Rishabh Pant Fear : भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मुकाबला शुरू होने जा रहा है। इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को एक डर सता रहा है। दरअसल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन स्टोक्स ने कहा कि ऋषभ पंत एक खतरनाक बल्लेबाज हैं लेकिन मुझे उनकी बल्लेबाजी का स्टाइल काफी ज्यादा पसंद है। दूसरी तरफ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने या न खेलने का निर्णय मैच से ठीक पहले किया जाएगा। भारतीय कप्तान गिल ने उन्हें लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।
ऋषभ पंत खतरनाक बल्लेबाज -बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि ऋषभ पंत भले ही उनकी सामने वाली टीम में हो लेकिन उन्होंने उनकी बल्लेबाजी पसंद है। ऋषभ पंत काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं। उन्हें थोड़ी सी छूट मिल जाने पर उनके द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाता है। ऋषभ पंत के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया गया था। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि शोएब बशीर के साथ हमने लंबे समय तक बोलिंग रणनीति के तहत बातचीत की। मोईन अली से विभिन्न युवा जुड़कर स्पिन के गुण सीख रहे हैं। स्टोक्स का मानना है कि मोईन अली जितने ज्यादा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे युवा खिलाड़ी उतना ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
विवाद के बाद न्यायालय ने थाईलैंड के पीएम को पद से हटाया, डिप्टी पीएम संभालेंगे कार्यभार
लंबे समय तक भारत को किया गया न्यूक्लियर ब्लैकमेल -एस जयशंकर
चेहरा ढकने वाले कपड़ों पर कजाकिस्तान ने सार्वजनिक जगह पर लगाई रोक
आज घाना से शुरू होगी प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा
पंत ने जमाया था दोनों पारियों में शतक
दूसरे टेस्ट मुकाबले के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के द्वारा ऋषभ पंत को लेकर चिंता जाहिर करना लाजमी है क्योंकि ऋषभ पंत के द्वारा दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही पारियों में शतक लगाया गया था। ऋषभ पंत के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया को जीत नहीं मिली थी। चार दिन तक मुकाबले में बने रहने के बाद पांचवें दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच भारत से छीन लिया। ऋषभ पंत टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
दूसरे टेस्ट में बुमराह का खेलना मुश्किल
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 5 विकेट प्राप्त करने वाले जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है। भारतीय कप्तान गिल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि यदि वह टीम इंडिया के लिए नहीं खेले तो इसकी कमी हमें जरूर खलेगी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि सीरीज के शुरू होने से पहले ही यह तय कर लिया गया था कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में तीन मुकाबले ही खेलेंगे। हम उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी का कॉम्बिनेशन बनाने पर ध्यान कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में गहराई को लेकर ध्यान दिया जा रहा है।

जीत का सूखा खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करते हुए सीरीज बराबरी की कोशिश करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम के द्वारा इस मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में एक भी जीत दर्ज नहीं की गई है। ऐसे में टीम इंडिया के पास जीत का सूखा खत्म करने का शानदार मौका रहेगा।
सीरीज में पीछे टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच से पहले हुए पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराया था। पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। शुरुआत के चार दिन मैच बराबरी पर रहने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों के द्वारा अंतिम दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को टीम इंडिया से छीन लिया था। ऐसे में टीम की कोशिश रहेगी की 2 जुलाई से शुरू हो रहा दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की जाये क्योंकि सीरीज में पहला मैच गँवा देने के कारण टीम इंडिया इंग्लैंड से पीछे चल रही है। ऐसे में युवा ब्रिगेड शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीत कर अपनी बढ़त को और मजबूत बनाना चाहेगी।
बुमराह और पेंट से रहेगी उम्मीद
इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। दोनों दिग्गजों से टीम इंडिया को उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि इन दोनों के द्वारा पिछले एक साल में टीम इंडिया की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 10 मैच खेलते हुए 51 विकेट प्राप्त किए हैं जबकि बल्लेबाजी में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की तरफ से 11 टेस्ट मुकाबले पिछले 1 साल में खेले हैं जिनमें उनके द्वारा 929 रन बनाए गए हैं। ऋषभ पंत ने इस दौरान तीन शतक तथा चार अर्ध शतक बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भी ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था।