Rahul Gandhi Allegations पर चुनाव आयोग ने शपथ पत्र मांगा, वोट चोरी के आरोपों को गुमराह करने वाला बताया, विपक्ष कर रहा प्रदर्शन।

धाँधली के आरोपों पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का बुलावा

RahuI Gandhi Allegation: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग पर महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोपी के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को इस पर चर्चा करने के लिए एक पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के द्वारा राहुल गांधी के लगाए आरोपों पर चर्चा करने के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है। राहुल गांधी को भेजा गया यह पत्र राहुल गांधी के  आवास और ई मेल दोनों जगह भेजा गया है।

नियमों की होती है चुनाव में पालना -आयोग

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के द्वारा लगाए गया आरोपों के बाद राहुल गांधी को पत्र लिखते हुए कहा है कि भारत सरकार के द्वारा बनाए गए विभिन्न नियम और निर्देशों के साथ-साथ चुनाव आयोग के द्वारा बनाए कानून के तहत ही चुनाव आयोजित कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा पारित  इलेक्टरल कानून और दूसरे नियमों का पालन करते हुए ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रक्रिया अपनाई गई थी।

सीजफायर के बाद ईरान से नागरिकों के रेस्क्यू को स्थगित करेगा भारत

परमाणु परीक्षण नहीं होगा बंद- ईरान, इजराइल ने किया अपनी जीत का दावा

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को दी 5 विकेट से मात

वैश्विक तनाव के बीच आज से शुरू होगा नाटो का समिट

इसी के साथ चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव में लगाए गए विभिन्न अधिकारी तथा दूसरी जानकारी भी दी गई है। लंबे समय से चुनाव आयोग के द्वारा राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए आरोपी को लेकर सफाई दी जाती रही है लेकिन अब राहुल गांधी को लिखे गए पत्र के बाद चुनाव आयोग राहुल गांधी से इस मुद्दे पर चर्चा कर सकता है।

राहुल गांधी ने लगाए थे फिक्सिंग के आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा महाराष्ट्र में हुए चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर धांधली  के आरोप लगाए थे। राहुल गांधी का कहना है कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का सहारा लेते हुए भारतीय जनता पार्टी को जिताया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी जहां भी हारती हुई नजर आती है तो फिक्सिंग के सहारे उनको जीता दिया जाता है। महाराष्ट्र चुनाव में की गई फिक्सिंग सभी की नजर में है और भारतीय जनता पार्टी बिहार में भी इसे अपनाने वाली है।

चुनाव आयोग की चुप्पी पर उठाए थे राहुल ने सवाल

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में मतदाताओं की संख्या में होने वाले वृद्धि को लेकर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि महाराष्ट्र की विभिन्न विधानसभा सीटों में बहुत अधिक मात्रा में मतदाताओं की संख्या बढ़ना शक के दायरे में है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की विधानसभा सीट को लेकर भी सवाल उठाए थे। उनका कहना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट में मात्र 5 महीने में 8% वाटर बढ़ गए थे ।

उनका कहना था कि कुछ बूथों  पर तो महाराष्ट्र मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट में 20 से 25% तक मतदाताओं की संख्या बढ़ गई थी। वहां के blo  के द्वारा अज्ञात लोगों के वोट डाले जाने की खबर सामने आई थी।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर उन्होंने चुनाव आयोग के द्वारा किसी भी प्रकार का जवाब नहीं आने पर चुनाव आयोग पर संदेह जताते हुए उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी का कहना था यह वोटो की चोरी है और आयोग का चुप रहना इसमें मिली भगत का इशारा कर रहा है। उन्होंने कहा था कि इसे छिपाना ही आयोग का कबूलनामा है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए इस चुनाव से संबंधित सीसीटीवी फुटेज तथा दूसरी वोटर लिस्ट जारी करने की भी मांग आयोग से की थी।

चुनाव आयोग कर चुका फुटेज सार्वजनिक करने से इनकार

राहुल गांधी के द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हुई धांधली का आरोप लगाने के बाद इससे जुड़े हुए सीसीटीवी फुटेज तथा दूसरे आंकड़ों को सार्वजनिक करने की मांग की गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी की इस मांग को स्वीकार नहीं किया था। उन्होंने कहा था कि किसी भी पोलिंग बूथ के सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक करना उचित नहीं है। मतदाताओं की पहचान उजागर करना अपराध है। यदि सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किए जाते हैं तो कई तरह के अपराध सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसा करना सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के साथ-साथ कानूनी प्रावधानों की भी अवहेलना होगी। मतदाता सामाजिक तत्वों के दबाव धमकी तथा हमले का शिकार हो सकते हैं।

RahuI Gandhi Allegation Election Commission sends letter to Rahul Gandhi for discussion on alleged irregularities in Maharashtra elections.
RahuI Gandhi Allegation Election Commission sends letter to Rahul Gandhi for discussion on alleged irregularities in Maharashtra elections.
मतदाताओं को किया जा सकेगा परेशान- आयोग

चुनाव आयोग के द्वारा सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने के मुद्दे को लेकर बयान जारी करते हुए कहा था कि यदि किसी भी बूथ का रिकॉर्ड सार्वजनिक किया जाता है तो इससे वहां मिले वोटो की जानकारी आसानी से लगाई जा सकती है कि पार्टी को कितने वोट मिले। इसके आधार पर मतदाताओं को वोट नहीं देने के आधार पर धमकाया जा सकता है। इसलिए मतदाता तथा मतदान से संबंधित फुटेज को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

भारतीय जनता पार्टी ने बताई हर की हताशा

राहुल गांधी के द्वारा महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर पलटवार  किया है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारण कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही है। यह उनकी हताशा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र में हार का दुख लगातार गहरा होता जा रहा है। आखिर आप कांग्रेस पार्टी कब तक अंधेरे में तीर चलती रहेगी?

महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ने के कांग्रेस के आरोपों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ ऐसे विधानसभा सीटों के नाम जारी किया जहां पर मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के बावजूद कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों ने जीत प्राप्त की थी। देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि यदि आप कांग्रेस और अपने सहयोगी दलों के नेताओं से बातचीत करते तो और अच्छा रहता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *