Rohit Virat ODI संन्यास की अटकलों को BCCI ने खारिज किया, कहा कि फिलहाल फोकस एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर है, जल्दबाजी में फैसला नहीं होगा।

कोहली और रोहित शर्मा के करियर को लेकर जल्दबाजी में नहीं बीसीसीआई; एशिया कप को माना अगला लक्ष्य

Rohit Virat ODI : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही थी। टेस्ट और T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा था कि बीसीसीआई के द्वारा इन दोनों खिलाड़ियों को फेयरवेल दिया जा सकता है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर बीसीसीआई की तरफ से स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी तरह की जल्दबाजी में यह फैसला नहीं लेने वाले हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि फिलहाल हमारा अगला लक्ष्य एशिया कप है। आगामी समय में होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर सभी का ध्यान केंद्रित है। भारतीय टीम की पहली अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज प्रस्तावित थी लेकिन अब इसे रद्द किया जा चुका है। ऐसे में अब टीम इंडिया का आगामी समय में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 से 25 अक्टूबर तक तीन वनडे मुकाबले की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच T20 मुकाबले भी दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे।

हम डूबे तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे : मुनीर

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की प्रस्तावित पाकिस्तान यात्रा को अमेरिका ने रोका

पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा खुद का फैसला; भारतीय विमानों के लिए बंद कर चुका अपना एयरस्पेस

भारतीय आर्मी प्रमुख ने जताई अगले युद्ध की संभावना; मिलकर लड़ाई लड़ने की कही बात

सिडनी में विदाई की चली थी चर्चा

विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे फॉर्मेट से संन्यास को लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में अटकल लगाई गई थी। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा विराट कोहली और रोहित शर्मा को 25 अक्टूबर को फेयरवेल मैच खिलाया जा सकता है। 25 अक्टूबर को सिडनी में यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला था लेकिन भारतीय क्रिकेटर कंट्रोल बोर्ड ने अब इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है। बीसीसीआई की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा तो उनके द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अवगत कराया जाएगा। इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले भी उन्होंने बोर्ड को सूचित किया था। फिलहाल भारतीय टीम का फोकस आगामी समय में होने वाले एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप को लेकर है। हमारा ध्यान T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ टीम उतारने पर है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारी में कोहली

एक तरफ विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास को लेकर चर्चा चल रही है। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली के द्वारा लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारी की जा रही है। हाल ही में विराट कोहली के द्वारा एक फोटो साझा की गई थी। जिसमें वह कोच के साथ नेट सेशन में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे थे। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के कोच के साथ वह प्रैक्टिस कर रहे थे। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी इंग्लैंड दौरे से नहीं लौटे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के मुकाबले को देखने के लिए रोहित शर्मा इंग्लैंड पहुंचे थे।

इंग्लैंड से भारत पहुंचने के बाद रोहित शर्मा के द्वारा अपनी तैयारी शुरू की जाएगी। लंबे समय से विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक साथ खेलते हुए नहीं देखा गया है। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ खेले थे। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जमाया था जबकि रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही दिग्गजों ने इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। इसी कारण इन दोनों दिग्गजों के सन्यांस लेने की चर्चा सामने आई है।

Rohit Virat ODI संन्यास की अटकलों को BCCI ने खारिज किया, कहा कि फिलहाल फोकस एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर है, जल्दबाजी में फैसला नहीं होगा।
Rohit Virat ODI संन्यास की अटकलों को BCCI ने खारिज किया, कहा कि फिलहाल फोकस एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर है, जल्दबाजी में फैसला नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया से होगी अगली सीरीज

भारतीय टीम की पहली अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज प्रस्तावित थी लेकिन अब इसे रद्द किया जा चुका है। ऐसे में अब टीम इंडिया का आगामी समय में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 से 25 अक्टूबर तक तीन वनडे मुकाबले की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच T20 मुकाबले भी दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर होगा। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी में 25 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है। इसी सीरीज के अंतिम मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को बीसीसीआई के द्वारा फेयरवेल दिए जाने की चर्चा सामने आई थी।

 

शानदार रहा दोनों दिग्गजों का वनडे करियर

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही लंबे समय से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विराट कोहली के द्वारा अब तक वनडे करियर में कुल 302 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान उनके द्वारा 14181 रन बनाए गए हैं। 57 से भी अधिक की औसत से उनके द्वारा इस दौरान प्रदर्शन किया गया। विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में कुल 51 शतक अपने नाम किए हैं जबकि 74 अर्धशतक भी वह लगा चुके हैं। वनडे करियर में विराट कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी 183 रन की है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने कुल 273 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें 11168 रन वह बना चुके हैं। रोहित शर्मा कुल 58 अर्धशतक और 32 शतक वनडे फॉर्मेट में जमा चुके हैं। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर वनडे फॉर्मेट में 264 रन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *