Rohit Sharma Revenge: स्टार भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने बताया कि वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद मुझे और पूरी टीम को बहुत दुख पहुंचा था। उन्होंने यह भी बताया कि वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए पूरा किया था। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा भारत को हरा देने के बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने खराब किया 19 नवंबर रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया था लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा टीम इंडिया को हरा दिया गया। 19 नवंबर को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का दुख मुझे और पूरी टीम को था। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा हमारा 19 नवंबर का दिन खराब कर दिया गया था। पूरी टीम के द्वारा ऑस्ट्रेलिया से मिली वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने का विचार कर लिया गया था।
अमेरिका ने दिया ईरान को ढाई लाख करोड रुपए के निवेश का प्रस्ताव
SCO में भारतीय रक्षा मंत्री ने की चीन के रक्षा मंत्री से मुलाकात
मौका मिलता तो खमनोई को कर देते खत्म- इजरायल
T20 वर्ल्ड कप में पूरा हुआ बदला
वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा टीम इंडिया को हरा देने के बाद दोनों टीमों का मुकाबला एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप में हुआ। T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला पूरा कर लिया। T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 24 रनों से जीता था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में 92 रनों की पारी खेली गई थी। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के द्वारा 205 रन बनाए गए थे जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 रन ही बना सकी थी।
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले था तनाव- रोहित
रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि 2024 के T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का जब पाकिस्तान से मुकाबला होने जा रहा था तो उससे पहले काफी तनाव पैदा हो गया था। हमें बताया गया की पूरी टीम को खतरा है। इसलिए सभी खिलाड़ियों को होटल से नहीं निकलने दिया गया। सभी खिलाड़ियों के लिए खाना भी होटल में ही पहुंचाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पैदा हुए तनाव के बीच पुरी होटल फुल भरी हुई थी। जहां पर मीडिया, फैंस तथा अन्य लोग मौजूद थे। भारत का पाकिस्तान से मुकाबला होने के 2 दिन पहले तक हमें होटल से नहीं निकलने दिया।

‘पाकिस्तान से मुकाबला त्यौहार जैसा’
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के साथ T20 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले को लेकर बताया कि टीम इंडिया को खतरा बताए जाने के बाद जब पाकिस्तान से खेलने के लिए टीम होटल से बाहर आई तो अलग ही नजारा देखने को मिला। ऐसा लग रहा था जैसे कोई त्यौहार का जश्न मनाया जा रहा हो। होटल से लेकर स्टेडियम तक बड़ी संख्या में दर्शक साथ दे रहे थे। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ मैच नहीं था बल्कि खास होने वाला था।
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया था। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के द्वारा काफी कम स्कोर बनाया गया। टीम इंडिया के द्वारा दिए गए लक्ष्य को पाकिस्तान के द्वारा प्राप्त नहीं किया गया था। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मुकाबले में 14 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए थे। बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
वनडे वर्ल्ड कप हार के बाद भारत ने जीते दो बड़े टूर्नामेंट
वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा भारत को फाइनल में हरा देने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी निराश नजर आए थे। लेकिन इसे पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया ने शानदार वापसी की। 2024 T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया जिसकी बदौलत टीम T20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा खेल दिखाया गया। जिसके दम पर टीम चैंपियंस ट्रॉफी भी जीतने में सफल रही। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हार के बाद इस तरह टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किये।