Modi Trump Meeting में भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद, व्यापार समझौता और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अहम बातचीत होने की संभावना है।

पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा खुद का फैसला; भारतीय विमानों के लिए बंद कर चुका अपना एयरस्पेस

Pakistan Airspace Ban : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा हो जाने के बाद पाकिस्तान के द्वारा भारत को लेकर कुछ निर्णय लिए गए थे लेकिन अब इन का असर पाकिस्तान पर खुद विपरीत देखा जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा होने के बाद भारतीय सरकार के द्वारा सिंधु समझौता रद्द करने का निर्णय लिया गया था जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी अपने एयर स्पेस को भारतीय विमान के लिए बंद कर दिया था। सूत्रों से मिलकर हुई जानकारी के मुताबिक अब पाकिस्तान को अपना एयर स्पेस बंद करने के कारण बड़े स्तर पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि लगभग 2 महीने में पाकिस्तान को 127 करोड रुपए का नुकसान एयर स्पेस बंद करने के कारण हुआ है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद भारत के द्वारा पाकिस्तान को लेकर कठोर कदम उठाए गए थे। पाकिस्तान के साथ भारत ने सभी तरह के रिश्तों को खत्म कर लिया था। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चली आ रही सिंधु जल संधि को भी भारत के द्वारा स्थगित कर दिया गया था। सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद पाकिस्तान में पानी को लेकर हालत काफी खराब है। भारत के द्वारा सिंधु जल समझौते के तहत उपलब्ध कराए जा रहे जल प्रवाह के आंकड़े भी पाकिस्तान को उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। पाकिस्तान के द्वारा लगातार सिंधु जल संधि को बहाल करने की मांग की जा रही है।

भारतीय आर्मी प्रमुख ने जताई अगले युद्ध की संभावना; मिलकर लड़ाई लड़ने की कही बात

पुतिन से बैठक के लिए ट्रंप ने चुना अलास्का; कभी रूस का हिस्सा रहा था अलास्का

कनाडा सरकार कर सकती है लॉरेंस गैंग पर बड़ी कार्रवाई; मंत्री कर रहे गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग

पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को नष्ट कर भारत ने किया संकल्प पूरा : राजनाथ सिंह

लगभग 150 उड़ान हो रही रोजाना प्रभावित

पाकिस्तान के द्वारा अपने एयर स्पेस को भारतीय विमानों के लिए बंद कर देने का असर बड़ा व्यापक दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के द्वारा संसद में दी गयी जानकारी के मुताबिक भारत की लगभग 150 उड़ानों पर रोजाना इसका असर देखा जा सकता है। इसी दौरान संसद में बताया गया कि पाकिस्तान के द्वारा अपना यह स्पेस बंद करने के कारण 24 अप्रैल से 30 जून के बीच उसे 127 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। इसी के साथ पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के द्वारा यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि घाटा होने के बावजूद वह अपने निर्णय पर अडिग रहेंगे। भारतीय विमान पर लगे हुए प्रतिबंध फिलहाल नहीं हटाए जाएंगे। अगस्त के आखिरी हफ्ते तक भारतीय विमान के लिए पाकिस्तान के एयर स्पेस को बंद रखा जाएगा। इसके बाद स्थिति को देखते हुए निर्णय किया जाएगा।

भारत को हो रहा नुकसान

पाकिस्तान के द्वारा अपना यह स्पेस भारतीय विमानों के लिए बंद कर देने का बड़ा असर भारत पर भी दिखाई दे रहा है। एक रिपोर्ट में यह  दावा किया गया है कि पाकिस्तान के द्वारा अपना एयर स्पेस बंद कर देने के कारण भारतीय एयरलाइन को हर महीने लगभग 306 करोड रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं। एयर इंडिया के द्वारा लगाए गए अनुमान के मुताबिक यदि पाकिस्तान ने इस प्रतिबंध को एक साल तक जारी रखा तो उसे लगभग 5000 करोड रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा।

Pakistan Airspace Ban से दो माह में पाकिस्तान को 127 करोड़ का नुकसान, भारत को भी हर महीने 306 करोड़ का अतिरिक्त खर्च।
Pakistan Airspace Ban से दो माह में पाकिस्तान को 127 करोड़ का नुकसान, भारत को भी हर महीने 306 करोड़ का अतिरिक्त खर्च।
भारत ने रद्द की थी सिंधु जल संधि

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद भारत के द्वारा पाकिस्तान को लेकर कठोर कदम उठाए गए थे। पाकिस्तान के साथ भारत ने सभी तरह के रिश्तों को खत्म कर लिया था। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चली आ रही सिंधु जल संधि को भी भारत के द्वारा स्थगित कर दिया गया था। सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद पाकिस्तान में पानी को लेकर हालत काफी खराब है। भारत के द्वारा सिंधु जल समझौते के तहत उपलब्ध कराए जा रहे जल प्रवाह के आंकड़े भी पाकिस्तान को उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। पाकिस्तान के द्वारा लगातार सिंधु जल संधि को बहाल करने की मांग की जा रही है। पाकिस्तान जल संसाधन मंत्रालय के द्वारा इसे लेकर भारतीय जल संसाधन मंत्रालय को कई बार पत्र भी लिखा जा चुका है लेकिन भारत सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि जब तक पाकिस्तान के द्वारा आतंकी गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। भारत सिंधु जल संधि को स्थगित ही रखेगा।

 

पहलगाम हमले में हुई थी 26 लोगों की मौत

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा 22 अप्रैल 2025 को अचानक हमला कर दिया गया था। पहलगाम में हुए इस हमले में आतंकियों के द्वारा पर्यटकों को निशाना बनाया गया। इस हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी। आतंकी हमले में मारे गए लोगों में 25 पर्यटक शामिल थे जबकि एक स्थानीय नागरिक भी मौत का शिकार हुआ था। आतंकियों के द्वारा पर्यटकों से धर्म पूछ कर उनको निशाना बनाया गया था। भारतीय सेना के द्वारा पहलगाम हमला हो जाने के बाद आतंकी ठिकानो को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 ठिकानों को नष्ट करते हुए आतंकवादियों की कमर तोड़ने का कार्य सेना के द्वारा किया गया था। भारतीय सेना के द्वारा की गई कार्रवाई में 100 से भी अधिक आतंकी मारे जाने की खबर भी सामने आई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई दिनों तक भारत और पाकिस्तान में युद्ध की स्थिति बनी रही थी। हालांकि बाद में भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *