Russia Ukraine War : लंबे समय से चल रहे रूस और यूक्रेन के युद्ध को खत्म करने को लेकर अमेरिका के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है लेकिन रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है। एक बार फिर रूस के द्वारा यूक्रेन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यूक्रेन के द्वारा 18 मिसाइल और 400 से भी अधिक ड्रोन यूक्रेन पर छोड़े गए हैं जिससे बड़ी मात्रा में यूक्रेन को नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा है कि रूस के द्वारा किए गए हमले में दो यूक्रेन के नागरिकों की मौत हुई है। जबकि अन्य नुकसान भी हुआ ।
यूक्रेन की राजधानी को बनाया निशाना
रूस के द्वारा किया गया यह हमला यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर ऐसे समय में किया गया जब अधिकतर लोग सो रहे थे। यूक्रेन पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न आवासीय बिल्डिंग, गैर आवासी बिल्डिंग, ऑफिस, गोदाम और गाड़ियां इस हमले में जलकर नष्ट हो गई। अचानक रूस के द्वारा हुए इस हमले से यूक्रेन की राजधानी को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। यूक्रेन के गृहमंत्री के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी के साथ-साथ एक महिला की इस हमले में मौत हुई है।
ट्रंप की सुरक्षा में चूक को लेकर सीक्रेट सर्विस के छह एजेंट सस्पेंड
भारत ने इंग्लैंड को घर में हरायी T20 सीरीज, चौथे T20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया
शेख हसीना ने दिया था प्रदर्शनकारियो को देखते ही गोली मारने का आदेश
रूस-यूक्रेन युद्ध पर रूस और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की होगी मुलाकात
सेना ने जारी किया था हमले का अलर्ट
रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमला करने से पहले यूक्रेन की वायु सेना के द्वारा ड्रोन हमलो का अलर्ट जारी कर दिया गया था। विभिन्न इलाको में सायरन बजने तक लोगों को सुरक्षित जगह पर रहने की चेतावनी दी गई थी। यूक्रेन के द्वारा किए जाने वाले संभावित हमले को देखते हुए घरों की खिड़कियां बंद रखने की अपील की गई थी। रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए गए इस हमले के बाद अभी तक रूस की तरफ से किसी भी तरह की टिप्पणी सामने नहीं आई है।
रूस यूक्रेन युद्ध पर रूस और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की होगी मुलाकात
लंबे समय से चल रहे रूस और यूक्रेन के युद्ध को खत्म करने को लेकर अमेरिका के द्वारा भरपूर कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस युद्ध को लेकर बातचीत करने के लिए ही अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की होने वाली है मुलाकात मलेशिया में होगी। मलेशिया के कुआलालंपुर में हो रहे आसियान ओरिजिनल फोरम में भाग लेने के लिए दोनों देशों के विदेश मंत्री पहुंचेंगे। जहा पर अलग से मुलाकात करते हुए रूस और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार यूक्रेन और रूस से संपर्क बनाते हुए दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अभी तक वह इसमें सफल नहीं हो पाए हैं।

पुतिन पर सख्त हुए ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय रूस के राष्ट्रपति पुतिन से नाराज बताए जा रहे हैं। लगातार अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा यूक्रेन और रूस के युद्ध को खत्म करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन ट्रंप का आरोप है कि पुतिन के द्वारा बार-बार उनसे झूठ बोला गया। ट्रंप का कहना है कि पुतिन के द्वारा उनसे मीठी-मीठी बात जरूर की जाती है लेकिन उनका कोई मतलब नहीं निकलता है। पुतिन के द्वारा हर बार हमसे झूठ बोला जा रहा है। पुतिन की वजह से रूस और यूक्रेन के मध्य शांति वार्ता आगे नहीं बढ़ पा रही है जबकि हम युद्ध को जल्दी खत्म करना चाहते हैं। इसी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते यूक्रेन के साथ युद्ध को समाप्त नहीं किया गया तो तेल उद्योग से संबंधित पाबंदी रूस पर लगा दी जाएगी। लगातार दुनिया के विभिन्न देशों को टैरिफ की धमकी देने वाले अमेरिका ने कहा कि रूस से तेल खरीद रहे भारत और चीन जैसे देशों पर 500% टैरिफ लगाया जाएगा।
एक बार फिर यूक्रेन को हथियार सप्लाई करेगा अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका आने वाले समय में यूक्रेन को एक बार फिर हथियार सप्लाई करेगा। ट्रंप ने कहा कि लंबे समय से चल रही रूस और यूक्रेन की जंग में यूक्रेन को खुद रूस से बचना होगा। आपको बता दे कि अमेरिका के द्वारा लंबे समय से यूक्रेन को सप्लाई किये जा रहे हथियारों को पिछले हफ्ते रोक दिया गया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति के द्वारा अमेरिका से हथियार तथा डिफेंस सिस्टम को लेकर लगातार मांग की जा रही थी। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा अब एक बार फिर हथियार सप्लाई शुरू करने की बात को स्पष्ट कर दिया गया है।
सेल्फ डिफेंस वाले हथियार ज्यादा भेजेगा अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति ने यूक्रेन को एक बार फिर हथियार सप्लाई करने की बात कही है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के द्वारा यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियारों में सेल्फ डिफेंस वाले हथियार ज्यादा होंगे ताकि रूस के द्वारा किए जाने वाले हमले में यूक्रेन अपना बचाव कर सके। ट्रंप का कहना है कि हम यूक्रेन को कुछ नए हथियार भेजने पर विचार कर रहे हैं। हमें ऐसा करना ही पड़ेगा क्योंकि यूक्रेन को खुद की रक्षा करने का अधिकार है। यूक्रेन पर लगातार भारी हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में अपने आप का बचाव करना यूक्रेन के लिए जरूरी है।