Radhika Yadav Murder : हरियाणा के गुरुग्राम से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम में एक पिता के द्वारा इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपनी बेटी की कमाई को लेकर लोगों के द्वारा ताने सुनने को इसकी वजह बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस पूछताछ के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा। जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर की उसके पिता के द्वारा घर पर ही गोली मारकर हत्या की गई। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी को उसके पिता ने कुल पांच गोली मारी जिनमें से तीन पेट में तथा एक कंधे पर लगी। जबकि एक गोली खिलाड़ी के लगने से चूक गई। पिता के द्वारा हमला करने पर खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद बोला- मैंने बेटी को मार दिया
जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर की हत्या कर देने के बाद इस खबर का सबसे पहले खुलासा हत्यारे ने ही किया। बताया जा रहा है कि टेनिस प्लेयर के पिता ने खिलाड़ी की हत्या करने के बाद बाहर आकर कहा कि मैंने अपनी बेटी को मार दिया है। बेटी की कमाई खाने के ताने सुन सुन कर वह परेशान हो गया था। इसी को बेटी की हत्या का कारण माना जा रहा है। हालांकि पुलिस पूछताछ के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा। बताया जा रहा है कि राधिका के द्वारा पिता के हमला करने के बाद बचने के लिए कोशिश की गई थी लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई। राधिका यादव खुद जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर थी। वह वर्तमान में टेनिस एकडमी चला रही थी जिस से अच्छी खासी कमाई भी टेनिस प्लेयर को हो रही थी।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय करेगा बड़े स्तर पर कर्मचारियों की नौकरी समाप्त
चार दिन आगे बड़ा शुभांशु शुक्ला का मिशन, अब 14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे शुभांशु
लगातार हो रही ड्यूक बाल की शिकायत, भारत और इंग्लैंड की टीमों ने की शिकायत
ट्रंप के नागरिकता आदेश पर फेडरल कोर्ट ने लगाई रोक
बेटी पर टेनिस अकडेमी बंद करने के लिए बना रहा था दबाव
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के द्वारा एक टेनिस अकैडमी चलाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि उसके पिता इससे नाराज थे और अपनी बेटी को टेनिस अकैडमी बंद करने के लिए बार-बार कह रहे थे। इसके बावजूद राधिका यादव के द्वारा टेनिस अकैडमी को बंद नहीं किया जा रहा था। राधिका यादव के पिता लगातार अकडेमी को बंद करने के लिए दबाव बना रहे थे। इसी कारण बाप और बेटी के बीच लगातार झगड़ा होता रहता था। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। यह भी बताया जा रहा है कि राधिका यादव को टेनिस अकडेमी खोलने के लिए उसके पिता के द्वारा ही सपोर्ट किया गया था। टेनिस अकडेमी खोलने के वक्त राधिका यादव को उसके पिता के द्वारा सवा करोड रुपए दिए गए थे। इसके बाद विचार परिवर्तित होने पर पिता अपनी बेटी को टेनिस अकैडमी बंद करने के लिए दबाव डालने लगा।
पुलिस ने नकारा रील बनाने का मुद्दा
टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या को लेकर यह भी कयास लगाया जा रहा था कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार रील बनाई जाती थी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण राधिका यादव के पिता उस से नाराज थे लेकिन पुलिस ने इस दावे से इनकार कर दिया है। हत्या के बाद पुलिस की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। राधिका यादव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार के मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

रसोई में की बेटी की हत्या
जूनियर इंटरनेशनल प्लेयर राधिका यादव की हत्या उसके पिता के द्वारा अपने घर की रसोई में की गई। जिस वक्त राधिका पर उसके पिता ने हमला किया वह किचन में खाना बना रही थी। अचानक उसके पिता दीपक ने राधिका यादव पर गोली चला दी जिससे राधिका यादव घायल हो गई और बाद में दम तोड़ दिया। बेटी की हत्या कर देने के बाद पिता उसी के शव के पास बैठा रहा और पुलिस ने शव के पास से ही दीपक को गिरफ्तार किया।
लोग मारते थे बेटी की कमाई खाने के ताने
बताया जा रहा है कि दीपक शुरुआत में अपनी बेटी के द्वारा टेनिस अकडेमी खोलने के समर्थन में था लेकिन लोगों के द्वारा तरह-तरह की बात बनाने से वह अपनी बेटी से नाराज रहने लगा। पिता ने पुलिस को बताया कि जब वह दूध लेने जाता था तो सभी लोग उसकी बेटी की कमाई को लेकर उस पर तंज करते थे। लोगों के द्वारा कहा जाता था कि तू तेरी बेटी की कमाई खा रहा है। तेरी बेटी तो बढ़िया पैसा कमा रही है। तेरे और तेरे परिवार के मजे हैं। लोगों की इसी बात से मुझे दुख होता था और इसी कारण मैंने राधिका को कई बार टेनिस अकैडमी बंद करने की बात कही लेकिन राधिका यादव इसके लिए तैयार नहीं हुई। मजबूरी में आकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा।
कोर्ट ने हत्यारे को भेजा रिमांड पर
जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर की हत्या कर देने के बाद पुलिस के द्वारा हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा कोर्ट में पेश किए जाने के बाद कोर्ट ने पुलिस को एक दिन की रिमांड दी है। पुलिस के द्वारा पूछताछ होने पर जूनियर टेनिस प्लेयर की हत्या होने के मामले में खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। स्कूल दिनों से ही टेनिस खेलने में रुचि रखने वाली राधिका यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न टूर्नामेंट जीतने के बाद उन्होंने एक अकडेमी की शुरुआत की थी। बताया जा रहा है कि अकडेमी के द्वारा राधिका यादव को अच्छी कमाई हो रही थी लेकिन पिता को यह रास नहीं आ रहा था। पिता बार-बार राधिका यादव पर टेनिस अकैडमी को बंद करने का दबाव डाल रहे थे जबकि राधिका यादव इसके लिए तैयार नहीं थी।