Rishabh Pant Injury : भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं जबकि चौथा मुकाबला 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। भारतीय टीम इस सीरीज में पीछे चुकी है। इसी बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के कारण टीम इंडिया की चिंता और बढ़ गई है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मुकाबले में उपलब्ध होंगे या नहीं लेकिन तीसरे टेस्ट मुकाबले में वह विकेट कीपिंग के लिए नहीं आए थे। ऋषभ पंत के द्वारा तीसरे टेस्ट मुकाबले में सिर्फ बल्लेबाजी की गई थी। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को लेकर कहा है कि यदि भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेट कीपिंग के लिए फिट नहीं है तो उन्हें चौथा टेस्ट मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा।
ट्रंप पॉलिसी की वजह से लगातार कम हो रही है अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या
एप्सटीन के साथ नाम जोड़ने पर नाराज हुए ट्रंप; अखबार पर किया मानहानि का केस
तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मनाया 46 वा जन्मदिन
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल
तीसरी टेस्ट के पहले दिन लगी थी चोट
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के द्वारा तीसरे टेस्ट के पहले दिन विकेट कीपिंग करते हुए उनकी उंगली चोटिल हो गई थी। ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग जाने के बाद ऋषभ पंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे जबकि उनकी जगह विकेट कीपिंग का जिम्मा ध्रुव जुरेल ने संभाला था। ऐसे में एक बार फिर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि सिर्फ बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन रवि शास्त्री इसके खिलाफ है।
उनका मानना है कि ऋषभ पंत को विकेट कीपिंग के लिए फिट हो जाने के बाद ही टीम में शामिल किया जाना चाहिए। शास्त्री का मानना है कि यदि चोट के बावजूद ऋषभ पंत को खिलाया गया तो उनकी चोट और भी गंभीर हो सकती है। फील्डिंग करते समय यह चोट और ज्यादा बढ़ सकती है। दूसरी तरफ कीपिंग करते समय ग्लव्स होने के कारण हाथ और उंगली की सुरक्षा रहती है। ऐसे में उन्हें विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी दोनों करनी चाहिए। रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि यदि फैक्चर है तो उन्हें आराम देना चाहिए और ओवल टेस्ट की तैयारी करनी चाहिए। अगर फैक्चर नहीं है तो उनके पास ठीक होने के लिए लगभग 9 दिन है।
सीरीज में खूब गरजा ऋषभ पंत का बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए तीन टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत अब तक 425 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जमाये है जबकि दो शतक भी लगे। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ऋषभ पंत के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में भी ऋषभ पंत के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई थी।

जुरेल को मिल सकता है मौका
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के तीसरे टेस्ट के पहले दिन चोट लग जाने के कारण उनके खेलने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन यदि उनकी चोट गंभीर पाई जाती है तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। ध्रुव जुरेल तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इंग्लैंड दौरे पर हुए इंडिया ए के मुकाबले में ध्रुव जुरेल के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया था। इसे देखते हुए ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने अनौपचारिक टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से चार पारियों में 227 रन बनाए थे।
सीरीज में पीछे चल रही टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड से पीछे है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के तीन मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को दो मुकाबलों में जीत हासिल हुई है जबकि भारतीय टीम सिर्फ एक मुकाबले में ही इंग्लैंड को हरा पाई है। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के द्वारा भारत को पांच विकेट से हराया गया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया था लेकिन तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर होने के बावजूद इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को 22 रनों से अपने पक्ष में करने में सफल रही थी। तीसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया गया। सिर्फ रविंद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने रन नहीं बन सका और टीम लक्ष्य के करीब आकर हार गई।
ऐसी मे ऋषभ पंत की चोट भारतीय टीम के लिए सर दर्द बनी हुई है। यदि वह चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए फिट नहीं होते हैं तो टीम इंडिया के लिए चुनौती और बढ़ जाएगी। भारतीय टीम को इस सीरीज में बराबरी पर पहुंचने के लिए चौथे टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। यदि भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो सीरीज हाथ से निकलने का खतरा रहेगा। इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीत कर सीरीज अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश करेगी जबकि भारतीय टीम सीरीज बराबरी करते हुए अंतिम मुकाबले को निर्णायक बनाने की पूरी कोशिश करेगी। लंबे समय से भारतीय टीम इंग्लैंड की सर जमीन पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।