेन के बीच हाई स्कोरिंग पार्टनरशिप बनाने में जुड़े हुए हैं और आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्तों को और ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश की जाएगी। आपको बता दे कि इस समय भारतीय महिला और पुरुष टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। भारतीय महिला टीम इंग्लैंड को T20 और वनडे सीरीज में मात दे चुकी है जबकि भारतीय पुरुष टीम टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को अच्छी चुनौती दे रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *