Pakistan Terror Attack : हाल ही में पाकिस्तान की सेना पर हुए आत्मघाती बम हमले को लेकर पाकिस्तान के द्वारा भारत पर बड़ा आरोप लगाया गया है। पाकिस्तान का कहना है कि जिस तरह आतंकवादी विस्फोटक बम हमला सेना के ऊपर हुआ इसमें भारत की मिली भगत है। हालांकि पाकिस्तान के द्वारा लगाया गए आरोप को भारत के द्वारा सिरे से नकार दिया गया है। पाकिस्तान में हुए इस हमले में 13 सैनिक मौत का शिकार हुए थे।
भारत ने पाकिस्तान के आरोप किया खारिज
उत्तरी वजीरिस्तान में सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी बम हमले को लेकर पाकिस्तान के द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपी को भारत ने स्पष्ट तौर पर नकार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे द्वारा पाकिस्तान की सेना का एक ऑफिशियल बयान देखा गया है। जिसमें पाकिस्तान वजीरिस्तान में हुए हमले के लिए भारत को दोषी बता रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सेना के इस बयान को हम पूरी अवमानना के साथ खारिज करते हैं क्योंकि यह बयान इसी लायक है।
शेफाली जरीवाला के निधन की कवरेज पर भड़के अभिनेता वरुण धवन
चेतावनी देकर दिलजीत दोसांझ की फिल्म को रिलीज करें सेंसर बोर्ड -जावेद अख्तर
इंग्लैंड के खिलाफ जीत से टीम इंडिया की शुरुआत, पहले T20 मुकाबले में 97 रनों से हराया
इजराइल के प्रधानमंत्री पर चल रहे मुकदमो को ट्रंप ने बताया पागलपन और न्याय का मजाक
आतंकवादी हमले में मारे गए 13 पाक सैनिक
लंबे समय से भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने वाला पाकिस्तान खुद भी लगातार आतंकी हमले का शिकार हो रहा है। शनिवार को उत्तरी वजीरिस्तान में एक अज्ञात आत्मघाती हमलावर के द्वारा किए गए हमले में पाकिस्तान सेना के 13 सैनिक मारे गए। आतंकवादी हमलावर के द्वारा बड़ी मात्रा में विस्फोटक से लदी गाड़ी को सेना के काफिले में घुसा दिया गया था। इसके बाद हुए जोरदार धमाके में सेना के जवानों को मौत का शिकार होना पड़ा। बताया जा रहा है कि जिस समय यह विस्फोट हुआ तो आसपास की इमारत की छत भी गिर गई।
TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी
उत्तरी वजीरिस्तान में हुए आत्मघाती हमले का पाकिस्तान की सेना के द्वारा भारत पर आरोप लगाया जा रहा है लेकिन इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर ग्रुप के द्वारा ली जा रही है। TTP से जुड़े इस ग्रुप ने हमले के बाद यह जिम्मेदारी ली थी। पाकिस्तान में लगातार एक के बाद एक आतंकी हमले किए जा रहे हैं। इससे पहले 24 जून को भी दक्षिणी वजीरिस्तान में आतंकियों के द्वारा किए गए हमले में पाकिस्तान आर्मी के दो अधिकारियों की मौत हो गई थी। जिन अधिकारियों की 24 जून के हमले में मौत हुई थी। उनमें एक अधिकारी वह भी शामिल था जिसके द्वारा भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ा था।

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सेना का पीछा करते हुए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की सीमा में उतर गए थे। जिसे पाकिस्तान की सेना के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। लंबे समय बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत को सुपुर्द किया था। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय चलाए गए अभियान में पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को मार गिराया था लेकिन खुद का विमान असंतुलित होने के कारण वह विमान से पैराशूट के माध्यम से उतर गए थे। पाकिस्तान सीमा में उतरने के बाद पाकिस्तान के नागरिकों के द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया गया था।
पाकिस्तान की सेना और नागरिकों के द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन के साथ बुरा बर्ताव किया गया था। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनंदन को पाकिस्तान के द्वारा नहीं छोड़े जाने की स्थिति में हमला करने की तैयारी से भी अवगत कराया था। एक भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यदि पाकिस्तान के द्वारा अभिनंदन वर्धमान को समय रहते नहीं छोड़ा जाता तो भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने के लिए मिसाइल तैनात कर दी थी।
पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाएं
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के द्वारा आतंकवाद को संरक्षण दिया जाता है। यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है। लेकिन वर्तमान में पाकिस्तान खुद इस समस्या से जूझ रहा है। एक के बाद एक लगातार पाकिस्तान को विभिन्न जगह हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। आतंकियों के द्वारा कुछ समय पहले पाकिस्तान आर्मी के अधिकारियों को मौत के घाट उतारा गया था। हाल ही में आतंकवादी हमले में पाकिस्तान आर्मी के 13 सैनिक जान गवा चुके हैं। इससे पहले पाकिस्तान को लंबे समय से बलूचिस्तान में भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ही समय पहले बलोच आर्मी के द्वारा पाकिस्तान की एक ट्रेन को भी हाईजैक कर लिया गया था। ऐसे में यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान के द्वारा लंबे समय से भारत तथा दूसरे देशों में आतंकवाद को बढ़ावा दिए जाने का असर खुद पाकिस्तान पर भी देखा जा सकता है।