India Pakistan Tension पर राजनाथ सिंह ने पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर के बयान को नाकामी बताया और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को डंपर जैसी करार दिया।

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री : परीक्षा में रिजल्ट की होती है अहमियत, सेना ने हासिल किया अपना लक्ष्य

Operation Sindoor : लंबे समय से विपक्ष के द्वारा लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर चर्चा करने की मांग की जा रही थी। इसे कुछ दिन पहले केंद्र सरकार के द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया था। सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। इस दौरान भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि भारतीय सेना के द्वारा आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट किया गया था। आतंकियों को उनके घर में घुसकर भारतीय सेना के द्वारा मारा गया। जिन आतंकियों ने हमारी माता और बहनों के सिंदूर को उजाडा था उनका बदला पूरा हुआ। ऑपरेशन के दौरान भारतीय जेट को होने वाले नुकसान के बारे में उन्होंने कहा की परीक्षा में रिजल्ट को महत्व दिया जाता है बल्कि यह नहीं पूछा जाता है की कितनी पेंसिल टूटी या कितने पेन गुम हुए। यह बेमानी है। ऑपरेशन सिन्दूर पर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा की गई।

दबाव में नहीं किया सीज फायर : रक्षा मंत्री

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में चर्चा करते हुए कहा की हमारा लक्ष्य आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करना था और सेना ने अपने लक्ष्य को पूरी तरह हासिल किया। पाकिस्तान के साथ हुआ सीज फायर हमने किसी के दबाव में नहीं किया बल्कि पाकिस्तान की गुजारिश पर किया था। कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई के द्वारा पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि हम सवाल पूछेंगे देश यह जानना चाहता है कि आखिर पांच आतंकवादी कैसे घुसे और उनका घुसने का मकसद क्या था। इसके जवाब में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा मकसद युद्ध नहीं था। पूछना चाहता हूं क्यों नहीं था। होना चाहिए था। हमारा मकसद जमीन लेना नहीं था बल्कि क्यों नहीं था POK आज नहीं तो और कब लिया जाएगा।

भारत सोने की चिड़िया नहीं बल्कि शेर बनेगा : मोहन भागवत

मिसकैरेज के तुरंत बाद काम करना पड़ा था : स्मृति ईरानी

गाजा में चल रहे संघर्ष में पहली बार इजराइल ने पहुंचाई मदद

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ; दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

तृणमूल सांसद बोले- अमेरिका के राष्ट्रपति से क्यों डरते हैं मोदी

लोकसभा में हुई चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक बार भी अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा दिए जा रहे बयान पर पोस्ट नहीं की। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने उनकी ऊंचाई 5 फ़ीट कम हो जाती है। लंबे समय से नरेंद्र मोदी के द्वारा अपने सीने को 56 इंच का करार दिया जाता है लेकिन ट्रंप के सामने यह 36 इंच का हो जाता है। प्रधानमंत्री मोदी आखिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इतना क्यों डरते हैं?

लोकसभा में गूंजा ट्रंप का बयान

सोमवार को हुई चर्चा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा बार-बार दिए जा रहे बयान का जिक्र किया गया। कांग्रेस समेत विपक्ष के सांसदों के द्वारा यह मुद्दा उठाया गया। विपक्ष का आरोप है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा बार-बार भारत और पाकिस्तान के संघर्ष विराम को लेकर बयान दिया जा रहा है लेकिन भारत सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है। भारत सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर किसके दबाव में आकर उन्होंने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम करने पर सहमति जताई थी। हालाँकि भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम दबाव में नहीं किया था बल्कि पाकिस्तान की गुजारिश पर किया था।

Operation Sindoor में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह किया। राजनाथ सिंह बोले- परीक्षा में परिणाम जरूरी होता है, नुकसान नहीं।
Operation Sindoor में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह किया। राजनाथ सिंह बोले- परीक्षा में परिणाम जरूरी होता है, नुकसान नहीं।
लड़ाकू विमान को लेकर भी हुई चर्चा

भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए तनाव में किस देश के कितने लड़ाकू विमान नष्ट हुए इसे लेकर भी लंबे समय से चर्चा चली आ रही है। एक तरफ पाकिस्तान का कहना है कि भारत के पांच लड़ाकू विमान उन्होंने गिराए है। दूसरी तरफ भारत के द्वारा इसे लेकर अभी तक स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है। भारत के CDS के द्वारा भी लड़ाकू विमान के नुकसान को लेकर यह स्पष्ट किया जा चुका है कि युद्ध में परिणाम पर ध्यान दिया जाता है बल्कि होने वाले नुकसान पर नहीं। आज लोकसभा में चर्चा करते हुए एक बार फिर भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की परीक्षा में रिजल्ट का महत्व होता है। कितनी पेंसिल टूटी या गुम हुई इसका कोई महत्व नहीं होता है।

 

PM ने भी दिया स्वेदेशी टेक्नोलॉजी पर जोर

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए मेक इन इंडिया की ताकत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में बनाए गए हथियारों के माध्यम से भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। स्वदेशी हथियारों के माध्यम से विभिन्न आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का कार्य किया गया। जिससे लंबे समय से आतंक को समर्थन कर रहे विभिन्न आकाओ की नींद हराम हो गई है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कही।

 

‘भारत में बने हथियार दिखा रहे ताकत’

मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफैक्चरिंग पर भारत सरकार के द्वारा जोर दिया जा रहा है। मेक इन इंडिया की ताकत को दुनिया के विभिन्न देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा। आतंक के ठिकानों को स्वदेशी हथियारों के द्वारा मिट्टी में मिलाने का कार्य किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेशी हथियारों के कमाल से आतंकवाद को समर्थन करने वाले समर्थकों की नींद उड़ गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा हो जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान सामने आया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना के द्वारा नष्ट किया गया था।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *