Operation Khukri Film : शाहरुख खान की आगामी फिल्म ऑपरेशन खुकरी को एक बार फिर टाल दिया गया है। दर्शकों के लिए यह निराशा जनक खबर सामने आ रही है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर असमंजस की स्थिति चल रही है। इससे पहले भी कई बार इस फिल्म की घोषणा होने के बाद इसे टाला जा चुका है। बार-बार हो रही देरी के कारण दर्शकों में अब इसके प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के द्वारा इस फिल्म को लेकर खुद घोषणा की गई थी लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बावजूद इस फिल्म पर अभी कार्य नहीं किया जा रहा है।
सन 2000 में संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन पर बनने वाली इस फिल्म को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है लेकिन यह प्रोजेक्ट एक बार फिर स्थगित करते हुए आगे के लिए टाल दिया गया है। फिलहाल यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस फिल्म पर वापस कब कार्य होगा। यह ऑपरेशन 2000 में भारतीय सेना के द्वारा संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में चलाया गया था सियाम लियोन में गोरखा राइफल्स के 200 से भी अधिक जवान गृह युद्ध के बीच फंस गए थे। उनकी जान को उस समय खतरा बताया जा रहा था। ऐसे में गोरखा राइफल्स के जवानों को बचाने के लिए ऑपरेशन खुकरी चलाया गया था। इस ऑपरेशन के तहत 223 गोरखा राइफल्स के जवानों को सुरक्षित बचाया गया था।
ट्रंप ने फिर शुरू किया ‘प्रेसिडेंशियल फिटनेस टेस्ट’; ओबामा सरकार ने लगाई थी रोक
उत्तराखंड में बादल फटने से जल प्रलय; सैकड़ो लोग लापता
ब्राजील ने ठुकराया ट्रंप की बातचीत का प्रस्ताव; टैरिफ से नाराज ब्राज़ील
डोनाल्ड ट्रंप आज कर सकते हैं भारत पर बड़े हुए टैरिफ का ऐलान
फिल्म के खुद निर्माता होंगे शाहरुख खान
भारतीय सेना के ऑपरेशन पर बनने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सन 2017 में शाहरुख खान के द्वारा यह घोषणा की गई थी कि वह खुद इस फिल्म में निर्माता के तौर पर कार्य करेंगे। इसके बाद यह उम्मीद जगी थी कि जल्द ही शाहरुख खान के द्वारा बनाई जाने वाली इस फिल्म को लेकर बात आगे बढ़ सकती है लेकिन विभिन्न कारणों से यह होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। शाहरुख खान के द्वारा घोषणा करने के कुछ समय बाद ही उनकी फिल्म जीरो लॉन्च हुई थी। 2018 में रिलीज हुई ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर जीरो के असफल रहने के कारण शाहरुख खान के द्वारा सिनेमा जगत से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया गया था। बताया जाता है कि इसी कारण ऑपरेशन खुकरी को आगामी समय के लिए टाल दिया गया है। इस फिल्म के कार्य को लेकर बार-बार कोशिश की जाती रही है लेकिन यह प्रोजेक्ट एक बार फिर बंद कर देने की खबर सामने आ रही है।
गोरखा राइफल्स के जवान बचाने के लिए चला था ऑपरेशन
शाहरुख खान के द्वारा 2017 में यह घोषणा की गई थी कि वह 2000 में भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन पर फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। यह ऑपरेशन 2000 में भारतीय सेना के द्वारा संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में चलाया गया था सियाम लियोन में गोरखा राइफल्स के 200 से भी अधिक जवान गृह युद्ध के बीच फंस गए थे। उनकी जान को उस समय खतरा बताया जा रहा था। ऐसे में गोरखा राइफल्स के जवानों को बचाने के लिए ऑपरेशन खुकरी चलाया गया था। इस ऑपरेशन के तहत 223 गोरखा राइफल्स के जवानों को सुरक्षित बचाया गया था।

बॉलीवुड नेता शाहरुख खान को हाल ही में आयोजित नेशनल अवार्ड समारोह में एक महत्वपूर्ण अवार्ड दिया गया था। उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था। पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवार्ड प्राप्त करने वाले शाहरुख खान ने इसे लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं इस खुशी के पल को जिंदगी भर संजोकर रखूंगा और यह पल मेरे लिए एक प्रेरणा देने का कार्य करेगा। इसी के साथ उन्होंने पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर अपनी टीम के सभी सदस्यों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं अपने निर्देशक और लेखकों का दिल से आभार जताता हूं। खासकर 2023 के लिए टीम के द्वारा मेरे ऊपर जवान फिल्म में काम करने को लेकर भरोसा किया गया। इसके बदले ही मुझे यह पुरस्कार मिल पाया है।
सोशल मीडिया के जरिए जताई खुशी
शाहरुख खान ने कहा कि मैं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे यह कहने की जरूरत नहीं है कि मैं विनम्रता कृतज्ञ और गर्व से भरा हुआ महसूस कर रहा हूं। टीम के सभी सदस्य और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा जूरी का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने अपने परिवार को भी याद करते हुए कहा की बीवी और बच्चों के द्वारा मुझसे दूर रहते हुए भी मुझे लगातार सिनेमा के लिए प्रोत्साहित किया गया। वह चाहते हैं कि मैं अपना बेस्ट दूं। सिनेमा को लेकर जुनून के कारण मुझे उनसे दूर होना पड़ता है लेकिन उनके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।