Saif Ali Khan पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम ने जमानत याचिका दायर की है, जिसमें FIR को काल्पनिक बताया गया है। 23 जुलाई को सुनवाई होगी।

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने मांगी जमानत; FIR  को बताया काल्पनिक

Saif Ali Khan : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जनवरी महीने में हमला किया गया था। यह हमला उन्हीं के घर में किया गया था। इस मामले में पुलिस के द्वारा शरीफुल इस्लाम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के द्वारा लगभग 5 महीने बाद जमानत की मांग की जा रही है। उसका कहना है कि उसके ऊपर दर्ज कराई गई FIR की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है। शरीफुल इस्लाम मूलतः बांग्लादेश का रहने वाला है जो फिलहाल मुंबई की एक जेल में बंद है। सैफ अली खान पर हमला करने के कुछ दिनों बाद ही मुंबई पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद से लगातार वह जेल में बंद है। लंबे समय बाद आरोपी के द्वारा अब कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई है।

23 जुलाई को होगी याचिका पर सुनवाई

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी के द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई 23 जुलाई को होगी। आरोपी के वकील के द्वारा दायर की गई याचिका में लिखा गया है कि इस व्यक्ति का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। घटना की जांच भी लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में आरोपी के द्वारा सबूत के साथ छेड़छाड़ करना या गवाह को प्रभावित करने जैसा कार्य नहीं किया जाएगा। ऐसे कार्यों को लेकर अब किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अब सिर्फ चार्ज शीट दाखिल करना ही बाकी रह गया है। जरूरी सबूत, कॉल रिकॉर्ड, CCTV  फुटेज सभी अभियोजन पक्ष के पास पहले से ही मौजूद है। सैफ अली खान पर 15 जनवरी को हमला हो जाने के बाद शरीफुल इस्लाम को 18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

इंग्लैंड की महिला टीम ने की सीरीज में बराबरी; दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराया

नसीरुद्दीन शाह को पहली फिल्म के मिले थे सिर्फ 7.5 रुपए;  75 वर्ष के हुए नसीरुद्दीन शाह

पाकिस्तान फिर आया आतंकी संगठन के समर्थन में; पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने किया बचाव

ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहा चीन; प्रधानमंत्री ने की शुरुआत

FIR की कहानी को बताया काल्पनिक

आरोपी के द्वारा दायर की गई याचिका में उन पर दर्ज की गई FIR  को लेकर भी शिकायत की गई है। बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि FIR में शिकायतकर्ता के द्वारा लिखी गई कहानी सही नहीं है। ऐसे में शरीफुल इस्लाम को अब जमानत दे देनी चाहिए। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 47 का हवाला देते हुए आरोप लगाया गया है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को उसके गिरफ्तारी के कारण और जमानत के अधिकारियों के बारे में सूचित नहीं किया गया।

Saif Ali Khan पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम ने जमानत याचिका दायर की है, जिसमें FIR को काल्पनिक बताया गया है। 23 जुलाई को सुनवाई होगी।
Saif Ali Khan पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम ने जमानत याचिका दायर की है, जिसमें FIR को काल्पनिक बताया गया है। 23 जुलाई को सुनवाई होगी।
घर पर हुआ था सैफ अली खान पर हमला

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला उन्हीं के घर पर हुआ था। 15 जनवरी की रात को सैफ अली खान के घर पर अज्ञात व्यक्ति घुस गया था। हाउस मेड के द्वारा पुलिस को दिए बयान के मुताबिक बाथरूम के पास अचानक परछाई देखने के बाद उन्हें लगा कि शायद करीना कपूर अपने छोटे बच्चों को देखने के लिए आई है लेकिन जब उन्हें शक हुआ तो वह वह गयी। इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महिला के ऊपर हमला कर दिया गया और धारदार हथियार दिखाते हुए उन्हें चुप रहने की हिदायत दी गई। हमलावर के द्वारा लगातार उन महिलाओं को धमका कर पैसे की डिमांड की गई। इसी दौरान सैफ अली खान भी वहां पहुंच गए। सैफ अली खान और हमलावर के बीच हाथापाई हो जाने के बाद सैफ अली खान को चोट पहुंची थी। हमलावर ने चाकू से सैफ अली खान पर हमला किया था।

पीठ में अटक गया था चाकू का टुकड़ा

मुंबई स्थित अपने घर पर सैफ अली खान पर हमला हो जाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। चाकू से हमला होने के बाद चाकू का एक छोटा टुकड़ा सैफ अली खान की पीठ में रह गया था। जिसे सर्जरी के द्वारा डॉक्टरों ने बाद में निकाला था। सैफ अली खान इस घटना के कई दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। इस घटना को लेकर सैफ अली खान की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा कि अभी तक वह इस घटना से डरी हुई है। कोई कैसे दूसरे के घर में घुस सकता है। इसे लेकर उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों के द्वारा इतनी कम उम्र में ऐसी भयानक घटना का सामना किया गया। यह उन्हें डराती होगी लेकिन साथ ही साथ यह उन्हें साथ देने का कार्य भी करेगी क्योंकि जिंदगी के एक कठिन अध्याय का सामना उनके द्वारा बहुत जल्दी कर लिया गया।

करीना कपूर का कहना है कि इस घटना के हो जाने के बाद लंबे समय तक वह चैन से सो नहीं पाई थी और बार-बार इस हमले की याद आने के कारण वह तनाव में आ जाती थी। लेकिन धीरे-धीरे अब सब कुछ सामान्य होने जा रहा है। सैफ अली खान पर हमला हो जाने के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर की सुरक्षा देख रही रोनित राय की टीम के द्वारा यह भी दावा किया गया था कि सैफ अली खान पर हमला हो जाने के बाद करीना कपूर पर भी हमला किया गया था। हालांकि रोनित रॉय ने इस हमले को छोटा करार दिया था। उन्होंने कहा था कि जब सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो करीना कपूर की कार को चारों तरफ से घेर लिया गया था। जिससे कार हिल गई थी। इस घटना से करीना कपूर काफ़ी सहमी हुई नजर आई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *