Operation Sindoor : लंबे समय से विपक्ष के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की तरफ से जवाब की मांग की जा रही थी। इसी बीच मानसून सत्र के पहले दिन सरकार की तरफ से इस पर चर्चा करने को लेकर मंजूरी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे बहस होगी। दूसरी तरफ विपक्ष की तरफ से संसद सत्र के पहले दिन पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार से सवाल किए गए। विपक्ष लगातार संसद में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जवाब देने की बात दोहरा रहा है।
ऑपरेशन सिन्दूर पर हुआ संसद में हंगामा
जैसा की उम्मीद जताई जा रही थी संसद में मानसून सत्र की शुरुआत होने के साथ ही हंगामा हुआ। विपक्ष के द्वारा मानसून सत्र के पहले बैठक की गई थी जिसमें पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री से जवाब की मांग की गई थी। विपक्ष के द्वारा संसद में इन मुद्दों को लेकर चर्चा की मांग की गई तथा इसके पक्ष में नारेबाजी की गई। ऐसे में हंगामा होने पर लोकसभा को चार बार स्थगित करना पड़ा अंत में लोकसभा को 4 बजे मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
24 घंटे का वादा करने वाले ट्रंप 6 महीने में भी नहीं खत्म करा पाए रूस- यूक्रेन ‘युद्ध’
राष्ट्रपति ट्रंप ने शेयर किया पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की गिरफ्तारी का वीडियो
जापान के प्रधानमंत्री की पार्टी ने ऊपरी सदन में खोया बहुमत; इस्तीफे को लेकर बना दबाव
अमेरिका की चेतावनी के बाद यूक्रेन से शांति वार्ता पर तैयार हुए पुतिन
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा गया कि अब तक इस हमले के आतंकी नहीं पकड़े गए हैं और ना ही मारे गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार युद्ध रुकवाने की बात कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सरकार की तरफ से बयान देते हुए कहा कि सरकार पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहती है। हम हर तरीके से इस पर चर्चा करेंगे। ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर सभी बिंदुओं को देश के सामने भी रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया कामयाब
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मीडिया को संबोधित किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा था। मात्र 22 मिनट में पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सैन्य ताकत को दुनिया ने देखा था। भारतीय सेना के द्वारा जिस लक्ष्य को तय किया गया था उसे 100% प्राप्त किया गया। इस तरह ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा था। भारत में बने हुई सैन्य हथियारों का उपयोग करते हुए सेना सब कुछ सिद्ध करके दिखाया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमे एक नया स्वरूप देखने को मिला।
पाकिस्तान को किया बेनकाब मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम हमला हो जाने के बाद पूरी दुनिया चौंक उठी थी। पहलगाम में पर्यटकों को धर्म पूछ कर निशाना बनाया गया। ऐसे संकट के समय में सभी दलों के नेताओं के द्वारा दलहीत को छोड़कर देशहित में कार्य किया गया। विभिन्न बनाए गए प्रतिनिधियों के द्वारा विदेश का भ्रमण किया गया और आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान को भी बेनकाब करने का कार्य किया गया।

संसद में जवाब की मांग कर रहा विपक्ष
आज से शुरू हुए मानसून सत्र में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच हुई हुए संघर्ष विराम को लेकर बयान दिए जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनकी कोशिश के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे। दोनों देशों के बीच चले संघर्ष में पांच जेट भी गिरे थे। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा था कि इस दौरान गिरे जेट भारत के थे या पाकिस्तान के। ऐसे में कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के द्वारा यह मुद्दा उठाया जा रहा है कि बार-बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दिए जा रहे बयान पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में जवाब देना चाहिए। इसके अतिरिक्त विभिन्न मुद्दों को लेकर भी संसद में टकराव होने की उम्मीद है। ऑपरेशन सिंदूर, डोनाल्ड ट्रंप के बयान, बिहार वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष में चर्चा होगी।
फिर चर्चा में रहेगा भारत-पाकिस्तान संघर्ष
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होने के साथ एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुए संघर्ष की चर्चा देखने को मिलेगी। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा बार-बार संघर्ष विराम को लेकर दिए जा रहे बयान के बाद पक्ष और विपक्ष इसे लेकर चर्चा कर सकते हैं। दरअसल कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों के द्वारा हमला कर देने के बाद भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था। जबकि सैकड़ो आतंकी मारे गए थे।
इसके बाद पाकिस्तान की सेना के द्वारा भारतीय सेना तथा आम नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की इन कोशिश को नाकाम कर दिया था। जिसके बाद कई दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना रहा था। अंत में भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा दिए जा रहे बयान पर विवाद हो रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति का कहना है कि भारत और पाकिस्तान को व्यापार की धमकी देने के बाद दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान की गुजारिश पर संघर्ष विराम किया गया था।