Rajinikanth Coolie : आने वाले समय में रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ रिलीज होने वाली है। इसे लेकर विभिन्न तरह की अफवाह चल रही थी। मीडिया में चर्चा चल रही थी कि आमिर खान के द्वारा इस फिल्म को हिंदी में रिलीज कराने की कोशिश की जा रही है। आमिर खान के द्वारा इस फिल्म में कैमियो निभाया गया है जिसके बाद इन संभावनाओं को बल मिला था। लेकिन आमिर खान की टीम के द्वारा इन अपवाहों पर रोक लगा दी गई है। उनका कहना है कि आमिर खान के द्वारा प्रोडक्शंस में डिस्ट्रीब्यूशन में किसी भी तरह की भूमिका नहीं निभाई जा रही है। कुली फिल्म को लोकेश कनक राज के द्वारा डायरेक्ट किया गया है जिसमें रजनीकांत के द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गई है।
टीम का कोई भी सदस्य नहीं डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल
मीडिया में विभिन्न तरह की चर्चा सामने आने के बाद आमिर खान की टीम के द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि आमिर खान की टीम का कोई भी सदस्य और आमिर खान इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल नहीं है। आमिर खान के द्वारा किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर या एक्जीबिटर्स को इसे लेकर कॉल नहीं किया गया है। रजनीकांत और फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनक राज के साथ दोस्ती होने के कारण आमिर खान के द्वारा कैमियो किया गया है। आमिर खान प्रोडक्शन टीम का हर कोई सदस्य खासकर आमिर खान अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की यूट्यूब पर सफलता को लेकर रोमांचित है। यूट्यूब पर लगातार इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। दरअसल बॉलीवुड हंगामा के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि आमिर खान के द्वारा एक्टर प्रोड्यूसर ने कुली के हिंदी वर्जन रिलीज स्ट्रेटजी में खुद को शामिल कर लिया है।
अमेरिका ने भारत पर टैरिफ को बढ़ा कर किया 50%; भारत ने बताया कार्रवाई को अन्यायपूर्ण
हर मैच से सबक लेकर बचाई टीम इंडिया ने सीरीज
भारत पर आरोप लगाने वाला अमेरिका खुद कर रहा रूस से व्यापार
लगातार बढ़ रही यूक्रेन की सेना में महिलाओं की संख्या; सभी मोर्चो पर तैनात महिला सैनिक
14 अगस्त को रिलीज होगी कुली
साउथ स्टार रजनीकांत की फिल्म कुली जल्द ही रिलीज होने वाली है। उनकी यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो जाएगी। रजनीकांत के साथ-साथ इस फिल्म में श्रुति हासन और नागार्जुन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कुली के ट्रेलर लॉन्च समारोह में रजनीकांत के द्वारा नागार्जुन के हेयर लाइन की तारीफ की गई। उन्होंने कहा कि मैंने शूटिंग के दौरान नागार्जुन को देखा था। जैसा वह पहले दिखाई देते थे वैसे ही अब हैं। मेरे पूरे बाल उड़ गए हैं लेकिन नागार्जुन के बाल आज भी वैसे ही हैं। इसका राज जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि एक्सरसाइज के कारण ही यह सब संभव हो पाया है।
शुरुआती जीवन में रजनीकांत ने किया संघर्ष
अपने जीवन की संघर्ष यात्रा पर बातचीत करते हुए रजनीकांत के द्वारा कुली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर किस्से सुनाए गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि कुली का कार्य करते हुए वह जिंदगी में पहली बार रोए थे। रजनीकांत का पूरा और असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। साउथ स्टार रजनीकांत की जिंदगी की शुरुआत काफी साधारण रही थी। कॉलेज की पढ़ाई छूट जाने के बाद उनके द्वारा ऑफिस बॉय कुली और बढ़ई का कार्य किया गया। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर के पद पर भी कार्य किया। बस कंडक्टर के पद पर कार्य करते हुए उन्हें महीने के सिर्फ 750 रुपए प्राप्त होते थे। शुरुआती जीवन संघर्ष में जीने के बाद उनके द्वारा लगातार सिनेमा जगत में ऊंचाइयों को छूने का कार्य किया गया। कभी दो रुपए के लिए कार्य करने वाले रजनीकांत अब एक बड़ी नेटवर्थ के जरिए दुनिया में अलग पहचान बनाए हुए हैं।

ट्रेलर के लॉन्च के अवसर पर उन्होंने अपने जीवन की संघर्ष यात्रा को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि किस तरह उनके द्वारा कुली का कार्य किया गया था और सिर्फ दो रुपए में अपने दोस्त का सामान उठाया था। कुली के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च समारोह में उनके द्वारा अपनी संघर्ष यात्रा को दोहराया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बार कुली का कार्य करने के बाद वह काफी दुखी हो गए थे और जीवन में पहली बार रोए थे। कुली का कार्य करते हुए उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा था। कई लोगों की डांट सुननी पड़ी थी।उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा उनका सामान टेंपो में रखने के लिए उन्हें दो रुपए दिए गए। उस आदमी की आवाज जानी पहचानी लगी। जब बातचीत आगे बढ़ी तो पता चला कि यह उन्हीं का कॉलेज का दोस्त था। मैं कॉलेज में उस दोस्त को बहुत चिढ़ाता था। उसके द्वारा मुझे कहा गया कि तू यह क्या नौटंकी कर रहा है। उस दिन जिंदगी में मैं पहली बार रोया था।
भैरवी फिल्म में 1978 में रजनीकांत को प्रमुख हीरो का रोल मिला। इस फिल्म के द्वारा रजनीकांत को पहचान मिली। इसके बाद लगातार रजनीकांत के द्वारा साउथ फिल्मों में एक से बढ़कर एक भूमिका में कार्य किया गया। उनके द्वारा किए गए कार्य को दर्शकों के द्वारा बड़े स्तर पर पसंद किया जाता है। अपने कार्य की बदौलत अब वह साधारण जीवन से शुरुआत करने के बाद टॉप लेवल पर पहुंच चुके हैं। रजनीकांत के द्वारा न सिर्फ साउथ फिल्मों में कार्य किया गया है बल्कि वह बॉलीवुड के क्षेत्र में भी कार्य कर चुके हैं। बॉलीवुड मैं रजनीकांत के द्वारा अंधा कानून, चालबाज, हम, फूल और अंगारे जैसी फिल्मों में कार्य किया जा चुका है।